Urfi Javed ने इस बार अश्लीलता की सारी हदें की पार, सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है ट्रोल

Picsart 22 05 13 17 18 01 657
उर्फी जावेद ने की अश्लीलता की हदें पार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:03 PM
bookmark
Urfi Javed- टेलीविजन एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस की वजह से इस समय सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसकी वजह से ये ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। यूं तो हमेशा अपने अजीबोगरीब और अश्लील कपड़ों की वजह से खबरों में छाई रहती है, लेकिन इस बार उन्होंने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी है। समुंदर के किनारे बनाए गए वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) फैशन सेंस के साथ नया एक्सपेरिमेंट करते नजर आई हैं। वीडियो में ये कपड़े के नाम पर एक ब्रा और एक ट्रांसपेरेंट कपड़ा लपेटे हुए नजर आ रही हैं। सबसे खास बात यह है कि इन्होंने कोई नार्मल ब्रा नहीं पहनी है बल्कि इनकी ब्रॉलेट बहुत ही खास है जिसे खुद उर्फी ने डिजाइन किया है। उर्फी का यह ब्रा समुंदर के किनारे पाए जाने वाले एनिमल शेल को कलर करके डोरी की मदद से बांध के तैयार किया गया है।
Aashram 3 trailer- बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगा रिलीज
अपनी इस अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से उर्फी विवादों में आ गई है और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रॉलर्स के निशाने पर हैं। जहां कुछ लोग उन्हें थोड़ा कंट्रोल में रहने की सलाह दे रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें अंडर गारमेंट्स पहनने तक की सलाह दे डाली है। अब ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उर्फी ने अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि - " 'सभी लोग बेफकूफी बंद करें! मैंने जाहिर तौर पर स्किन कलर के अंडरगार्मेंट पहने हुए हैं। आप जैसे लोग काफी कॉमन हैं। अपने कॉमन सेंस और आंखों का इस्तेमाल कीजिए।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ये पहली बार नहीं है जब उर्फी (Urfi Javed) ने अश्लीलता की हदें पार की है। इससे पहले भी कई बार कभी ये शरीर पर सिर्फ लोहे की चेन डालकर, तो कभी फूल चिपका कर सड़को पर घूमती नजर आई हैं। अजीबो-गरीब फैशन सेंस की वजह से जब इन्हें ट्रोल किया जाता है, तो ये बिंदास ट्रोलर्स को जवाब देते हुए भी नजर आती हैं।
अगली खबर पढ़ें

Aashram 3 trailer- बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगा रिलीज

Picsart 22 05 13 14 15 29 993
आश्रम 3 का ट्रेलर रिलीज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:31 PM
bookmark
Aashram 3 Trailer- एक बार फिर बॉबी देओल के बदनाम आश्रम का दरवाजा खुलने वाला है। काशीपुर वाले बाबा के रूप में बॉबी देओल एक बार फिर दर्शकों को अपना खूंखार अंदाज दिखाने वाले हैं। 2 सीजन धमाकेदार सफलता के बाद बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3 का ट्रेलर (Aashram 3 trailer) आख़िरकार रिलीज़ हो गया है। 3 जून को यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (OTT Plateform MX Player) पर रिलीज होगी। आश्रम 3 में बाबा निराला (बॉबी देओल) की नई करतूतों का खुलासा होगा। नए ट्विस्ट के साथ यह सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। आश्रम 3 में अभिनेत्री ईशा गुप्ता का भी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलेगा। जैसे कि आप सभी जानते हैं आश्रम वेब सीरीज अंधभक्ति, राजनीति, रेप और ड्रग्स के कहानी पर आधारित। इसमें ढोंगी बाबाओं के काले करतूतों का पर्दाफाश किया गया है। यह वेब सीरीज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक प्रकाश झा के निर्देशन में बनी है वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा त्रिद्धा चौधरी, चंदन रॉय महत्वपूर्ण किरदार में नजर आए हैं। अभिनेता बॉबी देओल के कैरियर को एक नई दिशा देने में इस वेब सीरीज का अहम योगदान है।
Karan Deol- सनी देओल के बेटे करण ने कर ली सगाई, इस फिल्म निर्माता के घर से है इनकी मंगेतर
आश्रम वेब सीरीज (Aashram web series) का पहला सीजन साल 2020 में आया था। साल 2022 में वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले और दूसरे सीजन की तरह यह सीजन भी सुपर डुपर हिट होगा। आश्रम 3 का ट्रेलर (Aashram 3 trailer) बहुत धमाकेदार हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस पार्ट में बाबा निराला कैसे भगवान का रूप बन जाते हैं और नई दुनिया बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं दूसरी तरफ बाबा से बदला लेने के लिए परमिंदर पूरी शिद्दत से लगी हुई है। वेबसिरीज को देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि परमिंदर अपना बदला ले पाएगी या नहीं और बाबा का राज दुनिया के सामने आ पाएगा या नही।
अगली खबर पढ़ें

Nikitan Dheer-शादी के 8 साल बाद थंगाबली के घर गूंजी किलकारी, पत्नी कृतिका सेंगर ने दिया बेटी को जन्म

Picsart 22 05 12 13 32 11 409
निकितन धीर और कृतिका सेंगर धीर के घर गूंजी किलकारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2022 07:10 PM
bookmark
टेलीविजन जगत के जाने-माने कपल निकितन धीर और कृतिका सेंगर धीर (Nikitan Dheer and Kritika Sengar Dheer) के घर नन्हीं किलकारी गूंजी है। शादी के 8 साल बाद यह कपल पहली बार पेरेंट्स बना है। निकितन धीर की पत्नी कृतिका सेंगर धीर ने एक बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म से इनके घर में खुशी का माहौल है।

2014 में हुई थी निकेतन और कृतिका की शादी -

टेलीविजन जगत के जाने-माने कपल निकितन धीर और कृतिका सेंगर (Nikitan Dheer and Kritika Sengar Dheer marriage) की शादी 3 सितंबर साल 2014 में हुई थी। इन दोनों की शादी को लेकर सबसे खास बात यह है कि इनकी अरेंज मैरिज हुई थी। निकितन के पिता ने सबसे पहले कृतिका (Nikitan father selected kritika) को पसंद किया था और फिर यह दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे। शादी के 8 साल बाद पहली बार यह दोनों माता पिता बने हैं। अपने पहले बच्चे को लेकर यह कपल काफी एक्साइटेड था। निकितन और कृतिका सेंगर ने प्रेगनेंसी पीरियड को भी काफी इंजॉय किया है। नवंबर 2021 में कपल ने प्रेगनेंसी की खबर को बहुत ही खास तरीके से अपने फैंस के साथ शेयर किया था। कृतिका की मेटरनिटी शूट की तस्वीरों ने भी लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया था। अब निकितन और कृतिका के घर में एक बेटी ने जन्म लिया है। बेटी के जन्म से यह दोनों बेहद खुश हैं।
International Nurses Day- क्या है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास, खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया महत्वपूर्ण संदेश
अगर बात करें निकितन और कृतिका के वर्क फ्रंट की तो यह दोनों ही एक्टिंग करते हैं। कृतिका टेलीविजन जगत की जाने वाली एक्ट्रेस हैं, आखरी बार उन्हें टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में देखा गया था हालांकि इसके बाद प्रेगनेंसी की वजह से इन्होंने काम से थोड़ा विराम ले लिया था। वहीं इनके पति निकितन बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके थे। बॉलीवुड फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai express) के थंगाबली अक्षय कुमार की फिल्म ' सूर्यवंशी' (Suryavanshi) में भी काम कर चुके हैं आखरी बार इन्हें सलमान खान की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final truth) में देखा गया था।