<span style="color: #4c83f5;">Greater Noida News : </span> असिस्टेंट कमिश्नर के तबादले पर अड़े अधिवक्ता
Advocate adamant on transfer of Assistant Commissioner
भारत
चेतना मंच
25 Nov 2022 10:50 PM
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। राज्य कर विभाग में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार के तबादले की मांग को लेकर गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन व नोएडा बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर अधिवक्ताओं के साथ दुव्र्यवहार करते हैं और विभाग में भ्रष्टï सिंडिकेट निजी कर्मचारियों के द्वारा चला रहे हैं।
गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष शीतल त्यागी व नोएडा बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक मंगल ने बताया कि असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार द्वारा हमारे साथी अधिवक्ता अंकित पांडे के साथ दुव्र्यवहार किया गया है।
सचल दल-4 से हमें निरंतर शिकायत आ रहीं थी व उन्हें इस प्रकरण में भी पहले समझाया गया व माफ़ी माँगने को कहा गया परंतु उन्होंने साफ़ मना कर दिया। एडिशनल कमिशनर राज्य कर विभाग गौतमबुधनगर को इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई, परंतु अभी तक उनके द्वारा हमारी माँगों के सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिसके विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर बैठ गए।
डॉ. अंकित मित्तल, महासचिव गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन व मनोज बैसोया, महासचिव नोएडा बार एसोसिएशन ने बताया कि गौतमबुधनगर में सचल दल द्वारा कर अधिवक्ताओं के हक़ का कई वर्षों से हनन किया जा रहा है, यहाँ प्राइवेट स्टाफ़ द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाता है व अधिवक्ताओं को अनदेखा कर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। मनमाने तरीक़े से काम किया जा रहा है, मोबाइल स्क्वॉड में निजीकरण कर भ्रष्ट सिंडिकेट चलाया जा रहा है। सूरजपुर सचल दल कार्यालय पूर्ण रूप से एक उगाही सेंटर के रूप में चल रहा है जहां पूरा क़ब्ज़ा प्राइवेट स्टाफ़ का है।
धरने में मित्रा शर्मा, अनुपम कुलश्रेष्ठ, पी.एस. जैन, पूर्णेदू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष वाई.एस. त्यागी, ए.के. गौर, सुशील नागर, रविंद्र बंसल, विपुल शर्मा, जी.पी. गुप्ता, एल.एम.पांडे, विकल गुप्ता, तरुण गुप्ता, पूर्व महासचिव पुष्पेंद्र त्यागी, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, ऑबीद हूसेन, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, अश्विनी शर्मा, सचिव विनय गोयल, अनिल चौहान, सचिन गर्ग, सह सचिव एम.सी. शर्मा, कोषाध्यक्ष इंद्राज व कार्यकारिणी सदस्य व अधिवक्ता उपस्थिति रहे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
25 Nov 2022 10:50 PM
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। राज्य कर विभाग में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार के तबादले की मांग को लेकर गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन व नोएडा बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर अधिवक्ताओं के साथ दुव्र्यवहार करते हैं और विभाग में भ्रष्टï सिंडिकेट निजी कर्मचारियों के द्वारा चला रहे हैं।
गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष शीतल त्यागी व नोएडा बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक मंगल ने बताया कि असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार द्वारा हमारे साथी अधिवक्ता अंकित पांडे के साथ दुव्र्यवहार किया गया है।
सचल दल-4 से हमें निरंतर शिकायत आ रहीं थी व उन्हें इस प्रकरण में भी पहले समझाया गया व माफ़ी माँगने को कहा गया परंतु उन्होंने साफ़ मना कर दिया। एडिशनल कमिशनर राज्य कर विभाग गौतमबुधनगर को इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई, परंतु अभी तक उनके द्वारा हमारी माँगों के सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिसके विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर बैठ गए।
डॉ. अंकित मित्तल, महासचिव गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन व मनोज बैसोया, महासचिव नोएडा बार एसोसिएशन ने बताया कि गौतमबुधनगर में सचल दल द्वारा कर अधिवक्ताओं के हक़ का कई वर्षों से हनन किया जा रहा है, यहाँ प्राइवेट स्टाफ़ द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाता है व अधिवक्ताओं को अनदेखा कर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। मनमाने तरीक़े से काम किया जा रहा है, मोबाइल स्क्वॉड में निजीकरण कर भ्रष्ट सिंडिकेट चलाया जा रहा है। सूरजपुर सचल दल कार्यालय पूर्ण रूप से एक उगाही सेंटर के रूप में चल रहा है जहां पूरा क़ब्ज़ा प्राइवेट स्टाफ़ का है।
धरने में मित्रा शर्मा, अनुपम कुलश्रेष्ठ, पी.एस. जैन, पूर्णेदू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष वाई.एस. त्यागी, ए.के. गौर, सुशील नागर, रविंद्र बंसल, विपुल शर्मा, जी.पी. गुप्ता, एल.एम.पांडे, विकल गुप्ता, तरुण गुप्ता, पूर्व महासचिव पुष्पेंद्र त्यागी, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, ऑबीद हूसेन, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, अश्विनी शर्मा, सचिव विनय गोयल, अनिल चौहान, सचिन गर्ग, सह सचिव एम.सी. शर्मा, कोषाध्यक्ष इंद्राज व कार्यकारिणी सदस्य व अधिवक्ता उपस्थिति रहे।
<span style="color: #4c83f5;">Greater Noida News : </span> असिस्टेंट कमिश्नर के तबादले पर अड़े अधिवक्ता
Advocate adamant on transfer of Assistant Commissioner
भारत
चेतना मंच
25 Nov 2022 10:50 PM
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। राज्य कर विभाग में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार के तबादले की मांग को लेकर गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन व नोएडा बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर अधिवक्ताओं के साथ दुव्र्यवहार करते हैं और विभाग में भ्रष्टï सिंडिकेट निजी कर्मचारियों के द्वारा चला रहे हैं।
गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष शीतल त्यागी व नोएडा बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक मंगल ने बताया कि असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार द्वारा हमारे साथी अधिवक्ता अंकित पांडे के साथ दुव्र्यवहार किया गया है।
सचल दल-4 से हमें निरंतर शिकायत आ रहीं थी व उन्हें इस प्रकरण में भी पहले समझाया गया व माफ़ी माँगने को कहा गया परंतु उन्होंने साफ़ मना कर दिया। एडिशनल कमिशनर राज्य कर विभाग गौतमबुधनगर को इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई, परंतु अभी तक उनके द्वारा हमारी माँगों के सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिसके विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर बैठ गए।
डॉ. अंकित मित्तल, महासचिव गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन व मनोज बैसोया, महासचिव नोएडा बार एसोसिएशन ने बताया कि गौतमबुधनगर में सचल दल द्वारा कर अधिवक्ताओं के हक़ का कई वर्षों से हनन किया जा रहा है, यहाँ प्राइवेट स्टाफ़ द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाता है व अधिवक्ताओं को अनदेखा कर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। मनमाने तरीक़े से काम किया जा रहा है, मोबाइल स्क्वॉड में निजीकरण कर भ्रष्ट सिंडिकेट चलाया जा रहा है। सूरजपुर सचल दल कार्यालय पूर्ण रूप से एक उगाही सेंटर के रूप में चल रहा है जहां पूरा क़ब्ज़ा प्राइवेट स्टाफ़ का है।
धरने में मित्रा शर्मा, अनुपम कुलश्रेष्ठ, पी.एस. जैन, पूर्णेदू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष वाई.एस. त्यागी, ए.के. गौर, सुशील नागर, रविंद्र बंसल, विपुल शर्मा, जी.पी. गुप्ता, एल.एम.पांडे, विकल गुप्ता, तरुण गुप्ता, पूर्व महासचिव पुष्पेंद्र त्यागी, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, ऑबीद हूसेन, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, अश्विनी शर्मा, सचिव विनय गोयल, अनिल चौहान, सचिन गर्ग, सह सचिव एम.सी. शर्मा, कोषाध्यक्ष इंद्राज व कार्यकारिणी सदस्य व अधिवक्ता उपस्थिति रहे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
25 Nov 2022 10:50 PM
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। राज्य कर विभाग में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर अमित कुमार के तबादले की मांग को लेकर गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन व नोएडा बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर अधिवक्ताओं के साथ दुव्र्यवहार करते हैं और विभाग में भ्रष्टï सिंडिकेट निजी कर्मचारियों के द्वारा चला रहे हैं।
गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष शीतल त्यागी व नोएडा बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक मंगल ने बताया कि असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार द्वारा हमारे साथी अधिवक्ता अंकित पांडे के साथ दुव्र्यवहार किया गया है।
सचल दल-4 से हमें निरंतर शिकायत आ रहीं थी व उन्हें इस प्रकरण में भी पहले समझाया गया व माफ़ी माँगने को कहा गया परंतु उन्होंने साफ़ मना कर दिया। एडिशनल कमिशनर राज्य कर विभाग गौतमबुधनगर को इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी गई, परंतु अभी तक उनके द्वारा हमारी माँगों के सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिसके विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर बैठ गए।
डॉ. अंकित मित्तल, महासचिव गौतमबुधनगर बार एसोसिएशन व मनोज बैसोया, महासचिव नोएडा बार एसोसिएशन ने बताया कि गौतमबुधनगर में सचल दल द्वारा कर अधिवक्ताओं के हक़ का कई वर्षों से हनन किया जा रहा है, यहाँ प्राइवेट स्टाफ़ द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जाता है व अधिवक्ताओं को अनदेखा कर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। मनमाने तरीक़े से काम किया जा रहा है, मोबाइल स्क्वॉड में निजीकरण कर भ्रष्ट सिंडिकेट चलाया जा रहा है। सूरजपुर सचल दल कार्यालय पूर्ण रूप से एक उगाही सेंटर के रूप में चल रहा है जहां पूरा क़ब्ज़ा प्राइवेट स्टाफ़ का है।
धरने में मित्रा शर्मा, अनुपम कुलश्रेष्ठ, पी.एस. जैन, पूर्णेदू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष वाई.एस. त्यागी, ए.के. गौर, सुशील नागर, रविंद्र बंसल, विपुल शर्मा, जी.पी. गुप्ता, एल.एम.पांडे, विकल गुप्ता, तरुण गुप्ता, पूर्व महासचिव पुष्पेंद्र त्यागी, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, ऑबीद हूसेन, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, अश्विनी शर्मा, सचिव विनय गोयल, अनिल चौहान, सचिन गर्ग, सह सचिव एम.सी. शर्मा, कोषाध्यक्ष इंद्राज व कार्यकारिणी सदस्य व अधिवक्ता उपस्थिति रहे।
<span style="color: #4c83f5;">Noida News : </span> सीएम के आदेश की उड़ती रही धज्जियां
Meat shops in Noida
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 03:02 AM
Noida News : नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को भी जनपद गौतमबुद्धनगर में अधिकारी रददी की टोकरी में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला।
Noida News :
शुक्रवार को सेक्टर-4, 5, 8, 9, 45, दादरी, सेक्टर-12 सब्जी मंडी, सेक्टर-126, 127 समेत कई स्थानों पर मीट मुर्गा तथा मछली की दुकानें सुबह से लेकर देर शाम तक खुली रहीं। अधिकांश दुकानदार मुस्लिम वर्ग के हैं। लेकिन इन दुकानों को बंद कराने की जहमत न तो पुलिस ने उठाई और न ही प्रशासन ने। ताज्जुब तो यह है कि न सिर्फ दुकानें बल्कि सड़कों के किनारे अवैध रूप से काबिज मांस विक्रेता भी किसी खौफ के बिना धड़ल्ले से जानवरों को काटकर बेचते रहे।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने साधु टी.एल. वासवानी के जन्मदिन पर शुक्रवार 25 नवंबर को प्रदेश समेत गौतमबुद्धनगर जिले में पशु वधशालाओं एवं मीट-मुर्गा, की दुकानें के बंद कराने के निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भी आदेश का अनुपालन करने के आदेश जारी किए। लेकिन जनपद में इन आदेशों की धज्जियां उड़ती रहीं। पुलिस-प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोता रहा।
Noida News : नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को भी जनपद गौतमबुद्धनगर में अधिकारी रददी की टोकरी में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला।
Noida News :
शुक्रवार को सेक्टर-4, 5, 8, 9, 45, दादरी, सेक्टर-12 सब्जी मंडी, सेक्टर-126, 127 समेत कई स्थानों पर मीट मुर्गा तथा मछली की दुकानें सुबह से लेकर देर शाम तक खुली रहीं। अधिकांश दुकानदार मुस्लिम वर्ग के हैं। लेकिन इन दुकानों को बंद कराने की जहमत न तो पुलिस ने उठाई और न ही प्रशासन ने। ताज्जुब तो यह है कि न सिर्फ दुकानें बल्कि सड़कों के किनारे अवैध रूप से काबिज मांस विक्रेता भी किसी खौफ के बिना धड़ल्ले से जानवरों को काटकर बेचते रहे।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने साधु टी.एल. वासवानी के जन्मदिन पर शुक्रवार 25 नवंबर को प्रदेश समेत गौतमबुद्धनगर जिले में पशु वधशालाओं एवं मीट-मुर्गा, की दुकानें के बंद कराने के निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भी आदेश का अनुपालन करने के आदेश जारी किए। लेकिन जनपद में इन आदेशों की धज्जियां उड़ती रहीं। पुलिस-प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोता रहा।