Site icon चेतना मंच

कार्तिक माह के वो नियम, जिन्हें करके आप भी पा सकते हैं सुख समृद्धि का आशीर्वाद 

Kartik Month Rules

Kartik Month Rules:कार्तिक माह का समय कई नियमों एवं आध्यात्मिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस माह पर किए जाने वाले कार्यों के द्वारा व्यक्ति के जीवन में शुभता का संचार होता है तथा अशुभता दूर होने लगती है. कार्तिक माह में स्नान  के साथ साथ जप तप एवं हवन इत्यादि करते रहना उत्तम फल प्रदान करने वाला होता है.

कार्तिक माह के आगमन के साथ ही आरंभ हो जाता है त्यौहारों का तथा इसी के साथ शुरु हो जाते हैं विशेष नियम. शुभ एवं पावन माह के रुप में इस दिन कई तरह के कार्यों को करना विशेष होता है.  कार्तिक माह में कई सारी बातों का उल्लेख मिलता है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है तथा इसके साथ ही खान पान से जुड़े नियम भी बहुत विशेष होते है. शास्त्रों में इस महीने के नियमों का वर्णन धर्म ग्रंथों में विस्तार पूर्वक मिलता है. इन नियमों का पालन करके भक्त शुभ लाभ पाते हैं.

कार्तिक माह से जुड़े नियम (Kartik Month Rules)

पूजा एवं खान-पान को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं और इन नियमों का पालन करने से तन मन की शुद्धि संभव होती है. शरीर के साथ मन भी स्वस्थ रहता है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. आइए जानते हैं कार्तिक माह को लेकर शास्त्रों में क्या नियम प्राप्त होते हैं जिनका पालन करके मिलता है शुभ लाभ.

कार्तिक माह से जुड़े नियम

एस्ट्रोलॉजर राजरानी

ईसाइयों के लिए स्पेशल ‘All Souls Day’ का क्या है इतिहास, जाने क्यों है ये इतना खास

Exit mobile version