Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सभी चार सेमीफइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी है जिनके बीच आज और कल फाइनल मैच में पहुंचने के लिए भिड़ंत होगी। आज जहां पहले सेमीफइनल में भारत के सामने मौजूदा वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी, वहीं कल दक्षिण अफ्रीका के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी।
आज तय होगा पहला फाइनलिस्ट
आज पहले सेमीफइनल में भारत को मौजूदा विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ पिछले कुछ सालों से बेहतर है और कई बार इस टीम ने भारत के सपने को तोड़ा है। चाहे वो साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हो या पिछले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल। दोनों मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िताब जीतने के सपने को तोड़ते हुए ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था जिसे आज भी भारतीय फैंस भुलाए नहीं भूलते।
पुराने रिकार्ड्स को सुधारने पर होगी भारत की नजर
आज के मुकाबले में भारत की नजर ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने के अलावा इस टीम के खिलाफ अपने पुराने रिकार्ड्स को सुधारने पर भी होगी। बीते कुछ सालों में इस टीम ने कई बार भारत को आईसीसी के नॉकऑउट मुकाबलों में काफी तंग किया है। साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप, साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इस टीम ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए ही तीनों बार ख़िताब पर कब्जा जमाया है। इनमें दो बार फाइनल मुकाबलों में (साल 2003 और साल 2023 का फाइनल) और साल 2015 का सेमीफाइनल मुकाबला हो। तीनों बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ही ख़िताब पर कब्जा जमाया है। इसमें साल 2015 में इस टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ख़िताब जीता था। एक ओर जहां भारत पुराने रिकार्ड्स में सुधार करने के इरादे से मैदान में उतरेगा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अपने पुराने रिकार्ड्स को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा।
तीसरी बार बन रहे हैं ऐसे समीकरण
आईसीसी टूर्नामेंट्स की अगर बात की जाए तो, पिछले 10 साल में तीसरी बार ऐसा समीकरण बन रहा है जिसे देख कर फैंस हैरान है और उन्हें लग रहा है कहीं इस बार भी ऐसा न हो जाए। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे रिकॉर्ड और समीकरण के बारे में जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2015 के दौरान भी यही चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने आई थी और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ख़िताब जीता था। फिर साल 2023 में भी यही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराते हुए ख़िताब जीता था और स्टेडियम में मौजूद लाखों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था। अब एक बार फिर यही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची है। जहां अब क्रिकेट फैंस एक बार फिर से यह कयास लगा रहे हैं कि कहीं ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर एक और आईसीसी ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा न जमा ले।
हेड की चुनौती से पाना होगा पार
आज के मैच में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की चुनोती होगी जिससे उन्हें पार पाना होगा। पिछले कुछ टूर्नामेंट्स और मैचों में इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड भारत के सामने शानदार रहा है। चाहे वो आईसीसी टेस्ट चैंपियंस का फाइनल मुकाबला हो या आईसीसी वनडे विश्व कप का फाइनल हो या फिर हाल ही में खत्म हुआ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी। इन तीनों में इस बल्लेबाज ने भारत को खूब परेशान किया है और दोनों टीमों की जीत और हार के बीच में एक बड़ा अंतर पैदा किया है। ऐसे में भारत के सामने इस सलामी बल्लेबाज से निपटने की चुनौती होगी जिसका विकेट भारत को जल्द निकालना होगा। वहीं दूसरी तरफ यह बल्लेबाज भारत के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा और एक बार फिर अपनी टीम को एक और आईसीसी ख़िताब दिलाने की कोशिश करेगा।
वनडे विश्व कप का बदला लेने का सुनहरा मौका
भारत की निगाहें आज के मुकाबले को जीतकर जहां फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी, वहीं दूसरी तरफ भारत के पास वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बदले पर भी होगी। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाते हुए भारत की झोली से वो मैच छीन लिया था। भारत के पास आज इस मुकाबले में पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है जिससे कि हार के जख्म को मिटाया जा सके।
पाकिस्तान न मैच जीता न दिल, बस इस टीम पर निशाना साध रही
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।