Saturday, 26 April 2025

IPL 2025 : गेंदबाजों के दम पर कोलकाता की बड़ी जीत, रहाणे हुए गदगद

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स  ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराकर…

IPL 2025 : गेंदबाजों के दम पर कोलकाता की बड़ी जीत, रहाणे हुए गदगद

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स  ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर सराहना की, वहीं, एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया।

केकेआर की शानदार बल्लेबाजी

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को मज़बूती दी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 27 गेंदों में 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

गेंदबाजों ने किया कमाल

केकेआर के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 120 रन पर समेटकर शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने भी अहम योगदान दिया।

रहाणे ने की गेंदबाजों की तारीफ

मैच के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई और कहा, “हम इस मैच को बड़े अंतर से जीतना चाहते थे और टीम ने शानदार खेल दिखाया। हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं, जिनमें सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वैभव और हर्षित ने भी शानदार गेंदबाजी की।” उन्होंने यह भी बताया कि पहले गेंदबाजी करने की रणनीति थी, लेकिन टॉस हारने के बाद टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी।

सनराइजर्स की कमजोर फील्डिंग बनी हार का कारण

एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने हार के बाद अपनी टीम की फील्डिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हमने कई कैच छोड़े और खराब फील्डिंग की, जिससे हम मुकाबले में पिछड़ गए। हमें अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने की जरूरत है और अगले मैच से पहले जरूरी बदलाव करने होंगे।” उन्होंने यह भी माना कि उनकी टीम बेहतर विकल्पों के साथ जा सकती थी।

आगे के मुकाबले

केकेआर अब मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना करेगा, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगा।  IPL 2025 :

 

 

Cricket : इंग्लैंड दौरे से पहले खेलेगी अभ्यास मैच, जानिए पूरी जानकारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post