Thursday, 4 July 2024

India-Nepal Train: 8 साल बाद आज से शुरू होगी भारत-नेपाल के बीच ट्रेन, जानें किराया

नई दिल्ली: आठ साल के लम्बे इंतजार के बाद बात करें तो भारत- नेपाल (India-Nepal Train) के बीच फिर ट्रेन…

India-Nepal Train: 8 साल बाद आज से शुरू होगी भारत-नेपाल के बीच ट्रेन, जानें किराया

नई दिल्ली: आठ साल के लम्बे इंतजार के बाद बात करें तो भारत- नेपाल (India-Nepal Train) के बीच फिर ट्रेन सेवा शुरू होने होने वाली है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा शनिवार को संयुक्त रूप से दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस से जयनगर- जनकपुर-कुर्था तक के परिचालन का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन जयनगर और जनकपुर, दोनों स्थानों पर आयोजित किया जाना है। दोनों देशों के स्टेशन (जयनगर और जनकपुर) पर हैदराबाद हाउस दिल्ली में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट होने वाला है।

उद्घाटन (India-Nepal Train) कार्यक्रम को लेकर देखा जाए तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवा दिए गए हैं। एसएसबी के अलावा रॉ, इंटेलीजेंस, जिला व नेपाल पुलिस के अधिकारी सुरक्षा के एक- एक पहलू की जांच करने में जुट गई है। अधिकारी, पुलिस बल व डॉग स्क्वायड से ट्रैक की निगरानी कराई जा रही है। रेल सेवा शुरू होने को लेकर दोनों देशों के बीच रोटी- बेटी का संबंध और प्रगाढ़ होने वाला है। इससे दोनों देशों का रिश्ता और मजबूत होना शुरू हो जाएंगे।

140 किमी की रफ्तार से दौड़ना शुरू होगी ट्रेन

भारत और नेपाल के बीच डीएमयू ट्रेन (Dmu Train) चलेगी जिसकी रफ्तार 140 किमी तक पहुंच जायेगी। मधुबनी के जयनगर-कुर्था के बीच चलने जा रही डीएमयू ट्रेन में 1600 एचपी क्षमता वाला इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यात्रियों की सुविधा के हिसाब से आधुनिक बनाए जाने की तैयारी हो रही है। ट्रेन की हर बोगी में शौचालय की सुविधा है। कुल पांच कोच में से एक एसी कोच भी मौजूद है।

एक ट्रेन में 1100 यात्री सफर का फायदा ले सकते हैं। जयनगर से जनकपुर स्टेशन (Janakpur Station) के सफर को लेकर नेपाल रेलवे ने नेपाली 60 रुपये (भारतीय 37.50 रुपये), जयनगर से कुर्था तक सफर के लिए नेपाली 70 रुपये (भारतीय 43.75 रुपये) और एसी के लिए 300 नेपाली रुपये (187.50 रुपये भारतीय) लिया जाएगा। ट्रेन में सफर करने के लिए आपके पास फोटोयुक्त पहचान पत्र होना जरूरी कर दिया गया है।

Related Post