Business News : अगले हफ्ते हो सकती है कमाई, मार्केट पर रखें नजर

12 18
Earnings may happen next week, keep an eye on the market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:21 AM
bookmark
मुंबई। साप्ताहिक कारोबार के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को बाजार में दर्ज हुई बढ़त के बावजूद स्टॉक मार्केट नुकसान के साथ बंद हुआ। बाजार पर विदेशी संकेतों का दबाव देखने को मिला है। बाजार मान रहा है कि अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। अगले हफ्ते भी बाजार की दिशा तय करने के लिए कई फैक्टर्स जिम्मेदार रहेंगे।

Business News

Singapore News : माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के बाद भारतीय मूल का सिंगापुरी पर्वतारोही लापता

अगले हफ्ते आएंगे कई देशों के आर्थिक आंकड़े अगले हफ्ते कई देशों के आर्थिक आंकड़े आएंगे। इनमें अमेरिका के पीएमआई आंकड़े, घरों की बिक्री, क्रूड ऑयल स्टॉक और अमेरिका के मार्च तिमाही के ग्रोथ आंकड़ों का दूसरा अनुमान भी जारी होगा। इसके अलावा यूरो जोन, जापान और यूके के भी आर्थिक आंकड़े जारी होंगे। विदेशी बाजारों की इन पर प्रतिक्रिया का असर घरेलू बाजारों पर असर देखने को मिल सकता है। तिमाही नतीजे अगले हफ्ते कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इसमें बीपीसीएल, अशोक लेलैंड, हिंडाल्को, ऑयल इंडिया, एलआईसी, आइडिया शामिल हैं। इनके स्टॉक पर प्रदर्शन के आधार पर मूवमेंट देखने को मिलेगा।

Big Breaking News : पूर्व PM की पौत्री को भी नहीं मिल रहा है इन्साफ

Business News

कच्चे तेल ने कमाया साप्ताहिक लाभ अप्रैल मध्य के बाद से पहली बार कच्चे तेल ने साप्ताहिक लाभ कमाया है। हफ्ते के दौरान कच्चा तेल 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। इस हफ्ते बाजार कच्चे तेल की दिशा पर नजर रखेगा। कीमतों में उतार-चढ़ाव से तेल सेक्टर के स्टॉक्स पर असर देखने को मिलेगा। वहीं ज्यादा गहरे संकेत मिलने पर बाजार अर्थव्यवस्था पर इसके असर का अनुमान लगाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business News : सरकारी कंपनी NTPC ने जारी किए तिमाही नतीजे, खुश हुए शेयर होल्डर्स

11 18
Government company NTPC released quarterly results, shareholders happy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2023 06:39 PM
bookmark
मुंबई। शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है। कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। सरकारी कंपनी NTPC ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 5672 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 5618 करोड़ रुपये था। सरकारी कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।

Business News

Shiv Nadar University Murdercase : कहां से आई छात्र के पास पिस्टल, विश्वविद्यालय प्रशासन पर उठ रहे सवाल

मार्च तिमाही में कुल आय रही 41,318 करोड़ रुपये एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में कुल आय 41,318 करोड़ रुपये की रही, जोकि सालभर पहले की अवधि में 34,358 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर Q4 में ग्रॉस जेनरेशन 8334 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8967 करोड़ यूनिट्स रही। एनर्जी बिक्री में भी इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही एनर्जी बिक्री 7695 करोड़ यूनिट्स से बढ़कर 8342 करोड़ यूनिट्स हो गया। बता दें कि Q4 में कैपटिव माइंस कोल आउटपुट सालाना आधार पर 43.6 लाख टन से बढ़कर 64.8 लाख टन हो गया।

Business News

Noida News : जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ खोला मोर्चा

दमदार नतीजों के बाद तगड़े डिविडेंट को मंजूरी कंपनी ने दमदार नतीजों के साथ तगड़े डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। इसके तहत निवेशकों को 10 रुपसे के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर तीन रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यानी निवेशकों को हर शेयर पर 30 फीसदी तक का तगड़ा प्रॉफिट मिलेगा। हालांकि, डिविडेंड पर अंतिम मंजूरी AGM में मिलेगी। इसके 30 दिन के भीतर निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी। फिलहाल AGM की तारीख तय नहीं हुई है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

RBI : सरकार को 87,416 करोड़ रुपये का लाभांश देगा रिजर्व बैंक

31 12
Reserve Bank will give dividend of Rs 87,416 crore to the government
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:31 AM
bookmark
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को 2022-23 के लिये 87,416 करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। यह इसके पहले वित्त वर्ष के लाभांश भुगतान के मुकबले करीब तिगुना है। वित्त वर्ष 2021-22 में लाभांश भुगतान 30,307 करोड़ रुपये था।

RBI

USA News : अमेरिका में सजेगी राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’, बुकिंग शुरू

आपात हा​लात से निपटने के लिए आकस्मिक जोखिम बफर 6 फीसदी गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 602वीं बैठक में लाभांश भुगतान का निर्णय लिया गया। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिये ‘आकस्मिक जोखिम बफर’ को छह प्रतिशत रखने का फैसला करते हुए लेखा वर्ष 2022-23 के लिये अधिशेष के रूप में 87,416 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को अंतरित करने को मंजूरी दी।

RBI

Wrestlers Protest : पहलवानों की जायज मांगें पूरी हों, निष्पक्ष जांच हो : सचिन पायलट

निदेशक मंडल ने की समीक्षा निदेशक मंडल ने वैश्विक और घरेलू आर्थिक तथा उससे जुड़ी स्थितियों की भी समीक्षा की। आरबीआई के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई के कामकाज की समीक्षा के साथ सालाना रिपोर्ट तथा लेखा को मंजूरी दे दी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।