Wednesday, 23 April 2025

 IPL : IPL 2025 में RCB का सफर सबसे लंबा, तय करनी होगी इतनी दूरी

IPL :  IPL 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होने वाला है, लेकिन इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए यह…

 IPL :  IPL 2025 में RCB का सफर सबसे लंबा, तय करनी होगी इतनी दूरी

IPL :  IPL 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होने वाला है, लेकिन इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण भी साबित होगा। इसकी एक बड़ी वजह होगी—यात्रा की लंबी दूरी। इस सीजन में टीमों को अपने मुकाबलों के लिए देशभर में हजारों किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे लंबा सफर कौन तय करने वाला है? जवाब है—रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)।

RCB करेगी सबसे लंबा सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्रैवल प्लान इस बार इतना बड़ा है कि इस दूरी में टीम भारत से अमेरिका तक पहुंच सकती है। भारत से अमेरिका की औसत दूरी करीब 13,500 किलोमीटर मानी जाती है, जबकि RCB को IPL 2025 में कुल 17,084 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी। यानी यह दूरी अमेरिका से भी करीब 4,000 किलोमीटर अधिक होगी।

कौन-कौन सी टीमें कितना सफर तय करेंगी?

RCB के बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रहेगी, जिसे पूरे सीजन में 16,184 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी। वहीं, पंजाब किंग्स को 14,341 किलोमीटर, कोलकाता नाइट राइडर्स को 13,537 किलोमीटर, राजस्थान रॉयल्स को 12,730 किलोमीटर, और मुंबई इंडियंस को 12,702 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

किस टीम का ट्रैवल सबसे कम रहेगा?

IPL 2025 में सबसे कम यात्रा करने वाली टीम होगी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), जिसे सिर्फ 8,536 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इसके अलावा, गुजरात टाइटंस को 10,405 किलोमीटर, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 9,747 किलोमीटर, और दिल्ली कैपिटल्स को 9,270 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी।

लंबी यात्रा का खिलाड़ियों पर असर?

इतनी लंबी यात्राएं खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। सफर की वजह से थकान बढ़ सकती है, जिसका सीधा असर उनके प्रदर्शन पर पड़ सकता है। वहीं, कम यात्रा करने वाली टीमें अपेक्षाकृत तरोताजा रह सकती हैं और बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।  IPL 

 

IPL 2025: शुरुआती मुकाबलों में बुमराह की कमी खलेगी – महेला जयवर्धने

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post