आमिर खान की बेटी इरा से इंप्रेस हुए Salman Khan, कह दी ये बात

WhatsApp Image 2023 10 05 at 1.42.15 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Oct 2023 07:51 PM
bookmark
Salman Khan Praises Amir Khan's Daughter Ira Khan: बॉलीवुड के तीनों खान से जुड़ी खबर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है कभी इनकी दोस्ती के पल, तो कभी छोटी-मोटी नोक-झोक के किस्से अक्सर ही लोगों के आकर्षण के केंद्र रहे हैं। सलमान खान और शाहरुख खान को तो अक्सर ही साथ में देखा जाता है, लेकिन आमिर खान का साथ कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में लोगों के मन में अक्सर यही सवाल रहता है कि सलमान खान और शाहरुख खान के साथ आमिर खान का रिश्ता कैसा है ? अब सलमान खान ने इस पर से पर्दा हटा दिया है और यह साबित कर दिया है कि शाहरुख खान की तरह ही आमिर खान के साथ भी उनका बॉन्ड काफी मजबूत है। यूं तो पहले भी ऐसे कई मौके देखने को मिले हैं जब दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की हो। इस बार सलमान खान ने आमिर खान नहीं बल्कि उनकी बेटी इरा खान (Salman Khan Praises Ira Khan) की तारीफों के पुल बांधे हैं।

सलमान खान (Salman Khan) ने की इरा खान की तारीफ :

अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए सलमान खान ने आमिर खान की लाडली इरा खान की जमकर सराहना की है। और पोस्ट लिखा है कि "बच्चे अब बड़े हो गए हैं ..." दरअसल आमिर खान की बेटी इरा खान (Amir Khan's Daughter Ira Khan), अगस्तु फाउंडेशन की संस्थापक और सीईओ है। यह एक नॉन प्रॉफिट फाउंडेशन है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए काम किया जाता है। इरा खान को अक्सर अपने फाउंडेशन के लिए की जान से काम करते हुए देखा जाता है। मीडिया में भी अक्सर इरा को मेंटल हेल्थ से जुड़ी बातें करते हुए देखा गया है। यूं तो इरा के इस पहल को हर कोई पसंद कर रहा है। अब इरा खान के मेंटल हेल्थ को लेकर उठाए गए इसी कदम की सराहना बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी की है। सलमान खान ने इरा खान के फाउंडेशन, अगस्तू फाउंडेशन का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि -"कमाल है यार बच्चे बड़े हो गए हैं... बड़े स्ट्रांग हो गए हैं, और बड़े समझदार भी....ये मुझे बहुत पसंद आया... भगवान आपको आशीर्वाद दे..." salman khan post देखें अगस्तू फाउंडेशन का वीडियो जिसकी सलमान खान ने की तारीफ-
Elvish Yadav क्यों वापस करना चाहते हैं Bigg Boss की ट्रॉफी, बताई वजह !
अगली खबर पढ़ें

Soha Ali Khan-उतार चढ़ाव भरी रही पटौदी खानदान की बेटी की जिंदगी, ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई, बैंक में नौकरी, फिर बॉलीवुड में आजमाया हाथ

Picsart 22 10 04 07 18 25 098
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:51 PM
bookmark
Soha Ali Khan Birthday Special- सोहा अली खान का जन्म पटौदी खानदान में हुआ है। पटौदी खानदान बहुत ही जाना माना खानदान है। सैफ अली खान भी इसी खानदान से हैं। सोहा अली सैफ अली खान की बहन हैं। इनका जन्म 4 अक्टूबर 1978 में हुआ था। सोहा के पिता मंसूर अली खान और माता शर्मिला टैगोर हैं। शर्मिला टैगोर खुद एक बहुत बेहतरीन ऐक्ट्रेस रह चुकी हैं। 80-90 के दशक में शर्मिला ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है और उस समय हर कोई इनका दीवाना हुआ करता था। सोहा अली खान (Soha Ali Khan) तीनों भाई बहन में सबसे छोटी हैं। सोहा की बड़ी बहन एक ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं। इसी के साथ इनका एक डायमंड चेन भी ये रन करती हैं। अगर बात करें सोहा की स्टडीज की तो इन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की है और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए ये लंदन चली गईं और वहां ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की। सोहा पढ़ने में काफी अच्छी थीं। फिर इन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर मास्टर डिग्री प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने बैंक में काम करना शुरू किया। ये सिटी बैंक और फोर्ड फाउंडेशन में काम कर चुकी हैं।

Soha Ali Khan Birthday Special-

सोहा (Soha Ali Khan) ने फिल्मो में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की है मगर वो कुछ खास चल नहीं पाई। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फ़िल्म 'इति श्रीकांता' से की थी। ये फ़िल्म 2004 में आई थी। अगर बॉलीवुड की बात करें तो सोहा ने शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली थी। शाहिद के साथ सोहा 'दिल मांगे मोर' में नज़र आई थीं। फिर इन्हें असल पहचान फ़िल्म 'रंग दे बसंती' से मिली। सोहा ने फिर 2015 में अपने बॉयफ्रेंड कुणाल खेमू के साथ शादी कर ली और दोनों की एक बेटी इनाया है। शादी होने के बाद सोहा अब फिल्मों में नज़र नहीं आती हैं।

Ranbir Kapoor Birthday Special- कैटरीना, दीपिका के अलावा इस अभिनेत्री को भी डेट कर चुके हैं रणबीर, आमिर खान से है खास रिश्ता

अगली खबर पढ़ें

Ganpath Teaser: एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देगा टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का टीजर, देखें वीडियो

WhatsApp Image 2023 09 30 at 12.24.16 AM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:08 PM
bookmark
Ganpath Teaser: टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'गणपत' का टीजर रिलीज हो गया है। जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है हर तरफ बस इसी की चर्चा छाई हुई है। टीजर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Senon) तीनों का ही अलग अवतार देखने को मिला है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'गणपत' ने रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिल पर एक बड़ी छाप छोड़ दी है। फिल्म का टीजर ही दर्शकों को इतना पसंद आया है कि दर्शक अब फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अलग दुनिया में पहुंचा देगा गणपत का टीजर (Ganpath Teaser):

क्वीन जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'गणपत'का टीजर बहुत ही धांसू है। फिल्म के टीजर को देख दर्शक एक अलग ही दुनिया में पहुंचने का अनुभव कर रहे हैं। टीजर में फिल्म के अंदर इंटरनेशनल लेवल पर विजुअल इफेक्ट्स देखने को मिला है। बढ़िया कहानी के साथ बेहतरीन सिनेमैटिक अनुभव इस बात का संकेत है कि ये फिल्म दर्शकों के दिल पर राज करने वाली है। यूं तो टाइगर श्रॉफ को हमेशा ही एक्शन करते देखा गया है लेकिन फिल्म 'गणपत' में उनके द्वारा किए गए एक्शन पिछले हर फिल्मों से बिल्कुल अलग है।

क्या है गणपत के टीजर में :

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' के टीज़र की शुरुआत मैं दिखाया गया है की फिल्म की कहानी में भविष्य यानी 2070 की कहानी को दिखाया गया है। उस दौरान धरती से बुराई को खत्म करने के लिए एक मसीह का जन्म होता है। टीचर में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन कदर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला है। ये फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आप भी देखें वीडियो :
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

Government development projects: चुनाव से पहले तेलंगाना में Modi करेंगें 13500 करोड़ की योजनाओं की बौछार