Ranchi : झारखंड के रांची (Ranchi ) में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नागा साधुओं का भेष धारण कर लोगों को ठगने और लूटपाट करने का काम करते थे। इन आरोपियों का गिरोह रिंग रोड (NH 33) पर वाहनों को जबरन रोककर लोगों से सोने-चांदी के आभूषण और पैसे लूटता था। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है।
रांची (Ranchi ) में लूट की वारदात का खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब रांची (Ranchi ) के अनगड़ा थाना क्षेत्र के साल्हन गांव के रहने वाले गंगाधर चौधरी रामगढ़ से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह रिंग रोड पर तुरुप गांव के पास स्वर्णरेखा पुल के समीप पहुंचे, तो छह लोग साधुओं के भेष में उनकी कार को रोकने में सफल रहे। इन लोगों ने गंगाधर को झांसा देते हुए उनसे 5 हजार रुपये और सोने की अंगूठी लूट ली। गंगाधर चौधरी ने इस घटना की शिकायत अनगड़ा थाना में दर्ज कराई। इसके बाद रांची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
रांची (Ranchi ) पुलिस ने जांच के दौरान डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम बनाई। इस टीम ने रांची के हाईवे और रिंग रोड पर साधुओं के भेष में लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के सोनिक नाथ, अंशु नाथ, रजत नाथ, अथय नाथ, करण नाथ और बीरू नाथ के रूप में हुई है। इनके पास से 2400 रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, चांदी के आभूषण और पीतल के आभूषण के अलावा एक नर कंकाल की खोपड़ी भी बरामद हुई है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटनाएं
झारखंड में साधुओं के भेष में लूटपाट और ठगी करने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले रांची (Ranchi ) के डोरंडा थाना क्षेत्र से भी ऐसी घटना सामने आई थी, जहां साधुओं के भेष में तीन लोगों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसकी सोने की अंगूठी लूट ली थी।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।Ranchi :
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।