Saturday, 4 May 2024

Telangana Government development projects: चुनाव से पहले तेलंगाना में Modi करेंगें 13500 करोड़ की योजनाओं की बौछार

Telangana Government development projects/मीना कौशिक/ चुनाव से पहले अब केंद्र सरकार की तेलंगाना में वोटर को साधने की पूरी तैयार…

Telangana Government development projects: चुनाव से पहले तेलंगाना में Modi करेंगें 13500 करोड़ की योजनाओं की बौछार

Telangana Government development projects/मीना कौशिक/ चुनाव से पहले अब केंद्र सरकार की तेलंगाना में वोटर को साधने की पूरी तैयार कर ली है । 2024 के चुनाव पूरे देश के लिए सरकारी योजनाओं की बड़ी-बड़ी सौगात लेकर आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तेलंगाना को 13500 करोड़ की अधिक लागत से कई विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। अगर देखा जाए तो 2024 के चुनाव के मद्देनजर यह वोटरों को साधने की बड़ी तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी तमाम कई बड़ी बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण रविवार 1 अक्टूबर को करेंगे। इनमें पहली बार तटीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली 6400 करोड़ की नई रेलवे लाइन का लोकार्पण भी किया जा रहा है और जिसमे पहली बार पिछड़े इलाकों के तटीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली रेल सेवा और रेलवे स्टेशन की बड़ी सौगात दी जा रही है। जिसमें मुख्यतः दैनिक यात्रियों छात्रों और मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री की हाथों से इन बड़ी-बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात वोटरों को साधने की एक बड़ी लोक लुभावन कोशिश मानी जा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के महबूबनगर पहुंचकर 1 अक्टूबर को 13500 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे । इन परियोजनाओं में पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैस उच्च शिक्षा सड़क और रेल की विकास योजनाएं शामिल है।और इसके साथ ही प्रधानमंत्री हैदराबाद काचीगुड़ा रायचूर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Telangana Government development projects
सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण..
तेलंगाना के विभिन्न कार्यक्रमों की सौगात शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार देश भर में आधुनिक सड़क अवसंरचना के विकास को गति देने की तरफ यह एक अहम कदम है। इस सिलसिले कई महत्वपूर्ण सड़कों और राजमार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नागपुर विजयवाड़ा की आर्थिक गलियारे से महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भारत माला परियोजना के तहत हैदराबाद विशाखा पट्टनम गलियारे से सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

नागपुर विजयवाड़ा की दूरी होगी कम 

केंद्र सरकार नागपुर विजयवाड़ा के बीच कई राजमार्गों का शिलान्यास कर रही है जिसके को लागत 6400 करोड रुपए होगी इन योजनाओं से क्षेत्र के बीच की दूरी 14 से 27 किलोमीटर कम हो जाएगी। और यात्रा आसान और सुलभ होगी। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं में नागपुर क्षेत्र में 108 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग वारंगल से 163 जी खम्मम तक फोरलेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग शामिल है। और 90 किलोमीटर लंबा फोरलेन एक्सेस ग्रीन फील्ड राजमार्ग भी शामिल है

आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हैदराबाद गलियारा परियोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश की तटीय क्षेत्र की बेहतर कनेक्ट करने वाले परियोजना के तहत एनएच 365 बीबी के 59 किलोमीटर लंबे सूर्यपेट से खम्मम खंड की चार लेन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे । यह परियोजना हैदराबाद विशाखापत्तनम की कॉरिडोर का हिस्सा है। इसे भारत माला परियोजना के तहत विकसित किया जाएगा ।
पहली बार हैदराबाद के पिछड़े इलाकों की कनेक्टिविटी के लिए 500 करोड़ की लागत से रेलवे सेवा की शुरुआत...
तेलंगाना के पिछड़े इलाकों को जिसमें मजदूर छात्र और रोजाना के रेलवे यात्री और हस्त शिल्पियों को आसान यात्रा करके विकास की गति में शामिल होने का मौका मिलेगा 500 करोड़ की ऐसी सौगात से रेलवे कनेक्टिविटी शुरू की गई है। प्रधानमंत्री द्वारा यह शुरुआत तेलंगाना के पिछड़ी तटीय क्षेत्र की कनेक्टिविटी को जोड़ेगी और वहां के दैनिक यात्रियों की सुविधा को आसान करेगी। इस बाबत प्रधानमंत्री 30 किलोमीटर लंबे जेक्लर कृष्ण नई रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे । 500 करोड़ की लागत से निर्मित यह नई रेलवे लाइन खंड पहली बार नारायण पेट के पिछड़े इलाकों को रेलवे के मानचित्र पर लाएगा । प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्ण स्टेशन से हैदराबाद काचीगुड़ा ,रायचूर हैदराबाद काचीगुड़ा पहली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।Telangana Government development projects
2170 करोड़ की लागत से गैस पाइपलाइन परियोजनाओं का शिलान्यास…
प्रधानमंत्री द्वारा लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार के मद्देनजर महत्वपूर्ण प्राकृतिक गैस और तेल परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री 2170 करोड़ की लागत से निर्मित कर्नाटक के हसनपुर से हैदराबाद के चेरलापल्ली उपनगर तक एलजी परियोजना पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
1940 करोड रुपए की लागत से 425 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन की आधारशिला…
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कृष्णापट्टनम से हैदराबाद के मलकापुर तक भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बीपीसीएल की बहू उत्पादक पैट्रोलियम पाइपलाइन की आधारशिला भी रखेंगे। इसे सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल पेट्रोलियम की आपूर्ति हो सकेगी ।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नए भवनों का उद्घाटन…Telangana Government development projects
तेलंगाना क्षेत्र को विभिन्न परियोजनाओं के साथ उच्च शिक्षा में भी केंद्र सरकार द्वारा बड़ी सौगात दी जा रही है। इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नए भवनों का उद्घाटन करेंगे । इनमें स्कूल आफ इकोनॉमिक्स, गणित एवं सांख्यिकी विद्यालय, प्रबंधन अध्ययन स्कूल, व्याख्यान परिसर थर्ड, सरोजिनी नायडू स्कूल का आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन एनेक्सी का उद्घाटन भी किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण कदम हैदराबाद की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे का उन्नयन और छात्रों और शिक्षकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

2000 Note Last Date : 2000 का नोट बदलने की आज लास्ट डेट, नोएडा में दिल्ली व गाजियाबाद के लोग जमा करा रहे नोट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post