West Bengal News: शर्मनाक! iPhone के लिए कुर्बानी चढ़ा 8 माह का बच्चा

Picsart 23 07 27 16 50 11 781
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:41 AM
bookmark
सुप्रिया श्रीवास्तव, 27 जुलाई, वेस्ट बंगाल
West Bengal : किसी भी बच्चे के लिए उसकी मां की गोद से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। लेकिन जब वही मां उसका सौदा करने पर उतर आए, तब बच्चे की सुरक्षा कौन करे ? कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें सुनने अथवा देखने को मिल जाती है जिन पर यकीन करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, पश्चिम बंगाल से जहां पर एक महिला ने iPhone खरीदने के लिए अपने ही बच्चे का सौदा कर दिया।

West Bengal News: Women in Sold Her 8 Month child to buy iPhone:

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है पश्चिम बंगाल के पानीहटी से। यहां रहने वाली एक महिला ने आईफोन खरीदने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आसपास के लोगों को उनपर शक हुआ। दरअसल पानीहटी में रहने वाली आरोपी महिला कनाई और उसके पति जयदेव के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, बड़ी मुश्किल से उनके खाने-पीने का इंतजाम हो पाता था। ऐसे में जब आसपास के लोगों ने इस कपल के पास iPhone देखा तो सब हैरान रह गए। लोगों का शक तब और गहरा हो गया जब आरोपी महिला रील्स बनाने के लिए जगह जगह पर ट्रैवल के लिए जाने लगी। आसपास के लोगों ने नोटिस करना शुरू किया कि कपल का 8 महीने का बच्चा कहीं दिखाई नहीं दे रहा। जब लोगों ने पूछताछ शुरू की तो ये कपल अपने बच्चे के बारे में साफ-साफ कुछ बता नहीं पाया। जब पड़ोसियों ने कड़ाई से पूछताछ की तब कपल ने बेटे को बेचने की बात कबूल की। फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच चुका है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने खरदाह की रहने वाली एक महिला प्रियंका घोष के पास से बच्चे को छुड़ा लिया है।

West Bengal News in hindi-

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि बच्चा गरीबी की वजह से ही बेचा गया था, या इसके पीछे कोई और वजह है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

Udupi Video Case : तीनों आरोपी छात्राओं और कॉलेज प्रशासन पर दर्ज हुआ मुकदमा

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo
अगली खबर पढ़ें

Udupi Video Case : तीनों आरोपी छात्राओं और कॉलेज प्रशासन पर दर्ज हुआ मुकदमा

Picsart 23 07 27 16 03 20 009
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:36 AM
bookmark
Udupi Video Case : कर्नाटक के उडुपी शहर में एक प्राइवेट संस्थान में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के द्वारा एक अन्य छात्रा का प्राइवेट वीडियो बनाने से जुड़े मामले में गंभीर कदम उठाया गया है। सख्त कार्यवाही का रुख अपनाते हुए पुलिस प्रशासन ने तीनों छात्राओं एवं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Udupi Video Case

प्रकरण में दर्ज हुई एफआईआर आईपीसी की धारा-509,204,175,34 और आईटी ऐक्ट की धारा 66(ई) के अंतर्गत है। इस एफआईआर में तीन छात्राओं शभनाज, अल्फिया और अलीमा को नामित किया गया हैं। वहीं इसके साथ -साथ कॉलेज प्रशासन को भी आरोपी बताया गया है।

संम्प्रदायिक वैमनस्य एवं भेदभाव को बढ़ाने वाला है यह मामला

कर्नाटक के उडुपी (Udupi Video Case) में स्थित "नेत्र ज्योति इंस्टिट्यूट ऑफ अलायड हेल्थ साइंसेज" नामक कॉलेज के टॉयलेट में यह घटना 18 जुलाई को हुई। आरोपी छात्राओं का कहना है कि उन्होंने यह सब एक प्रैंक वीडियो के तौर पर किया था और बाद में वीडियो को डिलीट भी कर दिया था। लेकिन प्रैंक के तौर पर इस तरह की निंदनीय घटना लोगों के गळे नहीं उतर रही है। वहीं इस मामले में आरोपी तीनों छात्राएँ मुस्लिम सम्प्रदाय से आती हैं और जिस छात्रा का प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड हुआ वह हिंदु है। ऐसे में मामला तेज़ी से सामाजिक भेदभाव का रंग लेता हुआ भी दिख रहा है।

जमकर हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन

इस मुद्दे (Udupi Video Case) को लेकर ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक बवाल मचा हुआ है। लोगों ने तीनों मुस्लिम आरोपी लड़कियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। इस मामले को तूल पकड़ता देख कर कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है।

राजनीतिक रंग लेता हुआ भी दिख रहा है मामला

कर्नाटक में वर्तमान समय में कांग्रेस का शासन है और ऐसे में बीजेपी किसी भी हाल में कांग्रेस पर आरोप लगाने से नहीं चूकना चाहती है। बीजेपी के सदस्यों का कहना है कि कांग्रेस प्रशासन आरोपी छात्राओं को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं महिला आयोग की सदस्य खुशबु सुन्दर ने कहा कि, यह घटना बेहद निंदनीय है और इस मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए वे खुद कर्नाटक के udupi में स्थित इस पैरामेडिकल कॉलेज में जा रही हैं।

Bulandshahr News : कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म ,चाचा बना मसीहा

अगली खबर पढ़ें

Noida News Seema Haider Exclusive : पाकिस्तान से भारत का रूट प्लान सचिन ने ही बनाया था

सीमा हैदर पर Breaking News 27 July
Seema Route Plan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:21 PM
bookmark

Seema Route Plan: भूपेंद्र भटनागर | चेतना मंच | 27 जुलाई | नोएडा

Noida Hindi News | Seema Route Plan: सीमा हैदर के राज़ पे राज़ खुलते जा रहे है । किसी को शक है कि यह कोई पाकिस्तानी जासूस है जो Honey Trap का जाल फेक कर भारत अगाई है और कोई बस उसे प्यार मे पड़ी कोई माशूका समझ रहा है । चेतना मंच हिन्दी न्यूज़ के रिपोर्टर ने इस मामले की गहराई तक जाने का फैसला किया और जनता की राय भी जानी । ज़्यादातर लोग सीमा हैदर को कोई जासूस ही मान रहे है । लेकिन एक बड़ी खबर सामने आई है ।

Seema Route Plan

सीमा पर शक क्यों है ?  

Seema Route Plan | Greater Noida Hindi News : सीमा हैदर की पाकिस्तानी फौज की वर्दी मे फोटो काफी वाइरल हुई थी जिसने सबका शक गहरा कर दिया था । बाद में सीमा ने यह कहकर इस बात को नकार दिया कि यह उसके भाई की वर्दी थी । कमाल की बात यह है कि सीमा और सीमा के भाई का कपड़ो का साइज़ एक जैसा है ।

[caption id="attachment_104191" align="aligncenter" width="700"]Seema Route Plan Seema in Pakistan Army Uniform - Claims[/caption]

Greater Noida News : कई रिपोर्ट् मे सीमा हैदर की यह फोटो झूठी भी बताई गई है । पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि सवाल पूछे जाने पर सीमा बहुत शातिर तरीके से जवाब देती है । कई बार जवाब बदल भी देती है । सीमा हैदर पढ़ी लिखी न होने के बावजूद भी, जैसा की वो कहती है, इंग्लिश भाषा की काफ़ी अच्छी समझ रखती है ।

सीमा हैदर रूट प्लान

Noida News : सीमा हैदर के बारे मे एक बड़ा खुलासा हुआ है । सचिन मीणा ने ही सीमा का पाकिस्तान से इंडिया आने का रूट प्लान बनाया था । सचिन ने ही पता किया था कि पाकिस्तान मे कौन सी फ्लाइट से नेपाल जाया जा सकता है । फ्लाइट की टिकिट दिल्ली के एक एजेंट से बुक कारवाई थी ।

नेपाल में सीमा ने अपना पूरा नाम नहीं बताया था और सिर्फ सीमा लिखवाया था । सरनेम न बताने की वजह से सीमा सबको सिर्फ एक साधारण हिन्दू लड़की लगी और किसी की नज़र मे नहीं आई । बच्चो का नाम भी सीमा ने हिन्दू नामो पर बताया ।

[caption id="attachment_104195" align="aligncenter" width="700"]Seema Route Plan सचिन सीमा इंटरव्यू[/caption]

नोएडा हिन्दी समाचार : मार्च के महीने मे सचिन और सीमा नेपाल में मिले थे । पाकिस्तान से नेपाल पहुचने के बाद सचिन ने ही नेपाल से भारत आने का रूट मैप बनाया । सचिन ने पता किया कि किस रास्ते से नेपाल से भारत आया जा सकता है जहा पर सीमा हैदर के दस्तावेज़ो की जांच न हो । यह सब राज़ सचिन ने पुलिस कि कठोर पूछताछ मे खुद खोले है ।

कैसे खुलेगा रहस्य ?

ये गुत्थी जल्दी सुलझती हुई नहीं दिखाई देती । आपकी राय हमे नीचे कमेंट मे लिखकर बताए  । आपके मुताबिक हम कैसे सीमा हैदर की सच्चाई जान सकते है कि वो प्रेमिका है या पाकिस्तानी जासूस?

ग्रेटर नोएडा हिन्दी समाचार : सीमा हैदर की ताज़ा खबरों के लिए चेतना मंच पर बने रहे ।

अगली खबर 

भारत में लोकतंत्र के लिए आज है बड़ा दिन, संसद में होगा कुछ ”खास” No Confidence Motion in Lok Sabha

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube