Kanpur Crime News : बेटे ने किया बाप का कत्ल, पड़ोसी को फंसाया, हुआ खुलासा

WhatsApp Image 2023 05 10 at 4.07.57 PM
Kanpur Crime News: Son murdered father, framed neighbor, revealed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 May 2023 09:47 PM
bookmark
Kanpur Crime News :  यूपी के कानपुर की नर्वल पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। युवक ने पिता की मारपीट और नशेबाजी को लेकर खेती बेचने से परेशान होकर उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पड़ोसी को फंसाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो बेटे की करतूत सामने आ गई। हत्याकांड का खुलासा करके आरोपी बेटे को नर्वल थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया।

Kanpur Crime News :

  पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट, पुलिस पड़ताल में खुला मामला एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अप्रैल को नर्वल थाना क्षेत्र करबिगवा निवासी राजू मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने जांच की तो परिवार पर की शक जाहिर हुआ। करीब 10 दिन की पड़ताल में पुलिस को बेटे के खिलाफ हत्या के पुख्ता साक्ष्य मिल गए। इसके बाद पुलिस ने राजू मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा उर्फ विन्स को अरेस्ट कर लिया। पिता से परेशान होकर की हत्या पुलिस पूछताछ में विनय फफक के रोने लगा। बोला पिता राजू मिश्रा बचपन से ही से ही मुझे दारू पीकर बुरी तरह मारते पीटते थे। कई बार उन्होंने मारपीट कर मेरे हाथ पैर तक तोड़ दिये थे। इतना ही नहीं मेरी पत्नी निर्मला को भी कई बार चप्पलों से इतना पीटा कि वह मुझे छोड़कर मायके चली गई और रिश्ता टूट गया। पिछले दो महीने से मेरे खेत बेचकर दारू पी रहे थे। विरोध करने पर 29 अप्रैल को मुझे और मेरी मां को जमकर पीटा और घर से बेदखल करने की धमकी दी। गमछे से गर्दन घोंटकर की हत्या बेटे ने बताया कि हम लोग दो वक्त की रोटी के लिए तबाह थे। पिता की हरकतों से आजिज होकर 29 अप्रैल की रात को ही वह जब शराब पीने के बाद घर के सामने ब्रह्मदेव चबूतरे पर लेटे थे तो गमछे से गर्दन घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सुबह रोने का नाटक किया और पड़ोसी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। नर्वल थाने की पुलिस ने हत्यारोपी विनय मिश्रा को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। रंजिश के चलते फंसाने की कोशिश हत्यारोपी बेटे ने बताया कि काफी मना करने के बाद भी गांव के ही एक व्यक्ति ने पिता की नशेबाजी का फायदा उठाकर खेत खरीद लिया था। इस बात को लेकर मन में रंजिश थी और हत्या के बाद उसके खिलाफ तहरीर देकर फंसा दिया। परिजनों ने जांच की तो हत्या की एफआईआर में नामजद गांव के किसान के खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं मिले। इसके चलते जेल भेजने से पहले मामले की जांच की जा रही थी और जांच के दौरान सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी बेटे विनय को अरेस्ट कर लिया।

Delhi High Court : झूठे बयान पर राहुल, अरविंद के खिलाफ याचिका पर सुनवाई सात अगस्त को

अगली खबर पढ़ें

Amethi News : सपा विधायक ने थाने में भाजपा उम्मीदवार के पति को पीटा

Sapa
SP MLA beat BJP candidate's husband in police station
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाने के अंदर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश सिंह और उनके साथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति के साथ बुधवार को मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Amethi News

दोनों ओर से घायलों का हो रहा इलाज

पुलिस अधीक्षक डॉ. इला मारन ने बताया कि गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह मंगलवार से ही थाने के पास धरने पर बैठे थे। इस बीच, बुधवार को दूसरे पक्ष के कुछ लोग गाड़ी लेकर थाने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मारन के मुताबिक, हाथापाई में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें लगी हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Success Story : यूट्यूब से की तैयारी, मिलीं रेलवे में दो नौकरी

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया

वायरल वीडियो में सपा विधायक राकेश सिंह और उनके साथी गौरीगंज थाना परिसर के अंदर नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। थाने के अंदर मारपीट होने के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों ही पक्ष अचानक आमने-सामने आ गए। इससे पहले कि पुलिस बल कुछ करता, दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया। जिस किसी की भी गलती है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Amethi News

पुलिस के कार्रवाई न करने पर धरने पर बैठे सपा विधायक

दरअसल, सपा विधायक राकेश सिंह भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह पर दो सपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार देर शाम को अलीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उनका आरोप है कि दीपक सिंह ने उनके भाई उमेश सिंह के वाहन चालक मोहम्मद शमीम को मंगलवार सुबह जान से मारने की धमकी दी थी। सपा विधायक ने दावा किया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, एक अन्य सपा कार्यकर्ता बांके बिहारी सिंह ने भी पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार के पति दीपक सिंह ने उसका अपहरण करके उसे जान से मारने की धमकी दी है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा। सपा विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत अमेठी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल, यह सब उनकी हत्या कराए जाने की साजिश है। चूंकि, वह समझते हैं कि थाना परिसर सबसे सुरक्षित है, इसलिए वह थाने में ही धरने पर बैठे।

Noida News: 12वीं मंजिल से गिरकर मजदूर ने तोड़ दिया दम

सपा विधायक पर भी होगी कार्रवाई

शिकायतों पर कार्रवाई नहीं किए जाने के सपा विधायक के आरोप पर पुलिस अधीक्षक मारन ने कहा कि दोनों पक्षों से जो भी सूचना मिली, हमने सभी में कार्रवाई की। इसके बाद अचानक मारपीट घटना हो गई। हम इसमें भी उचित कार्रवाई करेंगे। सपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो वीडियो मैंने देखा है, उसमें विधायक भी दिख रहे हैं। हम जांच करके उन पर भी कार्रवाई करेंगे। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News: ऑन लाइन जॉब के चक्कर में बन गए घनचक्कर, महिला से ठगे 1.82 लाख

15 9
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:12 PM
bookmark

Noida News (चेतना मंच)। घर बैठकर ऑनलाइन जॉब सर्च करने वालों को साइबर ठग मोटा चूना लगा रहे हैं। सोशल साइट पर ऑनलाइन जॉब सर्च करने के चक्कर में एक महिला ने लाखों रूपये गंवा दिये। अब साइबर ठग महिला को और पैसे देने के लिए धमका रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं।

Noida News

सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस के केएम 28-606 में रहने वाली स्वाति सिंह पत्नी मंजीत कुमार ने साइबर सैल में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन नौकरी का विज्ञापन देखकर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। फोन करने वाले ने ट्विटर आईडी बना कर उससे 200 रूपये की राशि का रिचार्ज करने के लिए कहा। 200 रूपये का रिचार्ज करने पर बताया गया कि इस पैसे से उनका ऑनलाइन कार्य पूरा हो गया है जिसमें प्रारंभिक राशि में कमीशन जोड़ा गया था।

इस राशि को वापस लेने के लिए उन्हें 3000 रूपये का और रिचार्ज करने के लिए कहा गया। इसी तरह उससे 1 लाख, 82 हजार ले लिए गए। स्वाति सिंह ने बताया कि उन्हें बताया गया कि 55,000 का भुगतान करने के बाद ही जमा कराए गए 1 लाख, 82 हजार वापस मिलेंगे। इस पर उन्होंने शेष राशि का भुगतान करने से इंकार कर दिया।

स्वाति का कहना है कि साइबर ठगअब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देकर प्रताडि़त कर रहे हैं। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Noida News: नोएडा पुलिस का सराहनीय कारनामा, मासूम बच्ची के दुष्कर्मी को मुठभेड़ में किया लंगड़ा

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।