Tuesday, 12 November 2024

IPL-2023 : आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, CSK Vs. DC और KKR Vs. LSG के बीच होगी भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।…

IPL-2023 : आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, CSK Vs. DC और KKR Vs. LSG के बीच होगी भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब इन दोनों के बीच मैच हुआ था तो एमएस धोनी की टीम ने बाज़ी मारी थी।

Shiv Nadar University Murdercase : कहां से आई छात्र के पास पिस्टल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर उठ रहे सवाल

IPL-2023

चेन्नई के लिए बेहद अहम है मैच

प्लेऑफ के लिहाज़ से चेन्नई के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। दरअसल, चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर वह आज जीत जाती है तो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर एमएस धोनी की टीम हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। चेन्नई और दिल्ली के बीच एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी है। हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलों में दिल्ली की टीम जिस तरह खेली है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो चेन्नई का खेल बिगाड़ सकती है। हालांकि, मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।

Viral Video: बीच सड़क पर चलती स्कूटी पर नहाने लगा कपल, वीडियो वायरल होते ही दर्ज हुई शिकायत

दूसरा मैच

आईपीएल का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाएगा। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच लखनऊ की टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है। फुटबॉल की स्थानीय दिग्गज टीम मोहन बागान के रंग की जर्सी पहनकर ईडन गार्डन पर उतरने के लिए तैयार लखनऊ सुपर जायंट्स यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करके लगातार दूसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी।

IPL-2023

एलएसजी जीती तो प्लेआफ में एंट्री

लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में जीत दर्ज करने पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक, कोलकाता में मैच के दिन शाम 6 बजे तक बारिश के आसार रहेंगे। उसके बाद हालांकि बारिश के आसार कम हैं। लेकिन, अगर दिनभर बारिश होती है तो इसका असर मुकाबले पर पड़ सकता है। ये मैच अगर रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post