Site icon चेतना मंच

इफ्तार में शामिल करें मटन कीमा समोसा, नोट कर लें रेसिपी

Mutton Keema Samosa Recipe

Mutton Keema Samosa Recipe

Mutton Keema Samosa Recipe : रमजान (Ramadan) का महीना मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद खास होता है। ऐसा माना जाता है कि माहे-ए-रमजान मुसलमानों के लिए सबसे पाक और खास महीना होता है। रमजान के खास मौके पर मुस्लिम सुबह 4 बजे उठकर सहरी (Sehri) करके रोजा रखते हैं और शाम को 6:30 बजे के बाद घरवालों के साथ इफ्तार (Iftar) करके रोजा खोला जाता है। ऐसे में महिलाओं को इफ्तार में अलग-अलग तरह के पकवान बनाने होते हैं।

Mutton Keema Samosa Recipe

महिलाएं आलू, पनीर, मटर सहित कई तरह के समोसे और पकोडे इफ्तार में शामिल करती हैं। लेकिन रोजाना एक तरह के पकवान खाकर मन उब जाता है। अगर आप भी इफ्तार (Iftar) में कुछ नया बनाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए मटन कीमा समोसा (Mutton Keema Samosa) की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। चलिए जाने लेते हैं कि मटन कीमा समोसा कैसे बनाते हैं?

मटन कीमा समोसा बनाने की सामग्री

कीमा समोसा बनाने की विधि

झटपट बनाएं चिकन कांति, स्वाद में भी बेस्ट तो क्यों करें वेट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version