World Tallest Building: अगर दुनिया की सबसे ऊंती इमारत की बात की जाए तो उसमें सबसे पहले नाम आपके दिमाग बुर्ज ख़लीफ़ा का ही आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा नहीं है। दरअसल अब दुबई की तरह दुनिया में एक ओर इमारत बन रही है। जिसकी ऊंचाई के बुर्ज ख़लीफ़ा से 500 फीट ज्यादा होने वाली है। आइए जानते है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के बारें में…
कहां बनाई जा रही है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत?
आपको बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण सऊदी अरब की जेद्दा सिटी में हो रहा है। ये इमारत लंदन के शार्ड से तीन गुनी ज्यादा ऊंची बताई जा रही है। प्रोजेक्ट की प्लानिंग के मुताबिक, जेद्दा टावर का निर्माण 1000 मीटर यानी लगभग एक किलोमीटर की ऊंचाई तक होना है। जिसमें 252 मंज़िलें बनाने की प्लान चल रहा है। अभी इसकी 63 मंज़िलों का निर्माण किया जा चुका है। जिसका काम दिसंबर 2013 में पिलिंग का पूरा होने के बाद 2015 और 2017 के बीच हुआ था। सालों बाद ये परियोजना कथित तौर पर पटरी पर लौट आई है।
World Tallest Building
क्यों रोक दिया गया था निर्माण कार्य?
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अरबपति इन्वेस्टर प्रिंस अलवलीद बिन ताला सऊदी अरब में एक किलोमीटर लंबा टावर बनाने की तैयारी की है, लेकिन विशाल इमारत के पूरा होने से पहले ही उसके दो इन्वेस्टर्स को कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो, चीफ़ इन्वेस्टर प्रिंस अलवलीद और बकर बिन लादेन के साथ ही अन्य इन्वेस्टर्स को रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और अधिकारियों से जबरन वसूली सहित अपराधों के लिए नवंबर 2017 में गिफ्तार किया गया था। जिसके बाद जेद्दाह टावर बनाने का काम रुक गया। World Tallest Building
उत्तर प्रदेश में फैल रहा है खतरनाक रोग एचआईवी एड्स, बजी चिंता वाली घंटी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।