Panchayat Season 4 Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पापुलर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने की खुशी में, इसके नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। अमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी शेयर की गई है। अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बताया गया है कि 2 जुलाई से ‘पंचायत सीजन 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
Panchayat Season 4 रिलीज डेट आई सामने:
वेब सीरीज पंचायत अमेजॉन प्राइम वीडियो की मोस्ट पापुलर वेब सीरीज है। इसके हर सीजन के रिलीज होने के बाद फैंस इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पंचायत वेब सीरीज के तीन सीजन के सुपर डुपर हिट होने के बाद अब इसके चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं पंचायत का तीसरा सीजन अपने साथ एक बड़ा सवाल छोड़ गया था कि “आखिर प्रधान जी को गोली किसने मारी”? ऐसे में फैंस बेसब्री से इसके चौथे सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे फैंस का यह इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि अमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने की खुशी में, इसकी नई सीरीज के रिलीज डेट का ऐलान किया गया है।
आज अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पंचायत वेब सीरीज के पॉपुलर स्टार कास्ट की कुछ फोटोज, प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर करते हुए, नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया है। आपको बता दे कि 2 जुलाई से ‘पंचायत 4’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जहां फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा।
View this post on Instagram
2020 में रिलीज हुआ था Panchayat Season 1:
पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था। इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया। तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है। पंचायत सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो अभिषेक की कहानी दिखाता है। अभिषेक, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, कम जॉब ऑप्शंस की वजह से यूपी के एक दूर-दराज गांव में पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी की नौकरी पकड़ लेता है। अब आने वाले सीजन में देखिए कैसे अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के प्यारे लोग नई चुनौतियों से जूझते हैं और मजेदार किस्सों में उलझते नज़र आएंगे।