film kali controversy : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर पोस्टर को लेकर पिछले पांच दिन से विवाद जारी है। इस विवाद के बीच फिल्म की की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर एक और विवादित पोस्ट की है। इस पोस्ट में भगवान शिव और पार्वती सिगरेट पीते दिख रहे हैं। यह पोस्ट गुरुवार की सुबह करीब सवा सात बजे की गई है।
film kali controversy
लीना की पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही भाजपा नेता और यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरीखोटी सुनाई। कई यूजर्स ने लीना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया है। लीना ने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए एक और पोस्ट शेयर किया। जो सुबह 9.41 मिनट पर की गई। इस पोस्ट में में लीना ने लिखा, देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।
लीना ने 11 बजकर 31 मिनट पर एक और पोस्ट शेयर कर लिखा, ये ट्रोल मेरी आर्टिस्टिक आजादी के पीछे पडे़ हुए हैं। अगर मैंने इस बेदिमाग राइटविंग गुंडों से डरकर अपनी आजादी छोड़ दूंगी, तो इससे दूसरों की आजादी भी चली जाएगी।
लीना के ट्वीट पर आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा कि ये बंगाल का एक आर्ट है, जिसे बहुरूपी कहते हैं हम। मगर इसकी तस्वीर शेयर कर जिस तरह आप धार्मिक भावनाएं भड़का रही हैं, वो सही नहीं है। हमारी धैर्य की परीक्षा ना लें। हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझो।
आपको बता दें कि लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर हुआ था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।