Wednesday, 26 March 2025

Noida News : जब्त 46 लाख रुपए की शराब नष्ट की

Noida News : नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने विभिन्न राज्यों से तस्करी कर लाई गई 28244 लीटर जब्त शराब को…

Noida News :  जब्त 46 लाख रुपए की शराब नष्ट की

Noida News : नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने विभिन्न राज्यों से तस्करी कर लाई गई 28244 लीटर जब्त शराब को नष्ट किया जिसकी कीमत करीब 46 लाख रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए मूल्य का गांजा व डोडा भी नष्ट किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद की है। इन सभी को गड्ढे खोदवा कर उसमेंं दबा दिया गया है।

Noida News

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पीआरओ ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2016 से अब तक जब्त की गई 22544 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है। इस अवैध शराब की कीमत करीब 18 लाख रुपए थी। थाना पुलिस ने 108 अभियोग में यह शराब जब्त की थी। नोएडा जोन के एसीपी-2 व थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने सेक्टर 59 की ग्रीन बेल्ट में जेसीबी के द्वारा शराब की बोतलों को नष्ट कर मलबे को खड्डे में दबा दिया।

वहीं थाना बादलपुर पुलिस ने भी न्यायालय के आदेश पर 5700 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया है। इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 28 लाख 50 हजार रुपये है। शराब के अलावा थाना पुलिस ने 30 किलो गांजा व डोडा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये है को भी नष्ट कराया है। पुलिस ने पंजीकृत 32 अभियोग में जब्त किए गए 15 तमंचे व 17 चाकू को भी नष्ट किया है। सेंट्रल जोन के एसीपी व थाना प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब, गांजा डोडा व अवैध शस्त्रों को जेसीबी की मदद से तुड़वा कर मलबे को गड्ढे में दबाया है । थाना बादलपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में तस्करी कर लाई गई शराब, गांजा, डोडा तथा अवैध असलाह को जब्त किया गया था। पिछले काफी समय से शराब व मादक पदार्थ थानों के माल खाने में जमा थे।

 

Related Post