Magha Amavasya Remedy : इस साल 9 फरवरी 2024 के दिन माघ माह की अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा. माघ माह में आने वाली इस अमावस्या का समय बेहद विशेष है क्योंकि पंचांग गणना अनुसार इस वर्ष कई विशेष योग निर्मित होने के कारण यह अमावस्या प्रमुख रुप से कल्याणकारी और शुभ फलदायी रहेगी. इस दिन महोदय नामक योग का निर्माण होगा. ज्योतिष काल गणना अनुसार जब विशेष कारक तत्वों का निर्माण एक समय विशेष पर होता है तो वह समय महोदय योग के रुप में निर्मित होता है.
माघ अमावस्या के दिन दुर्लभ महोदय योग
महोदय योग में अमावस्या का आगमन कुछ दुर्लभ समय में माना गया है क्योंकि ऎसा हर वर्ष हो यह संभव नहीं दिखाई देता है. किंतु फिर भी इस वर्ष इस दुर्लभ महोदय नामक योग का निर्माण हो रहा है जिसके द्वारा माघ माह में आनी वाली माघी अमावस्या का पुण्यकाल भी अत्यंत ही विशेष होने वाला है.
आइये जान लेते हैं इस साल महोदय योग में आने वाली माघ अमावस्या के दिन किन राशियों के जातक करें किन वस्तुओं का दान एवं उपाय जिसके द्वारा मिल पाए विशेष लाभ.
माघ अमावस्या पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय –
मेष राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
मेष राशि के जातकों के लिए माघ अमावस्या के दिन गुड़ से बने मीठे भोग का प्रसाद श्री विष्णु जी को अवश्य लगाना चाहिए तथा इस भोग को गरीबों में दान करना चाहिए.
वृष राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
वृष राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे आटे से बना तेल का दीपक अवश्य प्रज्जवलित करना चाहिए.
मिथुन राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
मिथुन राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन श्री विष्णु भगवान को पान का भोग पीपल के पत्ते परर्पित करना चाहिए.
कर्क राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
कर्क राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन पंचामृत से बना भोग भगवान श्री विष्णु को अर्पित करना चाहिए तथा इस भोग को सभी को ग्रहण करना चाहिए.
सिंह राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
सिंह राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन गरीबों को गुड़ और घी का दान अवश्य करना चाहिए.
कन्या राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
कन्या राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन हरे रंग के वस्त्र में पान का पत्ता रख कर किसी गरीब को दान करना चाहिए.
तुला राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
तुला राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन चांदी के वर्क में बना हुआ बेसन का प्रसाद गरीबों में बांटना चाहिए.
वृश्चिक राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
वृश्चिक राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन भगवान शिव और श्री विष्णु जी के समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दिन चावलों का दान करना शुभ होगा.
धनु राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
धनु राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन काले और सफेद तिलों का दान किसी महिला को करना चाहिए.
मकर राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
मकर राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन नीले रंग के पुष्प और कच्चे दूध को पीपल पर अर्पित करते हुए पूजा अवश्य करनी चाहिए तथा शाम में किसी गरीब को भोजन कराना चाहिए.
कुंभ राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
कुंभ राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन सरसों के तेल का दीपक शमी और पीपल पर जलाना चाहिए.
मीन राशि के लिए माघ अमावस्या उपाय
मीन राशि के जातकों को माघ अमावस्या के दिन पीले रंग के वस्त्र में गेहूं का दान किसी गरीब को या किसी धर्म स्थान में अवश्य करना चाहिए.
माघ माह की गुप्त नवरात्रि कब है, जाने घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।