एशिया के सबसे बड़े पार्क में शाम 7 बजे के बाद मिलेगी फ्री एंट्री, जानिए कैसे ?

Janeshwar mishra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:46 PM
bookmark
लखनऊ, यूपी : लखनऊ में एशिया के सबसे बड़े पार्क में लोग अब शाम 7 बजे के बाद फ्री एंट्री कर पाएंगे। वही यह सुविधा पार्क के आसपास रहने वाले लोगों के लिए की गई है ताकि वह वहां रोजाना वॉक कर सकें। इसके लिए गोमती नगर स्थित ऑफिस से पास बनवाना होगा।   कौन है सबसे बड़ा पार्क ?   उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थानीय लोगों को शाम सात बजे के बाद मुफ्त एंट्री मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें पार्क में स्थित कार्यालय से अपना पास बनवाना होगा। एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की सहूलियत के लिए यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रात 8:00 बजे तक पार्क में प्रवेश के लिए टिकट लगता है। पार्क में टहलने आने वाले स्थानीय लोगों के लिए भी टिकट लेना अनिवार्य होता है। लेकिन, अब एलडीए उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों के लिए शाम 7:00 बजे के बाद पार्क में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की है। पास बनवाने के लिए गोमती नगर स्थित ऑफिस में अपने स्थानीय पते का दस्तावेज दिखाना होगा। जानकारी के मुताबिक, जनेश्वर मिश्र पार्क भारत के लखनऊ में गोमती नगर में संचालित एक शहरी पार्क है।दरअसल आपको बता दे की जनेश्वर मिश्र पार्क को अखिलेश सरकार ने बनवाया था। इसे एशिया का सबसे बड़ा पार्क कहा जाता है. यह समाजवादी पार्टी के दिवंगत राजनीतिज्ञ जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया था। इस पार्क का उद्घाटन 5 अगस्त 2014 को शहर की आम जनता के लिए किया गया था। अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट ! इस पार्क को 168 करोड़ रुपये की लागत के साथ विकसित किया गया है। पार्क को लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है। पार्क तकरीबन 376 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 6 अगस्त 2012 को पार्क की आधारशिला रखी थी। यह पार्क सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था।
अगली खबर पढ़ें

Raj Thackeray ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद करवाएं नहीं तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे

ANI 20220402368 0 1648951495524 1648951532589
Raj Thackeray said stop the loudspeakers of mosques or else we will get Hanuman Chalisa played in loud voice
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Apr 2022 04:00 PM
bookmark

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर को लेकर चेतावनी दी है.

MNS प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शन‍िवार को मांग की क‍ि, मस्जिदों के लाउड स्पीकर बंद किए जाने चाह‍िए. अगर जल्द ऐसा नहीं होता है तो हम तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजवाएंगे.

मुंबई में MNS के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'मस्जिदों में लाउड स्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यो बजाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो, मस्जिदों के बाहर बड़े स्पीकर पर तेज आवाज में हम हनुमान चालीसा बजायेंगे.'

>> यह भी पढ़े:- Aryan Khan Drugs Case के पंच Prabhakar Sail की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप

राज ठाकरे ने ये भी कहा कि, वे किसी विशेष धर्म की प्रार्थना के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) पर भी हमला बोला और उन पर ‘समयसमय पर जाति का मुद्दा उठाने और समाज को बांटने’ का आरोप लगाया.

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर भी निशाना बनाया और कहा शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP से अलग हो गई थी.

उन्होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

>> यह भी पढ़े:- Covid19 XE variant: नया XE वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक – WHO

मुस्लिम इलाकों में की जानी चाहिए छापेमारी (Raj Thackeray)

राज ठाकरे ने PM मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर छापा मारने की अपील करी.  ठाकरे ने कहा, 'मैं PM मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं.

पाकिस्तान के समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जानती है कि, वहां क्या हो रहा है, हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड (Aadhar Card) भी नहीं है, लेकिन स्थानीय विधायक उनके आधार कार्ड बनवा रहे हैं.'

शरद पवार पर भी बरसे राज ठाकरे

इस दौरान राज ठाकरे ने NCP प्रमुख शरद पवार पर भी हमला बोला और उन पर 'समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने और समाज को बांटने' का आरोप लगाया.

राज ठाकरे ने ये भी कहा, शरद पवार ने 1999 में NCP का गठन किया था. तब से राज्य में जातिवाद बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमेशा जाति के आधार पर राजनीति की है और लोगों के बीच विभाजन पैदा किया है.

>> यह भी पढ़े:- Heat Wave Alert: दिल्ली – MP समेत इन राज्यों पर आज से टूटेगा लू का कहर….

Raj Thackeray ने उद्धव ठाकरे पर भी साधा निशाना

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP से अलग हो गई थी.

उन्होंने कहा क‍ि PM मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे है.

>> यह भी पढ़े:- Rakesh Tikait ने फिर की सरकार से मांग, मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

अगली खबर पढ़ें

NTPC Job : NTPC में नौकरी का सुनहरा अवसर, 90 हजार है वेतन, ऐसे करें आवेदन

NTPC Job
NTPC Job 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2022 09:50 PM
bookmark

NTPC Job 2022 :  अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC Job) आपके लिए सुनहरा मौका ((NTPC Job)) लेकर आया है, जहां कई पदों पर वेकैंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार एक सप्ताह के अंदर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए पूरा नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। वैसे तो पदों की संख्या कम है, लेकिन सभी पदों पर सैलरी काफी अच्छी है।

NTPC Job 2022

नोटिफिकेशन के मुताबिक एनटीपीसी ने एक्‍जीक्‍यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्‍लांट) , एग्‍जीक्‍यूटिव (ऑपरेशन्‍स- पावर ट्रेंडिंग) और एग्‍जीक्‍यूटिव( बिजनेस डेवलपमेंट पावर ट्रेडिंग) के 55 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है।

शैक्षणिक योग्यता- एग्‍जीक्‍यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्‍लांट)- उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्‍ट्र‍िकल/मैकेनिकल/इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स/ इंस्‍ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही वो कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। एग्‍जीक्‍यूटिव (ऑपरेशन्‍स- पावर ट्रेंडिंग)- इलेक्‍ट्र‍िकल या मैकेनिकल में 60% अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी। साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए। एग्‍जीक्‍यूटिव( बिजनेस डेवलपमेंट पावर ट्रेडिंग)- इलेक्‍ट्र‍िकल या मैकेनिकल में 60% अंक के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी। इस पद पर भी 3 साल के अनुभव वाली योग्यता जरूरी की गई है।

आयु सीमा आवेदन की अंतिम तारीख को उम्मीदवार की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।

आवेदन की अंतिम तारीख- 8 अप्रैल 2022

कितना वेतन मिलेगा- चयनित उम्मीदवारों को 90 हजार रुपये प्रति महीने वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

आवेदन का तारीख- NTPC की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाएं। वहां पर आपको करियर पेज का ऑप्शन दिखेगा। करियर पेज पर फॉर्म भरें और सभी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा।