Sunday, 12 January 2025

पौष पूर्णिमा में दुर्लभ योगों के लिए है दुर्लभ उपाय, जरुर करें मिलेगा तुरंत फल 

साल 2024 की इस पहली पूर्णिमा पर एक साथ कई दुर्लभ योग मिल रहे हैं. इस समय पर यदि कर लिए जाएं कुछ दुर्लभ उपाय तो पूर्ण होंगी सभी कामनाएं. 

पौष पूर्णिमा में दुर्लभ योगों के लिए है दुर्लभ उपाय, जरुर करें मिलेगा तुरंत फल 

Paush Purnima 2024 Upay : साल 2024 की इस पहली पूर्णिमा पर एक साथ कई दुर्लभ योग मिल रहे हैं. इस समय पर यदि कर लिए जाएं कुछ दुर्लभ उपाय तो पूर्ण होंगी सभी कामनाएं.

इस साल की पहली पूर्णिमा पौष पूर्णिमा के रुप में मनाई जाएगी. पौष माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि पर कुछ विशेष शुभ योगों के बनने के साथ ग्रहों के गोचर की शुभ स्थिति भी इस दिन को बेहद शुभ बना रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस समय पर किए जाने वाले विशेष उपाय जीवन को सुखमय तो बनाते ही हैं साथ ही इस समय के दोरान मनोकामनाओं की पूर्ति भी जल्द से संभव हो पाती है.

आइये जान लेते हैं तो इस बार बन रहे पौष पूर्णिमा के दिन कर्क राशि के चंद्रमा के साथ, गुरु पुष्य योग में मनाई जा रही पौष पूर्णिमा के दिन कौन क्या कर सकता है जिससे उसकी इच्छाओं को पूरा होने में पलभर का भी समय न लगे.

पौष पूर्णिमा के दिन दुर्लभ उपायों से पूर्ण होगी इच्छाएं 

मेष राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
मेष राशि वालों को इस पूर्णिमा के दिन पान के पत्तों में राम नाम लिखकर इसे हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए इससे आपके जीवन की सभी चिंताएं पलभर में दूर होंगी

वृष राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
वृष राशि वालों को इस दिन पीपल के पत्तों में श्वेत चंदन से श्री नाम लिखकर श्री विष्णु जी को अर्पित करना चाहिए.

मिथुन राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
मिथुन राशि वालों को पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के पत्तों में इलायची का भोग भगवान श्री हरि को अर्पित करना चाहिए .

कर्क राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
कर्क राशि वालों को पौष पूर्णिमा के दिन चाहिए की पीपल के पत्तों में लाल चंदन से नम: लिख कर भगवान शिव को अर्पित करें.

सिंह राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
सिंह राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के 11 पत्तों में श्री नाम लिख कर लक्ष्मी जी को अर्पित करें.

Paush Purnima 2024 Upay

कन्या राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
कन्या राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के 2 पत्तों में तुलसी के कुछ पत्ते रख कर श्री विष्णु जी को अर्पित करें.

तुला राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
तुला राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के 7 पत्तों में चंदन से लक्ष्मी नम: लिख कर इसे देवी लक्ष्मी जी को अर्पित करें.

वृश्चिक राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
वृश्चिक राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के 1 पते में रक्त चंदन से ॐ को लिख कर इसे श्री विष्णु जी के चरणों में रख दें.

धनु राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
धनु राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के 5 पत्तों में केसर का तिलकर करके इन्हें शिवलिंग पर अर्पित करें.

मकर राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
मकर राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन मीठे पान का भोग भगवान श्री हरि को अर्पित करें.

कुंभ राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
कुंभ राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के साथ लौंग देवी दुर्गा को अर्पित करें.

मीन राशि के लिए पौष पूर्णिमा उपाय 
मीन राशि वालों को चाहिए की पौष पूर्णिमा के दिन पीपल पर कच्चा दूध और हल्दी अर्पित करें.
आचार्या राजरानी

Paush Purnima 2024 Upay

पौष पूर्णिमा पर बरसेगा धन और मिलेगा मान-सम्मान,जानिए शुभ समय

Related Post