Site icon चेतना मंच

USA News : चीनी घुसपैठ पर भारत को खुफिया जानकारी देने की पुष्टि से पीछे हटा अमेरिका

US News

America withdraws from confirmation of giving intelligence to India on Chinese infiltration

Washington। The White House ने उस खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका ने पिछले साल भारतीय सेना को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी, जिससे उसे चीनी घुसपैठ से सफलतापूर्वक निपटने में मदद मिली।

USA News

The White House में रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक John Francis Kirby ने खबर के बारे में पूछे जाने पर दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नहीं, मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। ‘यूएस न्यूज’ ने एक विशेष खबर में दावा किया था कि भारत, अमेरिकी सेना के अभूतपूर्व खुफिया सूचना साझा करने के कारण पिछले साल के अंत में हिमालय के ऊंचाई वाले सीमा क्षेत्र में चीन की सैन्य घुसपैठ का जवाब दे पाया।

Advertising
Ads by Digiday

Rashifal 21 March 2023–हनुमान जी की कृपा से महत्वपूर्ण साबित होगा आज इन राशि के जातकों का दिन

खबर के अनुसार कि अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र में अमेरिकी खुफिया समीक्षा (जिसे जारी नहीं किया गया) की रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने पहली बार अपने भारतीय समकक्षों को चीन की स्थिति और सुरक्षा बल की ताकत के बारे में वास्तविक समय का विवरण प्रदान किया। रिपोर्ट के अनुसार सूचना में कार्रवाई योग्य उपग्रह की तस्वीरें शामिल थीं। इसमें अधिक विस्तृत जानकारी दी गई थी। अमेरिकी सेना ने इससे पहले कभी इतनी तेजी से ऐसी जानकारी भारतीय सेना के साथ साझा नहीं की थी।

USA News

World Down Syndrome Day- आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस ?

खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वे इंतजार कर रहे थे। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि अमेरिका ने भारत को इसकी तैयारी के लिए सब कुछ दिया था। यह दर्शाता है कि दोनों सेनाएं अब कितनी सफलता से सहयोग कर रही हैं और खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version