Site icon चेतना मंच

Chath Puja 2022 : यदि सारी मनोकामनाएं करनी है पूरी तो करें ये काम

Chhath puja 2023

Chhath puja 2023

Chath Puja 2022 :  छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. छठ का दूसरा दिन होता है खरना. इस दिन व्रती महिलाएं भगवान सूर्य और माता छठी को भोग लगाने के लिए प्रसाद तैयार करती हैें. छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. छठ का दूसरा दिन होता है खरना. इस दिन व्रती महिलाएं भगवान सूर्य और माता छठी को भोग लगाने के लिए प्रसाद तैयार करती हैें. आइए जानते हैं कि संतान के लिए छठ पूजा में सूर्यदेव को राशिनुसार क्या भोग लगाना चाहिए और छठ में कौन से फल विशेष माने जाते हैं.छठ पूजा का पावन पर्व 28 अक्टूबर यानी कल से शुरू हो चुका है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, छठ में भगवान सूर्य देव की अराधना की जाती है.छठ का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. पहला चैत्र शुक्ल षष्ठी को और दूसरा कार्तिक माह की शुक्ल षष्ठी को. यह पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. संतान के सुख-सौभाग्य, समृद्धि, और सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है. छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इसके बाद खरना, अर्घ्य और पारण किया जाता है. खरना के दिन चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है.

Chath Puja 2022 :

 खरना में कौन से फल है विशेष
Advertising
Ads by Digiday

1. कच्चा केला – इस व्रत की शुरुआत होने से पहले कच्चा केला लोग खरीद लेते हैं. और सूर्य देव को चढ़ाने के लिएये केला पकाया जाता है.

2. डाभ नींबू – ये नींबू अन्य नींबू से बड़ा होती है और इस नींबू को बहुत ही शुद्ध माना जाता है.

3. नारियल – माना जाता है कि नारियल माता छठी को बड़ा ही प्रिय लगता है. इसलिए इसे भी छठ पूजा में चढ़ाया जाता है.

4. गन्ना – गन्ना भी छठ में चढ़ाया जाता है. कुछ लोग घर के आंगन में गन्ने लगाकर उनकी पूजा करते हैं. साथ ही छठी मईया की अराधना भी की जाती है.

5. सुथनी – सुथनी मिट्टी के अंदर से निकाला जाता है. सुथनी को भी शुद्ध माना जाता है इसलिए उसे सूर्य देव की पूजा में चढ़ाया जाता है.
6. सुपारी – सनातन धर्म में सुपारी को धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल किया जाता है. व्रत में संकल्प लेने के लिए सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए छठ में इसे भी चढ़ाया जाता है.
7. सिंघाड़ा – सिंघाड़ा लक्ष्मी माता का सबसे प्रिय फल माना जाता है. इसलिए इसे भी छठ के पर्व में चढ़ाया जाता है.
Exit mobile version