जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन में लग गया अडंगा, करें प्रतीक्षा

खबर आ रही है कि जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन में एक बड़ा अडंगा लग गया है। जेवर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने का सपना देखने वालों को कम से कम एक महीने की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

जेवर एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar13 Dec 2025 02:59 PM
bookmark

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। खबर थी कि दिसंबर 2025 में किसी भी दिन जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय मांगा गया था। खबर आ रही है कि जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन में एक बड़ा अडंगा लग गया है। जेवर एयरपोर्ट  से हवाई यात्रा करने का सपना देखने वालों को कम से कम एक महीने की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

एक महीने टल गया जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन

आपको बता दें कि 16 दिसंबर 2025 से खरमास शुरू हो रहा है। यह खरमास 14 जनवरी 2026 तक चलेगा। भारतीय परंपरा के अनुसार खरमास के दौरान किसी भी प्रकार का कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। यही कारण है कि खरमास के चलते जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन का कार्यक्रम कम से कम एक महीने के लिए तो टल ही गया है। खरमास समाप्त होने के बाद 14 जनवरी 2026 के बाद ही जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख की घोषणा की जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े हुए एक वरिष्ठ अधिकारी  ने बताया कि 14 जनवरी 2026 के बाद ही जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख की घोषणा की जाएगी।

भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा जेवर एयरपोर्ट 

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन दिनों जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण के निर्माण कार्य को फिनिसिंग टच दिया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण तीन चरणों में पूरा होना है। तीसरे चरण का निर्माण पूरा होने पर जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा। भारत के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट के उद्घाटन की प्रतीक्षा बेसब्री के साथ की जा रही है। बताया जा रहा है कि 14 फरवरी 2026 के आसपास की किसी तारीख को जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है।

क्या होता है खरमास जिसके कारण लगा जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन में अडंगा

जिस खरमास के कारण जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन में अडंगा लगा है उसके विषय में भी जानना जरूरी है। दरअसल खरमास एक साल में दो बार आता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य बृहस्पति की राशिा धनु और मीन में प्रवेश करता है तब-तब खरमास लगता है। भारतीय परम्परा के अनुसार खरमास में किसी भी प्रकार का कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। खरमास को लेकर अनेक प्रकार की धारणाएं तथा कहानियां भी प्रचलित हैं। Jewar Airport

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के पास खुलेगी 973 लोगों की लॉटरी

नए साल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना में 973 प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

यीडा के सीईओ (CEO) राकेश कुमार सिंह
यीडा के सीईओ (CEO) राकेश कुमार सिंह
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar10 Dec 2025 05:13 PM
bookmark

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात बहुत जल्दी शुरू होने वाला है। इस दौरान बड़ी खबर यह है कि जेवर एयरपोर्ट के पास खुलने वाली लॉटरी के द्वारा कम से कम 973 लोग मालामाल होंगे। नए साल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना में 973 प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

यीडा के सीईओ(CEO) राकेश कुमार सिंह ने दी है योजना को मंजूरी

आपको बता दें कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के CEO उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध IAS अधिकारी राकेश कुमार सिंह हैं। यीडा के सीईओ (CEO) राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना की जानकारी देते हुए यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित यीडा के सेक्टर-15C में 162 से 290 वर्गमीटर साइज के भूखंड उपलब्ध होंगे। भूखंड की कीमत का सामान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी में पांच प्रतिशत धनराशि जमा कर पंजीकरण कराया जा सकता है। इन भूखंड के आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी से पूरी कराई जाएगी। सफल आवेदकों को शीघ्र आवंटन पत्र भी प्राधिकरणं जारी करेगा। इन भूखंड के लिए जमीन प्राधिकरण पूर्व में ही अधिग्रहित कर चुका है, जिससे नियोजन और विकास कार्य में देरी नहीं हो।

सबसे ज्यादा प्लाट 200 वर्ग मीटर के हैं

यीडा के अधिकारियों से मिली जानकारी से पता चला है कि जेवर एयरपोर्ट के पास आने वाली योजना में सबसे ज्याद प्लाट 162 और 200 वर्गमीटर साइज के हैं। इन आवासीय भूखंड की कीमत 56.7 लाख रुपये से शुरू होकर एक करोड़ रुपये तक होगी। कुल भूखंड में से 17.5 प्रतिशत काश्तकार श्रेणी के लिए आरंक्षित रहेंगे। वहीं पांच प्रतिशत भूखंड क्रियाशील यूनिट वाले आवंटियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसके अलावा शासन की नीति के मुताबिक आरक्षण अलग-अलग श्रेणी को लॉटरी के समय दिया जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट के पास योजना से यीडा भी होगा मालामाल

जेवर एयरपोर्ट के पास हर कोई अपना घर बनाना चाहता है। जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट की योजना से यीडा प्राधिकरण भी मालामाल हो जाएगा। इससे पहले यीडा ने अप्रैल-2025 में सेक्टर-18 के पकिट 9बी में बचे हुए 276 भूखंड की योजना लांच की थी। इसके लिए 54 हजार आवेदन आए थे। 2024 में सेक्टर-24ए में आई 451 भूखंड की योजना और 2023 में आई 1154 भूखंड की आवासीय योजना में भी कई गुना आवेदन आए थे। यमुना सिटी में आवासीय भूखंड की इसी मांग को देखते हुए प्राधिकरण जल्दी-जल्दी योजनाएं लांच करने की तैयारी में है। Jewar Airport

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट पर यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने दी बड़ी जानकारी

पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार जल्द ही जेवर एयरपोर्ट का एरोड्रम लाइसेंस जारी कर देगी। एरोड्रम लाइसेंस जारी होते ही जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के दिन से ही इस एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर अपडेट देते यीडा CEO राकेश कुमार सिंह
जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट पर अपडेट देते यीडा CEO राकेश कुमार सिंह, उद्घाटन की तारीख पर साफ हुई तस्वीर
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar03 Dec 2025 03:41 PM
bookmark

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की देखरेख में हो रहा है। यीडा के CEO उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध IAS अधिकारी राकेश कुमार सिंह हैं। यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख को लेकर बड़ी जानकारी दी है। इस जानकारी के साथ ही जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख को लेकर फैला हुआ भ्रम देर हो गया है।

जेवर एयरपोर्ट को नहीं मिला है एरोड्रम लाइसेंस

यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के संचालन के लिए भारत सरकार से एरोड्रम लाइसेंस मिलना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जेवर एयरपोर्ट को एरोड्रम नहीं मिला है। एरोड्रम लाइसेंस मिले बिना किसी भी एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि जेवर एयरपोर्ट से अभी हवाई यातायात इसलिए शुरू नहीं हो पा रही है क्योंकि एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस मिलना बाकी है। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण तथा संचालन के लिए तैनात किए गए अधिकारी एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। पूरी संभावना है कि जेवर एयरपोर्ट को जल्दी ही एरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा। यह लाइसेंस मिलते ही जेवर एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन करने की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा, फिनिशिंग का काम जारी

यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। जेवर एयरपोर्ट पर प्रथम चरण के तहत रनवे समेत ज्यादातर निर्माण का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेवर एयरपोर्ट पर निर्माण के काम को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है। उधर तमाम संबंधित अधिकारी भारत सरकार के लगातार संपर्क में हैं। पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार जल्द ही जेवर एयरपोर्ट का एरोड्रम लाइसेंस जारी कर देगी। एरोड्रम लाइसेंस जारी होते ही जेवर एयरपोर्ट के उदघाटन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के दिन से ही इस एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही यह जानकारी दे चुके हैं कि जेवर एयरपोर्ट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। CM योगी ने यह भी बताया है कि जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सैद्धांतिक मंजूरी दे चुके हैं। जेवर एयरपोर्ट को एरोड्रम लाइसेंस मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय से जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर 2025 में ही किसी भी दिन जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जाएगा। उद्घाटन की तारीख जानने के लिए अभी कुछ दिन प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। Jewar Airport

संबंधित खबरें