Share Market News: शुरुआत में शेयर बाजार ने मारी छलांग, सेंसेक्स में 460 अंक की हुई बढ़त

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:54 AM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market News) में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारी तेजी हो रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 460 पॉइंट्स ऊपर पहुंचने के बाद 58,255 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स कल की तुलना में आज 55 पॉइंट्स ऊपर 57,849 पर खुल गया। पहले ही मिनट में इसने 58 हजार के आंकड़े को पार किया है। दिन में इसने 58,168 का ऊपरी स्तर जबकि 57,846 का निचला स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 7 स्टॉक गिरावट में और 23 शेयर बढ़त में कारोबार हो रहा है। बढ़ने वाले शेयर्स में टाइटन, एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व शामिल है। इनके अलावा एशियन पेंट्स, ICICI बैंक, मारुति, रिलायंस और SBI के शेयर भी बढ़त में हो चुकी है। गिरने वाले स्टॉक में इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, विप्रो, डॉ. रेड्‌डी और टेक महिंद्रा के साथ एनटीपीसी शामिल है। सेंसेक्स में 373 स्टॉक अपर सर्किट और 63 लोअर सर्किट में मौजूद है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 264.77 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कल यह 263.27 लाख करोड़ रुपए हुआ था। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंकों की बढ़त के साथ 17,309 पर कारोबार किया जा रहा है। दिन में इसने 17,316 का ऊपरी स्तर और 17,238 का निचला स्तर पर हो गया। निफ्टी (Nifty) के 50 स्टॉक में से 40 बढ़त में और 10 गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले स्टॉक में हिंडालको, टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक हैं। गिरने वाले शेयर में NTPC, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ONGC और विप्रो को शामिल किया गया है। इसके नेक्स्ट 50, मिड कैप, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हो गया था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 12 पॉइंट्स टूटने के बाद 57,794 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंक नीचे 17,203 पर बंद हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Share Market News: शुरुआत में शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में हुई 169 अंक की उछाल

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market News) में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 51 पॉइंट्स नीचे होने के बाद 57,755 पर खुला था। हालांकि अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 169 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 57,975 पर कारोबार कर रहा है। दिन में इसने 57,814 का ऊपरी और 57,578 का निचला स्तर बनाने में कामयाब हुआ। सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयर  में से 13 शेयर गिरावट में हो गए जबकि 17 स्टॉक बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। गिरने वालों में बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, ICICI बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस शामिल है। इसी तरह से इंफोसिस, HDFC बैंक, SBI, NTPC और अल्ट्राटेक भी नीचे कारोबार करते नजर आ रहे हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) आज 263.57 लाख करोड़ रुपए हो गया है। सेंसेक्स के 338 शेयर अपर सर्किट में और 69 लोअर सर्किट में कारोबार हो रहा है। बढ़ने वाले शेयर में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, मारुति, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, नेस्ले आदि पहुंच गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 19 अंक नीचे होने के बाद 17,194 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। दिन में इसने 17,217 का ऊपरी और 17,146 का निचला स्तर बना लिया था। इसके मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में कारोबार जारी है। निफ्टी (Nifty) के 50 स्टॉक्स में से 18 बढ़त में जबकि 32 गिरावट में पहुंच गए हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में टाटा कंज्यूमर, BPCL, टाटा स्टील, विप्रो और एयरटेल शामिल है। गिरने वाले स्टॉक में बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, सनफार्मा, अडाणी पोर्ट और आयशर मोटर्स पहुंच गए हैं। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरने के बाद 57,806 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक टूटकर 17,213 पर बंद हो गया था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.48 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
अगली खबर पढ़ें

ऑर्डर में मंगाया था iphone 13, बाॅक्स में केवल चाॅकलेट देखकर उड़े होश

86550242 1
I Phone 13 Pro Max Pic Source: Gadgets Now
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:45 PM
bookmark
एक व्यक्ति को फोन ऑर्डर करने पर मिली साबुन की टिक्की मिली है, जिसको आप अकसर सुनते रहते हैं। ऐसी खबरें आपने भारत में काफी मामूली बात हो गई है। लेकिन ऐसी तरह का ताजा मामला विदेश से आने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। यूके में एक शख्स ने 1 लाख रुपये से महंगा आईफोन ऑर्डर (iPhone 13) आर्डर किया था। वह क्रिसमस (Christmas) पर अपने तोहफे का इंतजार में बैठी हुआ था। लेकिन जब बॉक्स खोला तो उसने देखा कि सिर्फ डेयरी मिल्क चॉकलेट Dairy Milk Chocolate ही रखी हुई है। जानकारी के मुताबिक, यूके में रहने वाले डेनियल कैरोल ने हाल ही में iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन खरीद लिया था। इसकी कीमत 1045 पौंड (करीब 1.05 लाख रुपये) बताई गई। डिलिवरी (Delivery) का काम पॉप्युलर कंपनी DHL को दिया गया था। हालांकि, दो हफ्ते इंतजार करने के बावजूद डिलीवरी सफलतापूर्वक नहीं सकी। ऐसे में डेनियल ने खुद ही पैकेज पिकअप करने का फैसला कर लिया। लेकिन जैसे ही पैकेज खोले तो उसमें सिर्फ (Dairy Milk) चॉकलेट ही मिली।

पैकेज से की गई छेड़छाड़

डेनियल ने जानकारी दिया कि, "बिलकुल नए आईफोन 13 प्रो मैक्स का पूरे सप्ताह इंतजार कर रहा था, लेकिडीएचएल (DHL) डिलीवरी करने में विफल हो गया है। मैंने आखिरकार डीएचएल से पार्सल उठा लिया था। लेकिन देखा कि पैकेज में छेड़छाड़ हुई थी और इसमें नए फोन की जगह सिर्फ चॉकलेट (Chocolate) निकली थी।" डैनियल  ने इस मुद्दे को डीएचएल और ऐप्पल दोनों के सामने रखा है, लेकिन फिलहाल यह मामला अटका हुआ है।

क्या मिल सकेगा नया फोन

डीएचएल की टीम इस समय मामले की जांच में लगी हुई है, लेकिन डेनियल ने बताया है कि वे उतने सक्रिय नहीं रहे हैं जितना कि इस तरह के मामले में रहना चाहिए था। डेनियल ने एप्पल से भी सहायता की गुहार लगाई है। आमतौर पर इस तरह के मामलों में, जांच के बाद ग्राहक (Customer) को नया आईफोन मिल जाना चाहिए।