Monday, 13 January 2025

मंगल का होगा शनि के साथ योग क्या बदलने वाली है दिशाओं की चाल ? 

Mars Transit 2024 In Aquarius : मंगल का कुंभ राशि में गोचर 15 मार्च 2024 को होने वाला है. ज्योतिष…

मंगल का होगा शनि के साथ योग क्या बदलने वाली है दिशाओं की चाल ? 

Mars Transit 2024 In Aquarius : मंगल का कुंभ राशि में गोचर 15 मार्च 2024 को होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार यह एक विशेष घटना होगी. जिसके कारण दुनिया भर में इस युति का जबरदस्त प्रभाव भी देखने को मिलेगा.  मंगल 15 अप्रैल 2024 को शाम 18:08 पर मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.

कुंभ राशि में मंगल का गोचर करेगा बड़े चेंज. यह गोचर संपूर्ण विश्व में होने वाली कुछ आक्रामक तथा अकस्मात घटनाओं का सूचक भी होगा. ज्योतिष अनुसार ये समय विश्व की राजनीति को तथा भौगौलिक स्थिति को कई मायनों से प्रभावित करने वाला है. इस समय भूकंप, अग्नि एवं प्राकृतिक दुघटनाएं भी देखने को मिलेंगे. राष्टों के मध्य युद्धों की स्थिति कुछ गंभीर दिखाई देगी.

मंगल शुनि की युति देगी बड़े बदलाव

मंगल का गोचर एक सामान्य घटना है किंतु जब गोचर में कुछ विशेष ग्रहों का युति योग ही गोचर को विशेष बना देने वाला होता है. यही स्थिति मंगल के लिए महत्व रखती है. अभी तक जब जब मंगल शनि का युति योग बनता है तो यह समय कई मायनों में अपने गहरे प्रभाव दिखाने वाला होता है.

ज्योतिष की मेदिनी शाखा अनुसार जब मंगल और शनि युति योग में आते हैं तो कई तरह की दुर्घटनाएं इसका गवाह बनती हैं. अप्रैल माह में जब मंगल और शनि का अंशात्मक युति योग होगा तो उस समय प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति भी अपना असर डाल सकती है. इसी के साथ मंगल शनि का युति योग राजनीति के कई समीकरणों को बदल कर रख देने वाला होगा.

मंगल शनि के योग का इन राशियों पर होगा विशेष असर

वैसे तो सभी राशियों पर मंगल शनि की युति का असर दिखाई देगा. किंतु इस समय मंगल के स्वामित्व वाली राशियां और कुंभ राशि पर इसका गहरा प्रभाव होगा. आइये जान लेते हैं मंगल शनि का इन तीन राशियों पर प्रभाव.

कुंभ राशि पर मंगल शनि युति योग का प्रभाव

कुंभ राशि वालों के लिए मंगल और शनि का योग आतुर और उत्साही बनाने का काम कर सकता है. इस समय मानसिक शक्ति प्रभावित होने वाली है. जोश में आकर फैसले न लेना उचित होगा. अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रह सकते हैं. आत्मविश्वास अधिक बढ़ सकता है तो जरूरी है की सोच विचार कर आगे बढ़ने की जरुरत होगी.

मेष राशि पर मंगल शनि युति योग का प्रभाव

मेष राशि के स्वामी मंगल देव हैं ऎसे में शनि के साथ मंगल का योग मेष राशि वालों के लिए कई तरह के बड़े बदलाव देने वाला होगा. इस समय काम काज में होगी तेजी. चुनौतियां होंगी किंतु इन्हीं से मिलेगा लाभ.

वृश्चिक राशि पर मंगल शनि युति योग का प्रभाव

इस समय वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा कुछ विशेष फल. आप पर परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. इस गोचर में परिवार के सदस्यों के साथ अनबन होने की संभावना बढ़ सकती है. इस समय संपत्ति से जुड़े काम हो सकते हैं. प्रोपर्टी में उछाल भी देखने को मिल सकता है. गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा चीजें बहुत तेजी से बिगड़ सकती हैं.

कुंभ राशि पर मंगल शनि युति योग का प्रभाव

कुंभ राशि वालों के लिए मंगल और शनि का योग आतुर और उत्साही बनाने का काम कर सकता है. इस समय मानसिक शक्ति प्रभावित होने वाली है. जोश में आकर फैसले न लेना उचित होगा. अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रह सकते हैं. आत्मविश्वास अधिक बढ़ सकता है तो जरूरी है की सोच विचार कर आगे बढ़ने की जरुरत होगी.
आचार्या राजरानी 

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post