Education News : बागपत: आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में जिले की टॉपर रहीं खेकड़ा की उर्वशी जैन

Result 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:26 AM
bookmark
Bagpat : बागपत। खेकड़ा की बेटी उर्वशी जैन (Urvashi Jain) ने आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) 2022 की दसवी (10th) परीक्षा में बागपत जिले में टॉप कर परिवार, समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उर्वशी की इस कामयाबी से खेकड़ा नगर में खुशी की लहर है। खेकड़ा के लोग बेटी की इस उपलब्धि पर फूले नही समा रहे हैं। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री और जैन एकता मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन ने उर्वशी जैन बधाई दी और उन्हें शीघ्र सम्मानित करने की घोषणा की। खेकड़ा जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन और महामंत्री सुमेर जैन ने उर्वशी जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेकड़ा जैन समाज की ओर से सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही। खेकड़ा जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि उर्वशी के परदादा लाला स्वर्गीय महावीर प्रसाद जैन प्रसिद्ध समाजसेवी थे। अंग्रेजों के समय में वह खेकड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन रहे। उन्होंने धर्मशाला और मन्दिर बनवाने के साथ-साथ जीवन पर्यन्त अनेक मानव भलाई के कार्य किए। उन्होंने बताया कि उर्वशी के दादा अशोक जैन, दादी इन्द्रा जैन सहित इनका पूरा परिवार धार्मिक प्रवृत्ति का है। उर्वशी की माता पूनम जैन नारी सशक्तिकरण की अनूपम उदाहरण हैं। उर्वशी के पिता नितिन जैन के देहांत के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोनों बच्चों का पालन-पोषण इस प्रकार किया कि बच्चों को कभी भी पिता की कमी महसूस न हो। उर्वशी के भाई उदय जैन ने भी दो वर्ष पहले आईसीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में जिला टॉप किया था। इस बार उसने 12वीं के पेपर दिये हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहा है।
अगली खबर पढ़ें

B.Ed Entrance Exam- शुरू हुई प्रवेश परीक्षा, इस दिन जारी होगा परिणाम

Picsart 22 07 06 10 18 52 666
प्रतीकात्मक फोटो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
UP B.Ed Entrance Exam- आज यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। सुबह 9:00 बजे पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है, जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी पाली की शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगी।

बनाए गए हैं 1598 सेंटर-

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed Entrance Exam) के लिए प्रदेश भर में कुल 1598 सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें लगभग 6 लाख परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

19 यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा -

यूपी बीएड 2022 एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के 19 यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलेगा। इन विश्वविद्यालयों में जिनका नाम शामिल है वह है रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ यूनिवर्सिटी, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी, सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी, गौतम बुध यूनिवर्सिटी, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज यूनिवर्सिटी, मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी व महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी।
Job Update- 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 2800 अग्निवीरो के लिए रिक्तियां
बीएड प्रवेश परीक्षा (B.Ed Entrance Exam) का परिणाम अगले महीने जारी होगा। इसके बाद काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
अगली खबर पढ़ें

UP Board 12th Result 2022- यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित

Picsart 22 06 18 14 19 42 247 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jun 2022 09:47 PM
bookmark
UP Board 12th Result 2022- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। ठीक 4 बजे परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया गया है। 12वीं की परीक्षा में 24,11,035 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। 12वीं की परीक्षा में 85.35% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

देखें टॉपर की पूरी लिस्ट

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट –

1. परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresult.nic.in पर जाना होगा। 2. वेबसाइट पर इंटरमीडिएट का परिणाम देखने के लिए ‘यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022’ सेलेक्ट करें 3. रिजल्ट को सेलेक्ट करने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 4. सबमिट का बटन क्लिक करते ही स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम नजर आएगा।

देखे यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर की लिस्ट