Thursday, 17 April 2025

IPL 2025 : LSG के लिए खुशखबरी, दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी

IPL 2025 : लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन अब तक उम्मीदों पर…

IPL 2025 : LSG के लिए खुशखबरी, दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी

IPL 2025 : लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। टीम ने तीन में से दो मुकाबले गंवाए हैं, जिससे उनका प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि, आगामी मुकाबले से पहले LSG के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले अगले मैच में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।

चोट के चलते मैदान से दूर थे आकाश दीप

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर थे। वह 2024-25 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन दिसंबर 2024 में मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में नजर नहीं आए।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आकाश दीप अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए तैयार माना जा रहा है।

आईपीएल में आकाश दीप का सफर

तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने आरसीबी के लिए तीन सीजन में कुल 8 मैच खेले, जिसमें 7 विकेट हासिल किए। 2025 के मेगा ऑक्शन में LSG ने उन्हें 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके थे। उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 42 मैचों में 49 विकेट झटके हैं, जो उनकी गेंदबाजी क्षमता को दर्शाता है।

LSG की अब तक की प्रदर्शन स्थिति

लखनऊ सुपर जाएंट्स इस सीजन में अब तक संघर्ष करती नजर आई है। टीम ने तीन में से केवल एक मुकाबले में जीत दर्ज की है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था। अंक तालिका में LSG फिलहाल छठे स्थान पर है, और उनका नेट रनरेट -0.150 है।    IPL 2025 :

 

Tariff : नए टैरिफ का झटका! भारत को होगा 3.1 बिलियन डॉलर का नुकसान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post