Navratri Kalashsthapana 2024 नवरात्रि के दिन कलश स्थापना अर्थात घटस्थापन अके साथ देवी आहवान होता है और फिर आरंभ होती है देवी साधना. यह साधना का पर्व नौ दिनों तक अनवरत चलता है. इसके पहले दिन कलश स्थापना के साथ देवी के हर देनी की पूजा में विशेष भोग, विधि, रंगों का उपयोग महत्व रखता है. नवरात्रि के समय पर कार्य के करने का अपना खास महत्व है. आइये जान लेते हैं नवरतरि कलश स्थापना मुहूर्त ओर इस दिन रंगों का प्रभाव
चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि के दिन देवी दुर्गा का आहवान कलश स्थापना अर्थात घट स्थापना से होता है. इस साल 9 अप्रैल के दिन प्रात:काल कलश स्थापना का मुहूर्त आरंभ होगा. कलश स्थापना मुहूर्त का समय सुबह 06:02 से 10:16 तक रहने वाला है. कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त का समय 11:57 से 12:48 तक का होगा. घटस्थापना मुहूर्त के समय वैधृति योग रहेगा. चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 8 अप्रैल 2024 को रात्रि 11:50 मिनिट पर होगा और चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि का समाप्ति समय 09 अप्रैल 2024 को रात में 08:30 पर होगा.
वैधृति योग का समय 08 अप्रैल 2024 को शाम 06:14 से वैधृति योग का समापन काल 09 अप्रैल 2024 को दोपहर 02:18 तक रहेगा.
नवरात्रि के दिन रंगों का महत्व Significance of 9 Navratri Colours & Day-wise List
Navratri Kalashsthapana 2024
नवरात्रि के नौ दिनों में नवरात्रि रंगों की महिमा का बहुत ही विशेष उल्लेख प्राप्त होता है. माता को वैसे सभी रंग प्रिय हैं. इसमें रंगों का उपयोग हम कई तरह से कर सकते हैं जिसमें मुख्य रंग लाल रंग तो होना विशेष होता है जिसे कलश स्थापना पर भी उपयोग करना आवश्यक माना गया है.
चैत्र नवरात्रि के 9 दिन 9 रंगों का प्रभाव
इसके साथ ही अगर प्रत्येक वार दिन के अनुसार रंगों का चयन कर लें और दुर्गा पूजा में रंगों को शामिल करें तो ऎसा करने से मिलता है चमत्कारिक लाभ. नवरात्रि के दौरान देवी के नौ रुपों की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्रि के 9 दिन 9 रंगों का प्रभाव
Navratri Kalashsthapana 2024
नवरात्रि के पहले दिन 09 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन लाल रंग, केसरिया रंग होगा बहुत शुभ.
नवरात्रि के दूसरे दिन 10 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन गहरा हरा रंग होगा बहुत शुभ.
नवरात्रि के तीसरे दिन 11 अप्रैल 2024, गुरुवार के दिन पीला रंग होगा बहुत शुभ.
नवरात्रि के चतुर्थ दिन 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार तो इस दिन श्वेत और पिंक का मिला हुआ रंग होगा शुभ.
नवरात्रि के पांचवें दिन 13 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन नीला रंग होगा बहुत शुभ.
नवरात्रि के छठे दिन 14 अप्रैल 2024, रविवार के दिन लाल और केसरिया रंग होगा बहुत शुभ.
नवरात्रि के साथवें दिन 15 अप्रैल 2024, सोमवार के दिन लाल और श्वेत रंग होगा शुभ.
नवरात्रि के आठवें दिन 16 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन लाल केसरिया, गुलाबी रंग होगा बहुत शुभ.
नवरात्रि के नवम दिन 17 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन आसमानी, हरा, लाल, केसर रंग होगा बहुत शुभ.
एस्ट्रोलॉजर राजरानी
Navratri Kalashsthapana 2024