वाट्सऐप के चक्कर में बुरा फंसा शख्स, गंवा दिए करोड़ों, आप ना करें ये गलती

Scam
WhatsApp Fraud 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2024 09:40 PM
bookmark
WhatsApp Fraud :  आजकल WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है, WhatsApp से लोग एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो जाते है। लेकिन कई बार WhatsApp का ज्यादा इस्तेमाल करना आपको भारी पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही दिल्ली में रहने वाला एक शख्स के साथ हुआ, उसे WhatsApp चलाना भारी पड़ गया, साथ ही उसने 1 करोड़ तक गंवा दिए। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा

शख्स ने गंवाए 1 करोड़ रुपये

दरअसल WhatsApp के जारिए साइबर फ्रॉड का नया मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले एक शख्स ने बैठ-बैठे 1 करोड़ रुपये गंवा दिए। बता दें कि इस साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक WhatsApp ग्रुप से हुई। ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है।

WhatsApp Group में जोड़ा

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे एक WhatsApp Group में जोड़ा गया था। इस ग्रुप में दावा किया गया था कि वह एक ऑफलाइन इनवेस्टमेंट रिसर्च ग्रुप है। शुरुआती दिनों में  इस ग्रुप में 150 लोग थे। इस ग्रुप में स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी शेयर की गई।

WhatsApp Fraud

विक्टिम का पहले जीता भरोसा, उसके बाद लूटा

पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि विक्टिम का भारोसा जीतने के बाद, उसे शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट के कुछ इनवेस्टमेंट के टिप्स दिया गया था। इसके बाद विक्टिम ने हाई रिटर्न के लालच में कुछ इनवेस्टमेंट कर भी दिया।

पहले 50 हजार रुपये किए इनवेस्ट

खबर की मानें तो जनवरी में विक्टिम ने शुरुआत 50 हजार रुपये से की थी, लेकिन आरोपी ने उसे और ज्यादा रुपये लगाने के लिए कहा। एक बार आरोपी के जाल में फंसकर विक्टिम ने एक बड़ा अमाउंट इनवेस्टमेंट कर दिया, उसके बाद वे रुपये निकालने बहुत ही दिक्कत हो गई। क्योंकि रुपये निकालने के समय स्कैमर्स विक्टिम से और ज्यादा रुपयों की मांग कर रहा था। इसके बाद विक्टिम ने टोटल 1.13 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी है, जिसके बाद ही उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहा है। इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई और केस दर्ज कराया।

55 दिनों तक चला साइबर ठगी का खेल

पुलिस ने जांच में पाया कि विक्टिम लगातार इनवेस्टमेंट करता रहा और यह खेल करीब 55 दिनों तक चला।  पुलिस ने बताया कि सभी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन की गई है। विक्टिम को एक फेक वेबपेज पर फेक प्रोफिट दिखाया जाता है, जहां इनवेस्टमेंट का प्रोफिट करीब 7.4 करोड़ रुपये तक का दिखाया जा रहा था। WhatsApp Fraud

नोएडा के बकायेदार बिल्डरों पर गिरेगी गाज, सील होंगे प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बैठाने को सीट नहीं प्लेन में चढ़ा लिया यात्री, हुई किरकिरी

Capture2 1
Indigo Flight
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:41 AM
bookmark
Indigo Flight : यूं तो हवाई जहाज में क्रू मेंबर को पैसेन्जर की हर छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रहता है, लेकिन कभी-कभार ऐसी भूल-चूक हो जाती है जिसे सुनकर दंग रहना तो लाजमी है। बस या ट्रेन में एक एक्स्ट्रा सवारी चढ़े तो जैसे-तैसे उसे बैठा लिया जाता है लेकिन अगर प्लेन में ऐसी गलती हो जाए तो क्या किया जाए?

Indigo Flight

बस और ट्रेन में जिनकी टिकट कंफर्म नहीं होती है वो आस-पास के लोगों को थोड़ा इधर-उधर घिसकाकर आराम से बैठ जाते हैं, लेकिन बस,ट्रेन और हवाई जहाज में सफर करने में बेहद फर्क तो है जनाब! आइए जानते हैं कैसे? हाल ही में हवाई जहाज का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद जनता दंग रह गई है। दरअसल मंगलवार (22 मई) को मुम्बई एयरपोर्ट से वाराणसी की ओर जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E 6543 रवाना होने की पूरी तैयारी में थी लेकिन इसी दौरान क्रू मेंबर को कुछ ऐसी बात पता चली जिससे उनके होश उड़ गए।

Flight मे था एक्स्ट्रा पैसेंजर

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में जितनी सीटें थी उससे एक एक्स्ट्रा पैसेंजर फ्लाइट में सवार था। जब क्रू मेंबर्स को इस बात की खबर हुई तो वो परेशान हो गया। अब सवाल ये था कि विमानों की संख्या के लिहाज से नंबर वन एयरलाइन इंडिगो से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है? जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि एक स्टैंडबाय पैसेंजर को बोर्डिंग पास दे दिया गया था और उसे वही सीट नंबर दिया गया था जो एक कंफर्म पैसेंजर को दिया गया था।

रवाना होने को था फ्लाइट

ऐसा बताया जा रहा है कि उस समय फ्लाइट अपनी मंजिल की और रवाना होने को थी लेकिन जब स्टैंडबाय पैसेंजर को सीट नहीं मिली तो वह पीछे खड़ा हो गया। जिसके बाद उस शख्स पर क्रू के एक मेंबर की नजर पड़ी और उस स्टैंडबाय यात्री को तुरंत ही एयरपोर्ट पर उतारकर फ्लाइट ने उड़ान भरी।

Indigo का बयान

इस पूरे मामले पर इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा कि, मुंबई से वाराणसी जा रही उड़ान संख्या 6E 6543 की यात्री बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान एक गलती हो गई थी। इसमें एक स्टैंडबाय यात्री को एक कंफर्म यात्री के लिए आरक्षित सीट आवंटित की दी गई। एयरलाइन ने कहा कि विमान के उड़ान भरने से पहले गलती का पता चल गया और प्रतीक्षारत यात्री को विमान से उतार दिया गया। इसके कारण विमान के प्रस्थान में थोड़ी देरी हुई। इंडिगो ने कहा कि वह अपनी परिचालन प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए सभी उपाय करेगी।

आखिर आ ही गया PoK को भारत में मिलाने का समय, जल्दी होगा काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का BJP से पत्ता साफ, लगे ये आरोप

Untitled design 2024 05 22T112253.321
Pawan Singh Expelled from BJP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2024 04:54 PM
bookmark
Pawan Singh Expelled from BJP : लोकसभा चुनाव के दौर के बीच भाजपा पार्टी से एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को अपनी पार्टी से निकाल दिया है। आपको बता दें पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। पवन सिंह पर अनुशासनहीनता और दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते ये कार्रवाई की गई है। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश पर ही पवन सिंह को भाजपा पार्टी से निष्कासित किया गया है। Pawan Singh Expelled from BJP

पश्चिम बंगाल से मिला था टिकट

आपको बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी प्रत्याशियों की अपनी पहली ही सूची में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। भोजपुरी स्टार ने टिकट मिलने पर बीजेपी और सभी नेतृत्व का आभार जताया था और आसनसोल से अपना खून-पसीने और रोजी-रोटी का रिश्ता बताया था। लेकिन उसके अगले ही दिन पवन सिंह ने बंगाल से चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई। बीजेपी ने फिर उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से अपना प्रत्याशी बनाया। बता दें कि टीएमसी ने इस सीट से अभिनेता शत्रुघन सिन्हा को उतारा है।

बड़ी भूल के बाद पश्चाताप के लिए भाजपा नेता ने किया उपवास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।