Bollywood : ब्राह्मणों पर कटाक्ष कर विवादों में घिरे अनुराग कश्यप

Bollywood 11
Bollywood
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:17 PM
bookmark

Bollywood :  बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि उन्होंने ब्राह्मण समुदाय पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण कानूनी पचड़े में कदम रख दिया है।

1. ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद

  • अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘फुले’ के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी।

  • इस पोस्ट में उन्होंने ब्राह्मण समुदाय को लेकर विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं।

2. मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

  • बॉम्बे हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं आशीष राय और पंकज मिश्रा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।

  • शिकायत में आरोप है कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी हेट स्पीच (घृणास्पद भाषण) की श्रेणी में आती है।

3. सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी के लिए किया गया कृत्य?

  • अधिवक्ताओं का कहना है कि यह टिप्पणी जानबूझकर फिल्म प्रचार के उद्देश्य से की गई है।

  • इस तरह की भाषा से पूरे ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है।

4. कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग

  • शिकायत में अनुराग कश्यप पर BNS 2023 की धाराएं 196, 197, 298, 302, 356(3), 356(4) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

  • सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए यह भी कहा गया कि ऐसे मामलों में राज्य सरकार को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।

5. फिल्म ‘फुले’ भी विवादों में

  • फिल्म 'फुले', जिसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं, उस पर जातिवाद बढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है।

  • सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई हिस्सों पर आपत्ति जताते हुए कट लगाने के आदेश दिए हैं।

6. अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

  • विवाद बढ़ने के बाद, अनुराग कश्यप ने एक सार्वजनिक माफीनामा भी पोस्ट किया है।

  • हालांकि, लोगों का गुस्सा कम होता नजर नहीं आ रहा और अब मामला कानूनी रूप ले चुका है।    Bollywood : 

 

UP News : बारिश नहीं रोक पाई जनसेवा: गोरखपुर पहुंचे CM योगी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' हिट, लेकिन फिर भी क्यों परेशान हैं एक्टर?

Picsart 25 04 19 09 45 41 261
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:59 AM
bookmark
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘केसरी 2’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। देशभक्ति, एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और फैंस ने सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ की। लेकिन इतनी सफलता के बावजूद अक्षय कुमार और फिल्म की पूरी टीम के चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही है। इसकी वजह है फिल्म का ऑनलाइन लीक होना।

रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

फिल्म Kesari Chapter 2 को रिलीज़ के कुछ घंटों के भीतर ही पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और अन्य अवैध साइट्स पर HD क्वालिटी में अपलोड कर दिया गया है। इससे न सिर्फ फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा, बल्कि इसका सीधा नुकसान मेकर्स को भी उठाना पड़ेगा।

ऑनलाइन लीक से अक्षय कुमार की चिंता बढ़ी

अक्षय कुमार, जो हमेशा सिनेमाघरों के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश करते हैं, इस लीक से बेहद परेशान हैं। उन्होंने फैंस से अपील की है कि वे पायरेटेड वर्जन न देखें और फिल्म का असली अनुभव थिएटर में जाकर लें। अभिनेता ने कहा, “हम महीनों मेहनत करते हैं, और जब इस तरह की चीजें होती हैं तो दिल टूटता है।”

फिल्म की कहानी और दमदार प्रदर्शन

Kesari 2 2019 में आई सुपरहिट फिल्म Kesari का सीक्वल है। इस बार फिल्म की कहानी में और ज्यादा भावनात्मक गहराई और जबरदस्त एक्शन जोड़ा गया है। अक्षय कुमार एक बार फिर एक बहादुर सैनिक की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ परिणीति चोपड़ा, आशुतोष राणा और अन्य कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है।

बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती सफलता

फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज की है। खासकर देश के उत्तरी हिस्सों में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। समीक्षकों और दर्शकों दोनों ने ही फिल्म की कहानी, निर्देशन और देशभक्ति से भरे दृश्यों की तारीफ की है।

पायरेसी बनी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सिरदर्द

यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म को इस तरह से लीक किया गया हो। पठान, जवान, गदर 2 जैसी फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डिजिटल युग में पायरेसी एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। सरकार और फिल्म संगठनों की ओर से कड़े कानूनों के बावजूद यह सिलसिला थम नहीं रहा।

मेकर्स की अपील – सिनेमाघर में जाकर देखें फिल्म

फिल्म की पूरी टीम ने दर्शकों से अपील की है कि वे केवल थिएटर में जाकर ही फिल्म देखें। पायरेसी से न सिर्फ मेकर्स को नुकसान होता है, बल्कि यह फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति में भी बाधा है। Panchayat Season 4 की रिलीज डेट का ऐलान, फुलेरा का नया ड्रामा देखने के लिए हो जाइए तैयार
अगली खबर पढ़ें

चीन के मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में आमिर खान को मिला ग्लोबल सम्मान

Bollywood
Bollywood
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2025 09:29 PM
bookmark
Bollywood : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित और प्रभावशाली एक्टर्स में से एक हैं। दशकों लंबे शानदार करियर में उन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में करोड़ों दिल जीते हैं। उनकी फिल्में सरहदें पार कर चुकी हैं, खासतौर पर चाइना में तो उन्होंने कई रिकॉर्ड तक तोड़ डाले। आमिर अपने सोच-समझकर चुने गए कंटेंट और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, और इसी वजह से वो क्वालिटी सिनेमा के ग्लोबल आइकॉन बन चुके हैं। हाल ही में उनकी इस इंटरनेशनल अपील को मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में भी सम्मानित किया गया, जहां उन्हें खासतौर पर सराहा गया।  

कई नामचीन सितारों की रही मौजूदगी

आमिर खान ने हाल ही में मकाओ कॉमेडी फेस्टिवल में शिरकत की, जहाँ उनके साथ -हे वेनजुन, जू झेंग, ना ना, तियान वा, वेन सोंग, सोंग शियाओबाओ, झांग चियु, जोशुआ यी, वांग यिंगवेई, ली फी, सोंग यांग, वांग जियानहुआ, स्टेनली तांग, सोंग मुजी, जू वुबिन, चांग युआन, शेन टेंग, झांग चेन, झाओ बेनशान, झोउ डेयॉन्ग, ली झिलियांग, लियू सिवेई और ऐ लुन जैसे कई नामचीन कलाकार मौजूद थे। चाइना में आमिर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते उनकी मौजूदगी ने वहां खलबली मचा दी। फेस्टिवल के समापन के मौके पर आमिर खान, शेन टेंग और मा ली के साथ एक खास पैनल डिस्कशन में शामिल होंगे जिसका टॉपिक होगा – "Laughter is the Best Medicine" (हंसी ही सबसे बड़ी दवा है)। इस चर्चा में कॉमेडी के सामाजिक प्रभाव और कल्चर से जुड़ी सीमाओं के पार इसके भविष्य पर बात होगी।

चीन में आमिर की फिल्मों को मिला जबरदस्त रिस्पांस

आमिर खान की फिल्मों को चाइना में जबरदस्त सफलता मिली है, इतनी कि उन्होंने भारत के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी पीछे छोड़ दिए। उनकी 2009 की कॉमेडी 3 इडियट्स वहां ब्लॉकबस्टर रही, फिर 2014 में PK ने भी धमाल मचाया। मगर सबसे बड़ी हिट रही दंगल (2016), जिसने चीन में $193 मिलियन की कमाई की, और उसके बाद सीक्रेट सुपरस्टार (2017) ने भी $109 मिलियन कमाए। आमिर की कहानियों में जो दिल से जुड़ा एहसास होता है और जो सामाजिक संदेश होता है, वो चीनी दर्शकों को बेहद छू गया है। इसी वजह से आज आमिर खान सिर्फ भारत नहीं, बल्कि ग्लोबल सिनेमा के भी एक बड़े आइकॉन बन चुके हैं। आमिर खान के पास आगे काफी दिलचस्प प्रोजेक्ट्स की लाइनअप है। वो जल्द नजर आएंगे सितारे जमीन पर में, जो उनकी 2007 की हिट तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूज़ा और दर्शील सफ़ारी भी अहम रोल में होंगे, और ये फिल्म इसी साल रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा आमिर के पास एक और बड़ी फिल्म है लाहौर 1947, जो एक पीरियड ड्रामा है और इसे वो अपने बैनर तले प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। Bollywood :  

UP News : CM योगी का बड़ा दावा: पूर्व सरकारों के घोटाले सामने आए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।