Monday, 20 January 2025

Gujarat News : कलोल शहर में बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में बुधवार सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक निजी लग्जरी बस…

Gujarat News : कलोल शहर में बस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल शहर में बुधवार सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक निजी लग्जरी बस ने वहां खड़ी राज्य परिवहन (एसटी) की बस को टक्कर मार दी, जिससे उसके आगे खड़े पांच लोगों की कुचल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Gujarat News

Noida News: 17 मई को नोएडा प्राधिकरण पर गरजेंगे किसान

सुबह साढ़े सात बजे हुई घटना

कलोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे एक स्थानीय बस अड्डे के पास हुई जहां कुछ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वहां खड़ी राज्य परिवहन की बस में एक तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राज्य परिवहन की बस तेजी से आगे बढ़ी, जिससे वहां खड़े पांच लोग कुचल गए।

Gujarat News

Noida News: मासूम से ​दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मारी गोली

घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post