Site icon चेतना मंच

इज़राइल पर अपडेट: बाइडेन के बाद सुनक पहुँच रहे हैं इज़राइल, हमजा यूसुफ ने रखा गाजा में सहायता का प्रस्ताव

इज़राइल पर अपडेट

इज़राइल पर अपडेट

इज़राइल पर अपडेट: इज़राइल-हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। इसी बीच घटनाक्रम में तेजी से बदलाव आया है। कई महत्वपूर्ण घटनाएँ हुई हैं। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इज़राइल दौरे पर बुधवार को पहुंचे थे। वो अपना दौरा समाप्त कर स्वदेश जा चुके हैं। उनके बाद अब इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक भी आज इज़राइल दौरे पर पहुँच रहे है।

उधर स्कॉटलैंड के पीएम हमजा यूसुफ ने इच्छा व्यक्त की है कि वो गाजा से आने वाले लोगों को पनाह देना और उनका इलाज कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सुनक से उनकी इस यात्रा के दौरान योजना बनाने का अनुरोध लिया है। जिससे इसे अमली जामा पहनाया जा सके।

इज़राइल पर अपडेट: ऋषि सुनक आज पहुँच रहे हैं इज़राइल

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज इजरायल जाएंगे। वहां वो इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। ब्रिटेन के पीएम ऑफिस ने बताया कि ऋषि सुनक 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए 19 अक्तूबर को तेल अवीव पहुंच रहे हैं।

वो इज़राइल के साथ खड़े होने की अपनी प्रतिवद्धता दोहराएंगे। इसके अलावा ऋषि सुनक की इस यात्रा का उद्देश्य गाजा में जल्द से जल्द मानवीय सहायता की अनुमति देने और वहां फंसे ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के लिए एक सुगम मार्ग बनाने के लिए उपाय करने का भी आग्रह करेंगे।

किंग चार्ल्स ने भी घटनाक्रम पर जताया दुख

वहीं लंदन में इंग्लैंड के किंग चार्ल्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। किंग चार्ल्स ने इजरायल और गाजा सीमा पर विवाद पर दुख जताया। उन्होंने धार्मिक सहिष्णुता और पारस्परिक सम्मान की एक भावपूर्ण दलील दी है। अपने वक्तव्य में उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया।

स्कॉटलैंड के पीएम ने दिया गाजा के लोगों की सहायता करने का प्रस्ताव

स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री हमजा यूसुफ ने कहा है कि “वो गाजा से आने वाले लोगों को पनाह देना और उनका इलाज कराना चाहते हैं।” इज़राइल की यात्रा पर जा रहे ब्रिटिश पीएम सुनक से उन्होंने अनुरोध लिया है इस प्रस्ताव के लिए ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार को इस यात्रा पर कोई योजना बनानी होगी।

हमजा यूसुफ ने कहा “हम चाहते हैं कि यूनाइटेड किंगडम में स्कॉटलैंड पहला ऐसा देश बने, जहां गाजा से पलायन करने वाले लोगों को शरण दी जा सके। इसके लिए ब्रिटिश सरकार को कोई ऐसी स्कीम लानी चाहिए। जिससे गाजा के घायल नागरिकों का इलाज स्कॉटलैंड के अस्पतालों में किया जा सके।”

इज़राइल पर अपडेट

स्कॉटलैंड के पीएम हमजा यूसुफ ने आगे कहा “हमने पहले भी लोगों के लिए अपने दिल और घरों के दरवाजे खोले हैं। सीरिया और यूक्रेन के लोग यहां आए। यही हम अब भी करना चाहते हैं। गाजा में करीब 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। उनके लिए दुनिया को रिफ्यूजी प्रोग्राम चलाना चाहिए।”

अगली खबर

ओलंपिक में क्रिकेट को मिली एंट्री, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा होगा

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Exit mobile version