Site icon चेतना मंच

Astrology : आज है 2023 का सबसे बड़ा दिन, जानें कितने घंटे का होगा दिन

Astrology

Astrology

Astrology : प्रयागराज। 26 जून यानी आज वर्ष का सबसे बड़ा दिन है, जहां 24 घंटे के भीतर 13 घंटे 44 मिनट का केवल दिन होगा, जबकि 10 घंटे 16 मिनट की रात्रि होगी। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 27 जून से रात्रि काल के समय में बढ़ोतरी होगी और दिन का समय छोटा होता जाएगा। यह एक ज्योतिष शास्त्र की खगोलीय घटना होती है।

Astrology

21 जून से 26 जून तक हम सबसे बड़े दिन को देखते हैं। 27 जून से एक-एक मिनट करके दिन घटता जाएगा और रात बढ़ती जाएगी। इसी प्रकार 23 सितंबर और 23 मार्च को 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात्रि रह जाएगी यानी दिन और रात बराबर हो जाएंगे। 24 दिसंबर को सबसे बड़ी रात भी होगी, जिसकी अवधि 13 घंटे 44 मिनट की होगी, जहां दिन सिर्फ 10 घंटे 16 मिनट का ही होगा।

21 जून से बढ़ता है दिन

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 21 जून के दिन सूरज बहुत ऊंचाई पर होता है। इस दिन से ही रात लंबी होने लगती है। 21 सितंबर आते-आते दिन व रात एक बराबर होने लगते हैं। दूसरी ओर 21 सितंबर से रात लंबी होने का सिलसिला बढ़ने लगता है। यह प्रक्रिया 23 दिसंबर तक होती है। Astrology

Kanwar Yatra 2023 : इस तारीख से बंद हो जाएगा दिल्ली मेरठ मार्ग

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version