Saturday, 12 April 2025

Virat Kohli :  टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने से दो कदम दूर कोहली

Virat Kohli :   भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने…

Virat Kohli :  टी20 में 100 अर्धशतक पूरे करने से दो कदम दूर कोहली

Virat Kohli :   भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। कोहली ने अब तक टी20 प्रारूप में 98 अर्धशतक जड़े हैं और वह 100 अर्धशतकों का आंकड़ा छूने से केवल दो पारियों की दूरी पर हैं। यदि वह इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं, तो वह डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 में यह रिकॉर्ड बनाया है।

डेविड वॉर्नर के नाम है सर्वाधिक अर्धशतकों का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतकों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। उन्होंने इस प्रारूप में कुल 108 अर्धशतक बनाए हैं। कोहली के पास अब मौका है कि वह इस सूची में वॉर्नर के और करीब पहुंच सकें।

टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी अर्धशतक
डेविड वॉर्नर 108
विराट कोहली 98
बाबर आजम 90
क्रिस गेल 88
एलेक्स हेल्स 85

आईपीएल में विराट कोहली का शानदार फॉर्म

आईपीएल 2024 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित कर दी थी। उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि वह आगामी मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।

बुधवार को आरसीबी का सामना गुजरात टाइटंस से होगा और इस मुकाबले में कोहली के पास रिकॉर्ड के और करीब पहुंचने का सुनहरा अवसर होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए वह एक और बड़ी पारी खेल सकते हैं।

कोहली-सॉल्ट की जोड़ी से उम्मीदें

विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों बल्लेबाजों ने पिछले दो मैचों में क्रमशः 95 और 45 रनों की साझेदारी की है। ऐसे में आरसीबी को गुजरात के खिलाफ एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी।

क्या कोहली इस मैच में बना पाएंगे रिकॉर्ड?

क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या विराट कोहली इस मैच में अपना 99वां और संभवतः 100वां अर्धशतक जड़कर इतिहास रचेंगे। उनका अनुभव और हालिया फॉर्म देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कोहली बहुत जल्द इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।  Virat Kohli : 

 

IPL 2025 : LSG के लिए खुशखबरी, दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post