Noida News : रौब जमाने को लहराया तमंचा, दबोचा गया

IMG 20221224 WA0275
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:00 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। लोगों पर रौब गांठने व सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए तमंचे के साथ वीडियो बनाना एक युवक को खासा महंगा पड़ा। वायरल वीडियो के आधार पर थाना जारचा पुलिस ने युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद भी युवक पुलिस हिरासत में सीना चौड़ाते हुए मुस्कुराता हुआ दिखाई।

Noida News

थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक की तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुई थी। जांच में पता चला कि वीडियो में तमंचा लहरा रहा युवक कलोंदा गांव का रहने वाला अबरार है। यह जानकारी मिलने पर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई। बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर अबरार को जमशेदपुर भट्टे के पास से तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लोगों पर रौब गांठने व सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए तमंचे के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिस हिरासत में हंसता मुस्कुराता नजर आ रहा है। इससे साफ जाहिर है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Noida Suicide News : महिला समेत तीन ने फांसी लगाकर दी जान

Noida News : जीवन में शांति व आनंद हर धर्म का सार:नवाब

 

Noida News : जब्त 46 लाख रुपए की शराब नष्ट की

अगली खबर पढ़ें

Noida Suicide News : महिला समेत तीन ने फांसी लगाकर दी जान

839d0f08 8570 4d22 ba2d 7460e28691381647345425403 1647351109
Noida Suicide News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:58 AM
bookmark
Noida Suicide News :  नोएडा। अलग-अलग स्थानों पर एक महिला सहित तीन लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तीनों ही मामलों में पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Noida Suicide News

चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले अजय मिश्रा बीती शाम अपने घर पहुंचे। कमरे में उन्हें अपनी पत्नी गुडिय़ा फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने गुडिय़ा को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-63 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि गुडिय़ा के तीन बच्चे थे और वह पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक अवसाद में चल रही थी। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के झुंडपुरा गांव में किराए पर रहने वाले (25 वर्षीय) अतुल शर्मा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसी किरायेदारों ने उसे फंदे पर लटका देख कर मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में पता चला है कि अतुल शर्मा मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला था और झुंडपुरा गांव में किराए पर रहता था। वह सेक्टर 8 की एक कंपनी में काम करता था। वहीं थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसाइटी के सामने बसी झुग्गियों में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में मृतक का नाम अमित पता चला है। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : जीवन में शांति व आनंद हर धर्म का सार:नवाब

अगली खबर पढ़ें

Noida News : जब्त 46 लाख रुपए की शराब नष्ट की

Srab
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:16 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने विभिन्न राज्यों से तस्करी कर लाई गई 28244 लीटर जब्त शराब को नष्ट किया जिसकी कीमत करीब 46 लाख रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए मूल्य का गांजा व डोडा भी नष्ट किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद की है। इन सभी को गड्ढे खोदवा कर उसमेंं दबा दिया गया है।

Noida News

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पीआरओ ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2016 से अब तक जब्त की गई 22544 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है। इस अवैध शराब की कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। थाना पुलिस ने 108 अभियोग में यह शराब जब्त की थी। नोएडा जोन के एसीपी-2 व थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने सेक्टर 59 की ग्रीन बेल्ट में जेसीबी के द्वारा शराब की बोतलों को नष्ट कर मलबे को खड्डे में दबा दिया। वहीं थाना बादलपुर पुलिस ने भी न्यायालय के आदेश पर 5700 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया है। इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 28 लाख 50 हजार रुपये है। शराब के अलावा थाना पुलिस ने 30 किलो गांजा व डोडा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये है को भी नष्ट कराया है। पुलिस ने पंजीकृत 32 अभियोग में जब्त किए गए 15 तमंचे व 17 चाकू को भी नष्ट किया है। सेंट्रल जोन के एसीपी व थाना प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब, गांजा डोडा व अवैध शस्त्रों को जेसीबी की मदद से तुड़वा कर मलबे को गड्ढे में दबाया है । थाना बादलपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में तस्करी कर लाई गई शराब, गांजा, डोडा तथा अवैध असलाह को जब्त किया गया था। पिछले काफी समय से शराब व मादक पदार्थ थानों के माल खाने में जमा थे।