Magh Purnima धर्म ग्रंथों के अनुसार ज्ञात होता है की माघी पूर्णिमा के दिन भगवान श्री विष्णु भगवान गंगाजल में स्थित होते है. इसी के साथ देवताओं का भी स्थान इस समय गंगा जल होता है. माघ पूर्णिमा के दिन एक साथ बन रहे हैं कई शुभ योग ऎसे में अगर कुछ कामों को कर लिया जाए तो इसके द्वारा मिलता है विशेष लाभ.
माघ पूर्णिमा के दिन ग्रह नक्षत्रों का होगा शुभ योग
इस समय पर ग्रहों के प्रभाव भी होते हैं शुभ. माघी पूर्णिमा के साथ कई राशियों के लिए ये समय बनेगा विशेष क्योंकि इस दोरान सूर्य शनि का कुंभ राशि में होना और बुध के साथ युति योग त्रि ग्रही योग, बुद्धादित्य योग, शश योग, केदार योग, बना रहा होगा. इसी के साथ इस दिन ललिता जयंती का पर्व एवं रविदास जयंती का समय होगा ऎसे में इस दिन किए जाने वाले कार्यों से मिलेगा विशेष फल.
Magh Purnima पर राशि के अनुसार उपाय दिलाएगा जीवन में सफलता
मेष राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
मेष राशि वाले लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन आटा और गुड़ का दान करना चाहिए.
वृषभ राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
वृष राशि वालों को चाहिए की इस समय पर तिल के जल से स्नान किया जाए. भगवान शिव का दुग्धाभिषेक करें जिससे सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिले.
मिथुन राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
मिथुन राशि वालों को चाहिए की माघ पूर्णिमा के दिन देवी पार्वती को हरे रंग की चुनरी और पान का भोग अवश्य अर्पित करें ऎसा करने से आपको धन एवं वैभव की प्राप्ति होत्गी.
कर्क राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
माघी पूर्णिमा के दिन कर्क राशि वालों को भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए और रात्रि समय चंद्रमा को जल वें दूध मिलाकर अर्घ्य दे कर पूजन करना चाहिए.
सिंह राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
सिंह राशि के लोगों को इस समय सूर्य शनि की युति के शुभ प्रभाव पाने के लिए काले तिल और गुड़ का दान गरीबों को करना चाहिए.
कन्या राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
कन्या राशि वालों को माघ पूर्णिमा के दिन श्रीफल और खीर का भोग भगवान श्री विष्णु एवं देवी लक्ष्मी को अर्पित करने के पश्चात भोग को गरीबों में वितरित करना चाहिए ऎसा करने से राशि स्वामी के शुभ फल प्राप्त होंगे.
तुला राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
तुला राशि वालों को चाहिए की माघ पूर्णिमा के दिन सफेद तिल और चावलों का दान शिव मंदिर में करें.
वृश्चिक राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
वृश्चिक राशि वालों के लिए माघी पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियों को केसर में डालकर श्री विष्णु भगवान को अर्पित करना चाहिए.
धनु राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
धनु राशि वालों को माघी पूर्णिमा के दिन दाल और हल्दी का दान विष्णु मंदिर में करना चाहिए.
मकर राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
काले तिल को काले कपड़े में बांधकर दान करने से मिलेगी शनि के शुभ फलों की प्राप्ति.
कुंभ राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
शनि का आपकी राशि पर ही गोचर है इस कारण माघ पूर्णिमा के दिन गरीबों को पूरी और काले चने अवश्य बांटे.
मीन राशि के लिए माघ पूर्णिमा उपाय
Magh Purnima के दिन मीन राशिवालों को जल में सफेद और काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए.
आचार्या राजरानी