Single window system: एकल खिड़की मंजूरी के लिए व्यवसायों की विशिष्ट पहचान बनेगा पैन

26 3
Single window system
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:49 PM
bookmark
Single window system: सरकार केंद्र और राज्यों के विभागों द्वारा विभिन्न मंजूरियों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली के तहत आवेदन करने के लिए अन्य डेटा की जगह स्थायी खाता संख्या (PAN) के इस्तेमाल की इजाजत देने पर विचार कर रही है।

Single window system

इस समय ईपीएफओ, ईएसआईसी, जीएसटीएन, टिन, टैन और पैन जैसी 13 से अधिक व्यावसायिक आईडी हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न सरकारी अनुमोदनों के लिए आवेदन करने को किया जा रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय पहले ही इस मामले में राजस्व विभाग से संपर्क कर चुका है। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम मौजूदा डेटाबेस में से एक का उपयोग करने की ओर बढ़ रहे हैं, जो पहले ही सरकार के पास उपलब्ध है... और संभवत: वह पैन नंबर होगा। पैन के साथ कंपनी के बारे में बहुत सारे बुनियादी आंकड़े, इसके निदेशक, पता और बहुत सारे सामान्य डेटा पहले से ही उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (एनएसडब्ल्यूएस) का मकसद विभिन्न मंत्रालयों को सूचना देने की प्रक्रिया में दोहराव को कम करना, अनुपालन बोझ को कम करना, परियोजनाओं की अवधि में कटौती करना और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देना है।

crime serial मनोरंजन के नाम पर बड़ा अपराध कर रहे हैं ”क्राईम सीरियल” वाले

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bussiness : एयर इंडिया ने पट्टे पर लिये 12 और विमान

Download 4 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2022 10:32 PM
bookmark
Bussiness : एयर इंडिया ने पट्टे पर लिये 12 और विमान 2023 की पहली छमाही में बेड़े में होंगे शामिल मुंबई। टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने 12 विमान पट्टे (लीज) पर लिए हैं। इनमें ए 320 नियो और बोइंग 777 दोनों विमान शामिल हैं। इन विमानों को एयरलाइन के बेड़े में 2023 की पहली छमाही में शामिल किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, नए विमानों को एयरलाइन के छोटे, मध्यम और लंबे मार्गों के लिए तैनात किया जाएगा। एयर इंडिया ने कहा कि इस साल जनवरी में अपने निजीकरण के बाद उसने 42 विमान पट्टे पर लिए हैं। बयान में कहा गया है कि पट्टे पर लिए गए 12 नए विमानों में से छह बोइंग 777-300ईआर है जबकि शेष छह एयरबस ए320 नियो हैं।

Bussiness :

एयरलाइन ने इस साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह 15 महीने में अपने बेड़े में पट्टे पर लिए गए 30 विमान जोड़ेगी। इनमें - 21 ए320, चार ए321 और पांच बी777-200एलआर विमान शामिल हैं। एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कहा, हमारे नेटवर्क का विस्तार एयर इंडिया के विहान.एआई परिवर्तन यात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा है। हम घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपर्क और उड़ानों के फेरे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Telecommunication : एयरटेल के साथ संयुक्त रूप से निवेश करेगी मेटा

अगली खबर पढ़ें

Telecommunication : एयरटेल के साथ संयुक्त रूप से निवेश करेगी मेटा

Download 3 3
Telecommunication
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:05 PM
bookmark
Telecommunication, : नयी दिल्ली। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स और भारती एयरटेल ने सोमवार को दूरसंचार अवसंरचना में संयुक्त रूप से निवेश करने की घोषणा की। इस गठजोड़ का मकसद देश में उच्च गति वाली डेटा और डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करना है। इससे पहले दूरसंचार परिचालकों ने नेटवर्क बनाने के लिए सेवाप्रदाताओं से राजस्व साझा करने की मांग की थी। इस बीच, यह ताजा घोषणा हुई। बयान में कहा गया है, एयरटेल और मेटा संयुक्त रूप से भारत में ग्राहकों और उद्यमों की उभरती जरूरतों को समर्थन देने के लिए वैश्विक संपर्क अवसंरचना और सीपीएएएस (एक सेवा के रूप में संचार मंच) आधारित नए युग के डिजिटल समाधानों में निवेश करेंगी। इस समझौते के तहत एयरटेल, मेटा और एसटीसी (सऊदी टेलीकॉम कंपनी) के साथ साझेदारी करेगी। इसके तहत दुनिया की सबसे लंबी समुद्र के अंदर की केबल प्रणाली- 2अफ्रीका पर्ल्स का भारत तक विस्तार किया जाएगा।

Telecommunication :

मेटा ने सितंबर 2021 में 2अफ्रीका पर्ल्स का विस्तार भारत तक करने की घोषणा की थी। समझौते के तहत एयरटेल और मेटा मुंबई में एयरटेल के लैंडिंग स्टेशन तक केबल का विस्तार करेंगी और अपने समुद्री नेटवर्क पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए क्षमता हासिल करेंगी। बयान में कहा गया, 2अफ्रीका केबल भारत की केबल क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी और व्यवसायों को नए एकीकृत समाधान पेश करने तथा ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं देने में सक्षम बनाएगी। एयरटेल अपने ‘सीपीएएएस’ मंच के भीतर मेटा के व्हॉट्सऐप को भी एकीकृत करेगी। भारती एयरटेल के वैश्विक कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाणी वेंकटेश ने कहा, हमें मेटा के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत बनाने की खुशी है। एयरटेल में हम, दोनों कंपनियों की प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे की ताकत का लाभ उठाकर भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की सेवा करेंगे। 2अफ्रीका केबल और ओपन आरएएन के साथ हम महत्वपूर्ण और प्रगतिशील संपर्क में निवेश कर रहे हैं। यह बुनियादी ढांचा भारत में उच्च गति वाले डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जरूरी है। एयरटेल और मेटा टेलीकॉम इन्फ्रा प्रोजेक्ट (टीआईपी) ओपन आरएएन परियोजना समूह के सदस्य हैं। एयरटेल ने ओपन आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) की परिचालन दक्षता बढ़ाने और उन्नत एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग मॉडल का उपयोग करके रेडियो नेटवर्क में ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन की सुविधा के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मेटा में मोबाइल साझेदारी के उपाध्यक्ष फ्रांसिस्को वरेला ने कहा, हम क्षेत्र की संपर्क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए एयरटेल के साथ अपने सहयोग को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।  

Assam News : गुवाहटी को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए इंजीनियरिंग समाधान तलाश रही सरकार:मुख्यमंत्री