Sunday, 19 May 2024

International News : भारत के पड़ोसियों को दिये कर्ज के बदले बलपूर्वक लाभ ले सकता है चीन : अमेरिका

वाशिंगटन। भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका को दिये जा रहे कर्ज के बदले चीन बलपूर्वक लाभ ले सकता…

International News : भारत के पड़ोसियों को दिये कर्ज के बदले बलपूर्वक लाभ ले सकता है चीन : अमेरिका

वाशिंगटन। भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका को दिये जा रहे कर्ज के बदले चीन बलपूर्वक लाभ ले सकता है। इस बाबत अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गहरी चिंता जताई है।

International News

Congress News : कांग्रेस महाधिवेशन में आज होगा खरगे और सोनिया का संबोधन, तीन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भारत यात्रा से पहले पत्रकारों से कहा कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित हैं कि भारत के निकटवर्ती देशों को दिये जा रहे चीनी ऋण का दुरुपयोग किया जा सकता है। ब्लिंकन एक से तीन मार्च तक तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली जा रहे हैं। लू ने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र के देशों से बात कर रहा है कि वे अपने फैसले खुद लें और किसी बाहरी साझेदार के दबाव में न आएं। हम भारत से बात कर रहे हैं। इस क्षेत्र के देशों से बात कर रहे हैं कि कैसे हम उन देशों को खुद के निर्णय लेने में मदद कर सकते हैं। इन फैसलों में चीन का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।

International News

MP News: बेकाबू ट्रक ने 3 बसों में मारी टक्कर, 14 लोगों की मौत, 60 घायल

इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्हाक डार ने घोषणा की कि चीन विकास बैंक (सीडीबी) के बोर्ड ने देश को 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी है। एक सवाल के जवाब में लू ने कहा कि चीन के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच गंभीर बातचीत हुई है। हमने निगरानी गुब्बारा प्रकरण से पहले और बाद में चीन को लेकर गंभीर बातचीत की है। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि बातचीत जारी रहेगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post