Sunday, 26 January 2025

गुरुवार को भगवान नरसिंह की पूजा से मिलेगी तंत्र बाधा,मुकदमें और रोगो से मुक्ति

Guruvar Puja : भगवान नृसिंह की पूजा करने से तंत्र बाधा,भूत ,पिशाच आदि का डर नही रहता है । इनकी…

गुरुवार को भगवान नरसिंह की पूजा से मिलेगी तंत्र बाधा,मुकदमें और रोगो से मुक्ति

Guruvar Puja : भगवान नृसिंह की पूजा करने से तंत्र बाधा,भूत ,पिशाच आदि का डर नही रहता है । इनकी पूजा से असाध्य रोग से छुटकारा भी मिलता हैं । इन्हे भगवान विष्णु का पांचवा अवतार माना जाता हैं ।

भगवान नरसिंह की पूजा का महत्व:

पुराणों के अनुसार भगवान नरसिंह को विष्णु जी का पांचवा अवतार माना गया है । भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लियें स्वयं भगवान विष्णु ने नरसिंह का अवतार लिया था। भगवान नरसिंह को उग्रहरि भी कहा जाता है। गुरुवार का दिन इनकी पूजा उपासना का माना जाता हैं । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान नरसिंह की पूजा उपासना करने से भक्त के जीवन के सारे दुख समाप्त हो जातें है । इनका प्राकट्य गोधूली वेला के समय खंभे से हुआ था।मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इनकी पूजा करता हैं उसकी सभी प्रकार के संकटों से,दुर्घटनाओं से रक्षा होती है । व्यक्ति के सभी प्रकार के मुकदमें ,शत्रु और तंत्र बाधा शांत होती हैं । भगवान नृसिंह के दिव्य कवच के पाठ से इन सभी तरह की नेगेटिविटी से बचा जा सकता है।

कैसे करे नरसिंह भगवान की पूजा: Guruvar Puja 

प्रातःकाल सुबह उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करने चाहिए ।घर की और पूजा के स्थान को साफ़-सुथरा करे। भगवान नरसिंह के सामने घी का दीपक जलाये । उन्हें पुष्प और प्रसाद अर्पित करे। इसके बाद भगवान नरसिंह के मंत्रो का जाप करे। मंत्र जाप का समय मध्यरात्रि हो तो उत्तम होगा। साधक को अपनी मनोकामना बोलते हुए मंत्रो का जाप शुरु कर सकतें हैं । साधक को व्रत रखने पर दूध और फल का ही सेवन करना चाहिये ।

भगवान नृसिंह के बीज मंत्र। :

इस मंत्र का जाप करने से भगवान नरसिंह प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार की बाधाओं और निगेटिव एनर्जी से मुक्त करते है ।

।। ॐ श्रौं’क्ष्रौं ।।

।। ॐ श्री लक्ष्मीनृसिंहाय नम:।।

Guruvar Puja

भगवान नरसिंह के चमत्कारी उपाय:

1) इसके अलावा मंत्र का जाप करते वक्त नरसिंह देवता को मोर का पंख चढ़ाना चाहिए। इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है व धन की वृद्धि होती है।

2) भगवान नरसिंह को दही अर्पित करने से मुकद्दमों में विजय मिलती है।

3) भगवान नरसिंह को लोहे की कील चढाने से बुरे ग्रह टलते हैं।

4) भगवान नरसिंह को चंदन का लेप देने से रोगो से मुक्ति मिलती हैं ।

5) भगवान नरसिंह को नागकेसर अर्पित करने से धन की प्राप्ति होती है ।

नौ अथवा 9 की संख्या में छुपा हुआ है बड़ा चमत्कार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post