Tuesday, 6 May 2025

KKR के खिलाफ यह हो सकती है PBKS की टीम ,प्लेऑफ पर होंगी निगाहें

IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज लीग चरण के 44 वें में मुकाबले में जब KKR और PBKS की…

KKR के खिलाफ यह हो सकती है PBKS की टीम ,प्लेऑफ पर होंगी निगाहें

IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज लीग चरण के 44 वें में मुकाबले में जब KKR और PBKS की टीमें मैदान में उतरेगी , तो दोनों टीमों की निगाहें प्लेऑफ में अपने अपने दावों को मजबूत करने पर टिकी होंगी। ऐसे में इस मुकाबले की अहमियत इन दोनों टीमों के लिए और भी बढ़ जाती है।

पंजाब ने इस सीजन किया है शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन खेले गए 8 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है , जबकि 3 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम की निगाहें KKR के खिलाफ मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने पर टिकी होंगी।

ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की टीम कॉम्बिनेशन

आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम PBKS अपनी उसी टीम के साथ उतरना चाहेगी। ओपनिंग जोड़ी में प्रियांस आर्य और प्रभसिमरन सिंह के साथ ही टीम जाना चाहेगी वही नंबर 3 पर टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। चौथे और पांचवे स्थान पर नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस पर टीम भरोषा कर सकती है , वहीं टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल और शशांक सिंह पर होगी।

पॉइंट्स टेबल में 5 वें स्थान पर है PBKS

आईपीएल 2025 के अब तक के हुए सभी मुकाबले के पॉइंट्स टेबल के आधार पर पंजाब किंग्स 5 वें स्थान पर मौजूद है। वही दूसरी तरफ कोलकाता की टीम अभी 7 वें स्थान पर मौजूद है।

यह हो सकती प्लेइंग 11

प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर ( कप्तान ) , नेहाल वढेरा, जोस इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल/मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बरार, मार्के जेसन, अर्शदीप सिंह और जेवियर बार्टलेट।

गेंदबाजी में चहल और अर्शदीप पर होगा दारोमदार

टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल पर होगी। इसके अतरिक्त टीम मार्के जेसन और जेवियर बार्टलेट पर भी भरोसा कर सकती है।

IPL 2025 :

 

पाकिस्तान की कायराना हरकत ,अभिनंदन की तस्वीर दिखा किया घिनोना इशारा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post