Site icon चेतना मंच

Underground City  : दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का ये अंडरग्राउंड टाउन देखकर चौंक जाएंगे

Underground City: This underground town of South Australia will be shocked to see

Underground City: This underground town of South Australia will be shocked to see

 

तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का ये अंडरग्राउंड टाउनकूबर पेडी

Underground City  : विकास के क्रम में दुनिया भर की मानव सभ्यता ने जमीन पर घर बनाना शुरू किया और वर्टिकल डेवलपमेंट के दौर में आ पहुंची जहां आशियाने गगनचुंबी इमारतों की शक्ल लेने लगे। इंसानों ने अपने आशियाने बसाने के लिए बेहतर से बेहतर तरीकों को खोज निकाला है। इस सबके बीच अगर आपको एक ऐसी जगह ले जाया जाए जहां ऊपर खुला मैदान हो जमीन के अंदर पूरा का पूरा शहर बसा हो तो शायद आप चौंक जाएंगे। इसी कड़ी में दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा सा गांव है- कूबर पेडी । यहां के अधिकांश लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। आपको बता दें कि यहां  दुर्लभ रत्न ओपल (opal gemstone)  की कई खदानें हैं। अधिकांश अंडरग्राउंड सिस्टम खुदाई के मकसद से ही बनाए गए थे इसीलिए खदान के मजदूरों ने इनमें कुछ कमरे बनाकर यहीं रहना शुरू कर दिया।

Coober Pedy : आधुनिक सुखसुविधाओं से लैस है कूबर पेडी

Underground City  :

इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ जमीन के नीचे ये घर पूरी तरह से फर्निश और सारी सुख सुविधाओं से लैस हैं। जमीन, समुद्रतटीय और पहाड़ों पर बसे गांव-कस्‍बों के उलट यहां जमीन के अंदर प्रार्थना के लिए चर्च भी हैं। वहीं, यहां के लोगों की सुविधाओं के लिए इस अंडरग्राउंड टाउन में मॉल, दुकानें और स्‍कूल भी हैं। यहां कमरों से लेकर इंसानी जरूरत की ज्‍यादातर चीजें बनाने का काम  खदान के मजदूरों ने ही किया था।

South Australia : हॉलीवुड फिल्मों के लिए शूटिंग साइट है कूबर पेडी*

ऐसे यहां करीब 1500 घर हैं। इन्हें डग आउट्स कहा जाता है। यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है। पिच ब्लैक फिल्म की शूटिंग के बाद प्रोडक्शन ने फिल्म के स्पेसशिप को यहीं छोड़ा था।

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है कूबर पेडी*

कूबर पेडी दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है। कूबर पेडी को देखने आने वाले पर्यटकों के लिए एक अंडरग्राउंड होटल भी है जिसमें एक रात ठहरने के लिए पर्यटकों को लगभग 12 हजार रुपये से ज्‍यादा का भुगतान करना पड़ता है। इस टाउन में शानदार क्लब के साथ-साथ पर्यटक पूल गेम का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं।

International News : भारत के पड़ोसियों को दिये कर्ज के बदले बलपूर्वक लाभ ले सकता है चीन : अमेरिका

जैसा कि हमने आपको बताया कि कूबर पेडी के अंडरग्राउंड घरों में इंटरनेट और बिजली की पूरी सुविधा उपलब्‍ध है। यहां लोगों को पीने के पानी की कमी भी नहीं होती है। दरअसल, जमीन के अंदर होने के कारण यहाँ के लोगों को सूरज की रोशनी के लिए जमीन से ऊपर आना पड़ता है। इस एक कमी के अलावा इस टाउन में सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

International News : भारतीय सेना के साथ संबंध विकसित करने, बढ़ावा देने को लेकर आशान्वित हैं : पेंटागन

Exit mobile version