Dadri News : थाना दादरी पुलिस ने अवैध असलाह की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 देशी पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी बिहार के मुंगेर से अवैध हथियारों को खरीद कर सप्लाई करते थे। इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस की रडार पर हैं।
Dadri News :
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना दादरी प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश किसी व्यक्ति को हथियारों की खेप देने के लिए आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर संदीप, टीटू, बॉबी व दीपक को दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से 10 पिस्टल व तमंचे कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने बताएं कि वह बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार खरीद कर लाते थे।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी में कई अन्य लोग भी शामिल हैं जो उन्हें बिहार से अवैध हथियार खरीदने में मदद करते थे। पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों के पास से मिले अवैध हथियारों का प्रयोग कहीं नगर निकाय चुनाव में तो नहीं होना था।