इंजीनियर से कम्पोज़र तक, सैयारा के टाइटल ट्रैक के पीछे छुपी है एक फिल्मी कहानी

इंजीनियर से कम्पोज़र तक, सैयारा के टाइटल ट्रैक के पीछे छुपी है एक फिल्मी कहानी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:59 AM
bookmark
Bollywood News: जब सैयारा टाइटल सॉन्ग पहली बार रिलीज़ हुआ था तो उसकी दर्द भरी धुन ने हर किसी का दिल छू लिया लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि इस आइकोनिक गाने के एक कंपोज़र, अर्सलान निज़ामी पहले लेह के पास सिविल इंजीनियर के रूप में काम करते थे। उनके साथी कंपोज़र और सिंगर फ़हीम अब्दुल्ला, जिसे लोग द इमैजिनरी पोएट के नाम से जानते थे वह कश्मीर से बिलॉन्ग करते हैं। दोनों ने अपना सेफ करियर छोड़ा और सिर्फ़ 14 दिन के लिए मुंबई आए थे। सैयारा टाइटल सॉन्ग के पीछे छुपी यह रियल-लाइफ़ जर्नी, किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं।

लेह की साइट से मुंबई के स्टूडियो तक का सफर

अर्सलान निज़ामी एक नॉर्मल सिविल इंजीनियर थे जो लेह के पास एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पर काम करते थे। साथ ही उनके दोस्त और को-Composer फ़हीम अब्दुल्ला भी थे जिन्होंने कश्मीर में इंडिपेंडेंट म्यूज़िक बनाया था। फ़हीम एक सोलफुल सिंगर के साथ-साथ एक शायर भी हैं जिनका स्टेज नेम था The Imaginary Poet। दोनों के गाने कश्मीर में लोगों को पसंद आते थे लेकिन बॉलीवुड एक अलग ही दुनिया थी। जब उन्हें सैयारा के लिए बुलाया गया तो अर्सलान ने बिना सोचे अपनी नौकरी छोड़ दी।

सिर्फ 14 दिन थे लेकिन इरादा मज़बूत था

“उन्होंने बोला 14 दिन में गाना डिलीवर करना है। मैंने तुरंत रेज़िग्नेशन दे दिया। मुंबई में दोनों ने एक छोटी सी जगह रेंट पर ली, सिंपल खाना खाया और पूरे दिन–बस रात एक ही काम – सैयारा बनाना। फ़हीम ने इस गाने को कम्पोज़ भी किया और खुद ही गाया भी। उनका सुकून भरा और दर्द से भरा अंदाज़ गाने में उतर गया। अर्सलान की इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के बावजूद, उन्होंने म्यूज़िक में अपना असली पैशन पाया।

सपने सच होते हैं

स्टार्टिंग में पैसों की कमी और मुंबई जैसे शहर में टिके रहना किसी जंग से कम नहीं था लेकिन जब सैयारा रिलीज़ हुआ तो लोगों का प्यार उनके लिए सबसे बड़ी कमाई बन गया। ये सिर्फ एक रोमांटिक गाना नहीं था बल्कि ये उनके सपने का नतीजा था। सैयारा टाइटल सॉन्ग जब बजता है तो हर किसी को एक उदासी और प्यार का एहसास होता है और पीछे छुपी रहती है दो ऐसे आर्टिस्ट्स की कहानी, जिन्होंने रिस्क लिया, स्ट्रगल किया और अपना सपना जीत लिया।
अगली खबर पढ़ें

Ahaan Panday और Aneet Padda की डेब्यू फिल्म ने किया कमाल, 18 दिनों में तोड़े कईं बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड

Ahaan Panday और Aneet Padda की डेब्यू फिल्म ने किया कमाल, 18 दिनों में तोड़े कईं बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:39 PM
bookmark
Bollywood News: सैयारा सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक एहसास बन चुकी है जो हर दिल को छू गया। मोहित सूरी की सोलफुल डायरेक्शन, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी और फिल्म का मैजिकल म्यूज़िक इसे एक कम्प्लीट सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाता है। बिना ज़्यादा प्रमोशन के भी फिल्म ने ₹500 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ़ 18 दिन में पार कर लिया, जो दिखाता है कि असली हीरो स्टोरी होती है। टाइटल ट्रैक ने तो पूरे देश को अपना दीवाना बना दिया। सैयारा एक ऐसी कहानी है जो प्यार, दर्द और यादों के रास्ते से गुज़रते हुए दिल में बस जाती है।

500 crore के क्लब में एंट्री

मोहित सूरी की डायरेक्शन में बनी सैयारा एक सिंपल लव स्टोरी नहीं बल्कि एक म्यूज़िकल जर्नी है जो हर दिल को छू गई। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों को लेकर बनी इस फिल्म ने सभी एक्सपेक्टेशंस के परे उड़ान भरी है। डे 18 तक फिल्म ने इंडिया में लगभग ₹308 करोड़ नेट और ओवरसीज़ में ₹129+ करोड़ कमाकर वर्ल्डवाइड ₹500+ करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर लिया है। इतनी तेजी से ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ये पहली फिल्म है जिसमें दोनों लीड एक्टर्स डेब्यू कर रहे हैं। RF ने अपने ग्रैटिट्यूड पोस्ट में लिखा –“आपके प्यार ने सैयारा को एक घर दे दिया, हम दिल से शुक्रगुज़ार हैं।” इस फिल्म के गाने – ख़ासकर “सैयारा” टाइटल ट्रैक – लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छा गया हैं। ये पहला हिंदी गाना बना जो Billboard Global Excl. US टॉप 10 में शामिल हुआ। इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर सुभाष घई ने भी फिल्म को लेकर कहा – “ये फिल्म साबित करती है कि स्टारडम सिर्फ नाम से नहीं, कंटेंट और इमोशन से बनता है।” सैयारा ने छावा के बाद 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर एक नई मिसाल खड़ी कर दी है। अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली वॉर 2 से कम्पटीशन ज़रूर होगा लेकिन सैयारा का जादू अब तक थमा नहीं है।
अगली खबर पढ़ें

दिल की बीमारी के बावजूद किशोर कुमार ने मधुबाला से की थी शादी

दिल की बीमारी के बावजूद किशोर कुमार ने मधुबाला से की थी शादी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:30 AM
bookmark
Bollywood News : 1985 के एक रेयर इंटरव्यू में प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार ने अपनी ज़िंदगी के सबसे दर्द भरे पलों का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मधुबाला से शादी की जब उन्हें पता था कि वह हार्ट कंडीशन से जूझ रही हैं। किशोर कुमार ने इंटरव्यू में कहा, “पूरे नौ साल तक मैंने उनकी देखभाल की। मैंने अपनी आँखों के सामने उन्हें मरते हुए देखा।” उन्होंने बताया कि उनकी पिछली शादियां क्यों फेल हुईं, मधुबाला के साथ इमोशनल सफर कैसा था और आखिर में लीना चंदावरकर के साथ ज़िंदगी ने पीस दी। ये कहानी एक ऐसे आर्टिस्ट की है जिसकी आवाज़ लोकप्रिय थी लेकिन इंसानी दर्द उससे भी दूर नहीं था।

वो वादा, जो किशोर कुमार ने निभाया

1985 में The Illustrated Weekly of India को दिए एक रेयर इंटरव्यू में किशोर कुमार ने अपनी ज़िंदगी के सबसे भावुक और दर्दनाक सफर का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि वो पहले से जानते थे कि मधुबाला की हार्ट कंडीशन बेहद गंभीर थी, फिर भी उन्होंने उनसे शादी की। डॉक्टर्स ने साफ कह दिया था कि मधुबाला न तो कभी शारीरिक संबंध बना पाएंगी, न ही मां बन सकेंगी और उनकी ज़िंदगी बस दो साल की मेहमान है। इसके बावजूद किशोर कुमार ने न केवल उनसे शादी की बल्कि पूरे नौ साल तक उनकी देखभाल की। मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि जब डॉक्टर्स ने परिवार को ये कड़वी सच्चाई बताई तब उनके पिता ने हिम्मत दिखाई और मधुबाला ने भी हार नहीं मानी। वो प्रोजेक्ट्स साइन करती रहीं जबकि उनका शरीर बिस्तर से लग चुका था। 1960 में इलाज के लिए मधुबाला को लंदन भेजा गया लेकिन वहाँ उनकी सर्जरी को असंभव बताया गया। इसके बाद भी किशोर कुमार उनका साथ नहीं छोड़ा। वो उनके साथ हँसे, उनके साथ रोए और हर पल उनके दर्द को बांटा। मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को हुआ, मात्र 36 साल की उम्र में। डॉक्टरों की दो साल की भविष्यवाणी के बावजूद वो नौ साल तक जीवित रहीं—बिस्तर पर, किशोर कुमार की देखरेख में। यह कहानी सिर्फ एक महान गायक की नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान की है जिसने अपने प्यार को आखिरी सांस तक निभाया—बिना शर्त, बिना शिकायत।