Saturday, 23 November 2024

माघी पूर्णिमा पर किये जाने वाले विशेष उपाय,आरोग्य ,धन प्राप्ति और जीवन में सफलता दिलाते हैं

Magh Purnima Upay  : सनातन धर्म में हर माह पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना महत्व होता हैं । पूर्णिमा के…

माघी पूर्णिमा पर किये जाने वाले विशेष उपाय,आरोग्य ,धन प्राप्ति और जीवन में सफलता दिलाते हैं

Magh Purnima Upay  : सनातन धर्म में हर माह पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना महत्व होता हैं । पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी मे स्नान करने से और दान से हमे पुण्य की प्राप्ति होती हैं । इसी तरह माघ माह मे पड़ने वाली पूर्णिमा का अपना विशेष महत्व हैं इसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है । माघ मास में काले तिल से हवन और पितरों का तर्पण करना चाहिए।

कब हैं माघी पूर्णिमा:

इस साल माघी पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 को मनायी जायेगी।पुराणों के अनुसार इस दिन किया गया स्नान, दान, जप और पूजा पाठ का फल कई गुना बढ़ जाता हैं । इस दिन पवित्र नदियों मे स्नान करने और दान करने का महत्व हैं । इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने का विधान हैं । मान्यता है कि यदि संगम जो की प्रयागराज मे स्थित हैं उसमे स्नान करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद सहज ही प्राप्त हो जाता हैं । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सभी देव गण धरती पर स्नान करने आते हैं ।

उपाय से आप प्राप्त कर सकते हैं विशेष फलो की प्राप्ति:

माघी पूर्णिमा माघ मास का सबसे अंतिम और सबसे महत्वपुर्ण दिन होता हैं । यह स्नान पौष पूर्णिमा से शुरु हो कर माघ माह तक चलता हैं । इस दिन किये गये दान और पूजा पाठ से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं । माघ पूर्णिमा को कुछ ज्योतिष उपायों को करके आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकते हैं और लक्ष्मी-नारायण का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।इस दिन किये गये ज्योतिषिय उपायों से आपकी अर्थिक उन्नति होगी और पूरे वर्ष भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं । आइये जानते है कि वो कौन से उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन मे सुख शांति और समृद्धि ला सकते हैं ।

Magh Purnima Upay

1) चंद्रमा के सकारात्मक प्रभाव को प्राप्त करने के लिये आप एक लोटा जल मे सफेद पुष्प ,दूध,और चावल मिला कर चंद्र देव को अर्घ्य दे। इसके साथ ऊं सोम सोमाय नमः का जाप करे।ऐसा करने से आपका मन मजबूत होगा,मानसिक शांति मिलती हैं और अर्थिक उन्नति भी होती हैं ।

2) इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा साथ मे करे उन्हे पुष्प और मिठाई अर्पित करे। माता लक्ष्मी को इत्र,सुगंधित धूप और गुलाब के पुष्प अर्पित करने से माता जल्दी प्रसन्न होती हैं और जीवन मे कभी भी अर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता हैं ।

3) यदि आप एक स्वस्थ और आरोग्य जीवन पाना चाहते है तो आपको इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा करनी चाहिये । बरगद की जड़ मे जल देने के बाद उसकी गीली मिट्टी से माथे पर तिलक करना चाहिए ।

4) इस दिन किसी जरूरतमंद को ऊनी वस्त्रो का दान करने से हमे जीवन के हर क्षेत्र मे सफलता मिलती हैं ।

5) माघी पूर्णिमा पर 11 पीले रंग की कौड़िया लेकर उसे पीले या लाल कपडे मे बांध कर उसे माता लक्ष्मी के पास रखकर उसका विधिवत पूजन करे। इसके बाद उसे धन वाली जगह पर रखे। आपको जीवन मे धन लाभ होगा।

6)इस दिन सफेद और काले तिल ,गुड़,वस्त्र, फल आदि चीजों का दान करना शुभ माना गया हैं ।

पूजा का शुभ मुहूर्त:

माघी पूर्णिमा 24 फरवरी, शनिवार को है। पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 फरवरी 2024 को दोपहर 03:33 बजे से शुरू होगा और  24 फरवरी 2024 को शाम 05:59 बजे समाप्त होगी।

स्नान दान का समय -05:11 एएम से 06:02 पीएम
अभिजीत मुहूर्त का समय-12:12 पीएम से 12:57 पीएम
चंद्रोदय का समय -06:12 पीएम

इबादत से जगमगाएगी रात, आ गई है तकदीर तय करने वाली रात ,शब-ए-बारात

Related Post