Sunday, 12 January 2025

मकर संक्रांति की तिथि को लेकर अब नहीं रहेगा कोई भ्रम, इस दिन मनाएं मकर संक्रांति

साल 2024 में 14 या 15 जनवरी जानें कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति ?

मकर संक्रांति की तिथि को लेकर अब नहीं रहेगा कोई भ्रम, इस दिन मनाएं मकर संक्रांति

Makar Sankranti 2024 Date : साल 2024 में 14 या 15 जनवरी जानें कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति ?
हर वर्ष की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के पर्व की धूम हर ओर देखी जा सकती है. लेकिन इस साल इस बार संक्रांति को मनाने की तिथि का संशय अभी तक बना दिखाई दे रहा है.

कुछ के अनुसार यह 14 जनवरी के दिन मनाई जानी चाहिए तो कुछ के अनुसार इसे 15 जनवरी के दिन मनाने की बात कही जा रही है. तो चलिए जान लेते हैं की इसके पीछे क्या कारण है ओर इस वर्ष आने वाली मकर संक्रांति को लेकर आखिर इतना भ्रम क्यों बना हुआ है.

संक्रांति मुहूर्त काल से संबंधित विशेष बातें

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश काल के कारण मनाया जाता है. अब ऎसे में सूर्य जब जिस क्षण भी मकर राशि में प्रवेश करता है वह समय संक्रांति समय कहलाता है. बस इसी कारण हर माह सूर्य के राशि प्रवेश का समय संक्रांति काल होता है. किंतु मकर संक्रांति की खासियत इस बात से अत्यधिक है क्योंकि यह समय सूर्य के उत्तरायण होने का भी समय होता है. जिसके चलते मकर संक्रांति को उत्तरायण काल से भी जाना जाता है और देश भर में इस दिन को अत्यंत महत्वपूर्ण समय के रुप में देखा जाता है.

सूर्य का इस वर्ष मकर राशि प्रवेश समय

इस वर्ष जनवरी माह में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश रात्रि समय पर होगा. इसी के चलते मकर संक्रांति की तिथि और पर्व से संबंधित कार्यों को मनाने हेतु दो दिनों की बात सामने आ रही है.

सूर्य का मकर राशि प्रवेश 14 तारीख की रात्रि को 02:43 पर होगा.अब रात्रि समय सूर्य का प्रवेश मकर राशि में होगा जिसके कारण संक्रांति रात्रि से आरंभ होगी किंतु इस 15 मुहूर्ति संक्रांति के स्नान दान से जुड़े कामों को अगले दिन यानि के 15 जनवरी 2024 को किया जाएगा.

15 जनवरी 2024 को स्नान दान का पुण्य काल समय सुबह 09:07 बजे तक रहने वाला है. इस समय पर संक्रांति से जुड़े स्नान दान एवं धार्मिक कार्यों को कर लेना उत्तम होगा.

इसके अलावा भी मकर संक्रान्ति पुण्य काल मुहूर्त शाम 05:46 तक रहेगा. लेकिन विशेष मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल का समय सुबह 09:07 पर संपन्न हो जाएगा. यही कारण है की संक्रांति का समय इस वर्ष दो दिनों तक देखने को मिल रहा है.

Makar Sankranti 2024 Date and Time 

संक्रांति का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण

शास्त्रों एवं गणनाओं में मकर संक्रांति महत्व कई रुपों में जीवन पर असर डालता है. धार्मिक संदर्भ में यह समय पुण्य फलों की प्राप्ति से संबंधित है. जो आध्यात्मिक पक्ष को अत्यंत सूक्ष्म रुप से प्रभावित करता है. यह समय चेतना के नवीन संचार का समय माना गया है. वहीं इसके वैज्ञानिक स्वरुप में यह सौर काल क्रम के साथ संबंधित है तथा प्रकृति में होने वाले बदलावों की गणना भी है. यह समय सूर्य के बदलाव के साथ मौसम के परिवर्तन का समय होता है. तो दोनों ही दृष्टियों ये यह समय बन जाता है बहुत विशेष इसलिए बिना किसी भ्रम या दुविधा के हर्षोल्लास के साथ मनाएं मकर संक्रांति और पाएं जीवन में सुखों का आगमन.
आचार्या राजरानी

भौम प्रदोष व्रत: मंगल दोष से मुक्ति का विशेष समय, जानें भौम प्रदोष की महिमा 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post