Sakat Chauth Puja Remedies : साल 2024 में माघ माह की आने वाली पहली गणेश चतुर्थी संकष्टि चतुर्थी होगी. इस दिन को सकट चौथ के रुप में भी पूजा जाता है. सकट चौथ का पूजन संतान के सुख हेतु तथा कष्टों से मुक्ति प्राप्ति के लिए किया जाता है.
सकट चौथ पूजा मुहूर्त
सकट चौथ का व्रत 29 जुलाई को सोमवार के दिन रखा जाएगा. इस साल सकट चतुर्थी तिथि का प्रारम्भ 29 जनवरी, 2024 को प्रात:काल 06:10 बजे से होगा. सकट चतुर्थी तिथि की समाप्ति 30 जनवरी, 2024 को प्रात:काल 08:54 पर होगी.
सकट चौथ के दिन चंद्रमा के उदय का समय
29 जनवरी 2024 को सोमवार के दिन चंद्रमा के पूजन का भी विशेष महत्व होगा. सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय का समय रात्रि 09:10 पर होगा.
सकट चौथ उपाय Sakat Chauth Puja Remedies
सकट चौथ के दिन यदि कुछ उपायों को कर लिया जाए तो इनका अत्यंत ही विशेष फल प्राप्त होता है. आइये जान लेते हैं किन उपायों को करने से मिलेगा पूजा का विशेष फल.
मेष राशि के लिए उपाय
मेष राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन गुड़ के साथ तिल का दान अवश्य करना चाहिए.
वृष राशि के लिए उपाय
राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन गणेश भगवान को मोदक का भोग अवश्य अर्पित करना चाहिए.
मिथुन राशि के लिए उपाय
राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन भगवान श्री गणेश जी को दूब के साथ तिल अवश्य अर्पित करने चाहिए.
कर्क राशि के लिए उपाय
कर्क राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन श्री गणपति पूजा में तिल का भोग अवश्य शामिल करना चाहिए तथा तिल का दान भी करना चाहिए.
सिंह राशि के लिए उपाय
सिंह राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन रात्रि समय लाल चंदन के साथ पंचामृत से चंद्रमा का पूजन करना चाहिए.
कन्या राशि के लिए उपाय
कन्या राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन भगवान गणपति जी को हरे रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहिए तथा गरीबों को भोजन कराना चाहिए.
तुला राशि के लिए उपाय
तुला राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन श्री गणेश जी का दूध व केसर से अभिषेक करना चाहिए तथा संध्या समय चौमुखी दीपक अवश्य जलाना चाहिए.
वृश्चिक राशि के लिए उपाय
वृश्चिक राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन गणपति को मोतीचूर के लड्डूओं का भोग अवश्य अर्पित करना चाहिए.
धनु राशि के लिए उपाय
धनु राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन केसर से बनी खीर का भोग लगाना चाहिए.
मकर राशि के लिए उपाय
राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन काले तिल अवश्य दान करने चाहिए. संध्या समय तेल का दीपक भगवान श्री गणेश जी के समक्ष जलाना चाहिए.
कुंभ राशि के लिए उपाय
कुंभ राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन भगवान गणपति को दूब अर्पित करनी चाहिए तथा संध्या समय चंद्रमा के पूजन में नारियल का जल अर्पित करना चाहिए.
मीन राशि के लिए उपाय
मीन राशि के जातकों को सकट चौथ के दिन गणेश जी के पूजन में लौंग हल्दी और सफेद तिलों को अवश्य शामिल करना चाहिए.
आचार्या राजरानी Sakat Chauth Puja Remedies