Noida Crime News : बाइक व स्कूटी पर सवार होकर छीनते थे मोबाइल

Screenshot 2023 04 21 122626
Noida Crime News: Used to snatch mobiles while riding on bike and scooty
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
Noida Crime News :  मोबाइल लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को थाना फेस-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, वारदात में प्रयुक्त होंडा शाइन बाइक व स्कूटी बरामद की है। थाना प्रभारी धु्रव भूषण दुबे ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी व बाइक सवार 5 लोगों को जांच के लिए रोका। पुलिस के मांगने पर यह अपने वाहनों के कागजात नहीं दिखा पाए। संदेह के आधार पर ली गई तलाशी में इनके पास से 10 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम दिलशाद, शहजाद, राजू, विनय व सलमान बताए । आरोपियों ने कबूल किया कि उक्त मोबाइल चोरी व लूट के हैं।

Noida Crime News :

  आरोपियों ने बताया कि वह बाइक व स्कूटी पर सवार होकर सुनसान जगह पर लोगों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे। इसके अलावा मौका देखकर मोबाइल व लैपटॉप को चोरी कर उन्हें बेच देते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद मोबाइल में से एक मोबाइल आरोपियों ने गत दिनो थाना क्षेत्र से चोरी किया था। पकड़े गए आरोपियों में शहजाद पर दो मुकदमे पूर्व में पंजीकृत हैं।

Noida News : अलविदा जुमे की नमाज पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस

अगली खबर पढ़ें

UP News : शराब के लिए पिता ने बेटे को दी मौत

WhatsApp Image 2023 04 21 at 11.20.18 AM
UP News: Father kills son for alcohol
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:05 AM
bookmark
UP News : जालौन। यूपी के जालौन स्थित मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज वरदात सामने आई है। यहां शराब के लिए रुपये न देने पर एक पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बेटे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से पिता फरार है।

UP News :

  कुल्हाड़ी से किया बेटे पर हमला जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जैसारी कला गांव निवासी जमाल अहमद ने नशे में अपने पुत्र एहसान से शराब खरीदने के लिए रुपये मांगे। रूपए देने से मना करने पर पिता ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बेटे पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पिता फरार है। पिता की तलाश की रही परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज को लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि शराब के नशे में पिता ने घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार का कहना है कि पिता द्वारा बेटे पर नशे में हमला करने की सूचना मिली थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरोपी पिता की तलाश की जा रही है। घटना के बाद वह घर से भाग गया है। पुलिस को नहीं दी गई तहरीर इस मामले में परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले में डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पटेल का कहना है कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी। शव कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

Dream Girl 2 Promo- आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का प्रोमो वीडियो जारी, सलमान खान की आवाज में जीता दिल

अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir : सैनिकों पर हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए बड़ा अभियान

Jammu 1
Big campaign to search for terrorists after attack on soldiers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:59 AM
bookmark
पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद बाटा-डोरिया क्षेत्र के एक घने जंगल में सुरक्षा बलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Jammu and Kashmir

राजौरी और पुंछ में हाई अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है। आतंकवादियों को खोजने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा के पास कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। आतंकवादी हमले के बाद भीम्बर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) जांच के तहत घटनास्थल का दौरा करेगा।

Political : भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप ने दिया इस्तीफा

ग्रेनेड के हमले से वाहन में लगी आग

सेना ने बताया कि पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के थे। उन्हें इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था। सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई। शहीद हुए जवानों की पहचान हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में की गई है।

Jammu and Kashmir

Rashifal 21 April 2023- 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन जानें यहां

सैनिकों की शहादत से दुखी हूं : सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में तवी पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।