Baba Siddiqui Death : बॉलीवुड में शोक की लहर, अस्पताल पहुंचे ये सितारे

Baba siddiqui
Baba Siddiqui
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:11 AM
bookmark
Baba Siddiqui : मुंबई में 12 अक्टूबर की रात एक चौंकाने वाली घटना हुई थी, जिसमें मशहूर पॉलिटिशियन और समाजसेवी बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बांद्रा इलाके में तब हुई, जब बाबा सिद्दीकी अपने ऑफिस से घर के लिए निकल रहे थे। उनकी हत्या किसने की और क्या हुआ, मुंबई पुलिस इस जांच में जुट गई है। Baba Siddiqui ना सिर्फ पॉलिटिक्स में एक्टिव रहते थे बल्कि फिल्मी दुनिया के दिग्गज सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त जैसे कई बड़े सितारों के साथ उनका बहुत अच्छा कनेक्शन था।

शोक में डूबा बॉलीवुड

Baba Siddiqui के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और पॉलिटिशियन्स शोक में है। बाबा सिद्दीकी के निधन पर सबसे पहले संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंचे। संजय दत्त के साथ भी बाबा सिद्दीकी के करीबी रिश्ते थे और उनके चेहरे को देख लग रहा है कि वो कितने सदमे में हैं। संजय दत्त के साथ बाबा सिद्दीकी को जानने वाले और भी लोग थे जो फिल्म इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखते हैं। शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, वीर पहरिया और सलमान खान भी लीलावती अस्पताल पहुंचे।

Salman Khan ने कैंसिल की सारी शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान 'बिग बॉस 18' की शूटिंग कर रहे थे जिसे उन्होंने कैंसिल कर दी। अब बताया जा रहा है कि वो जल्द ही बाबा सिद्दीकी की फैमिली से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचें। वहीं कई सेलेब्स लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपने दुख का इज़हार किया और न्याय की मांग की। उन्होंने लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी के दुखद निधन से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं जीशान सिद्दीकी और उनके परिवार के साथ हैं। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।” इस घटना ने बॉलीवुड के कई कलाकारों और राजनेताओं को झकझोर दिया।

कौन थे Baba Siddiqui? जानें सियासत से बॉलीवुड तक का कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कौन थे Baba Siddiqui? जानें सियासत से बॉलीवुड तक का कनेक्शन

Baba Siddique 1
Baba Siddiqui
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:52 PM
bookmark
Baba Siddiqui : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड गम में डूब गया है। बता दें कि शनिवार शाम को बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से राजनेता से लेकर बॉलीवुड सितारे भी काफी दुखी है।

कौन थे Baba Siddiqui?

बाबा सिद्दीकी मुंबई के एक राजनेता थे। उन्होंने राजनीतिक यात्रा 1977 में शुरू की और उस समय वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे। राजनीति में उन्होंने चालीस सालों से ज्यादा काम किया था। 1999, 2004 और 2009 में सिद्दीकी ने मंत्री पद संभाला। जब वो कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में थे। सिद्दीकी बांद्रा से तीन बार विधायक भी चुने जा चुके थे। बता दें कि इस साल की शुरुआत में सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी पार्टी में शामिल हो गए थे। वहीं, बॉलीवुड सितारों के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध थे, खासकर सलमान खान और संजय दत्त के साथ। बता दें 66 साल के बाब सिद्दीकी महाराष्ट्र में एक प्रमुख मुस्लिम राजनीतिक नेता थे और उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। राजनीति से ज़्यादा, सिद्दीकी अपनी समाजवादी छवि और हर साल भव्य इफ़्तार पार्टियों की मेज़बानी के लिए जाने जाते थे।

बाबा सिद्दीकी का परिवार

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीशान ने शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर को 5790 वोटों से हराकर वांद्रे ईस्ट विधानसभा (एमएलए) निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। इस साल फरवरी में जीशान को मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, जब उनके पिता सत्तारूढ़ अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए थे। अगस्त में, राज्य कांग्रेस ने विधायक जितेश अंतापुरकर के साथ जीशान को निष्कासित करने की घोषणा की थी।

भाईजान से थी गहरी दोस्ती

सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की दोस्ती काफी गहरी थी और उनकी मौत की खबर जानकर एक्टर तुरंत अस्पताल पहुंच गए। बाबा सिद्दीकी ही वो शख्स थे, जिन्होंने सालों से चली आ रही सलमान और शाहरुख खान के बीच की लड़ाई को खत्म करवाया था। दरअसल, साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच तीखी बहस हो गई थी। जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। शाहरुख खान और सलमान खान के बीच की लड़ाई बाबा सिद्दीकी ने ही खत्म करवाई थी। उनकी वजह से पांच साल बाद शाहरुख और सलमान के बीच सबकुछ ठीक हो गया और उनकी दोस्ती फिर से हो गई।

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, शिंदे सरकार पर उठे सवाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, शिंदे सरकार पर उठे सवाल

Baba Siddique
Baba Siddique
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:45 PM
bookmark
Baba Siddiqui : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई।

एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी

इस घटना के कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा सिद्दीकी के निधन की पुष्टि कर दी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ''पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला हुआ था, दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गई है। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। इस मामले में दो आरोपी गिरफ़्तार हुए हैं, ऐसा मुझे पुलिस कमिश्नर ने बताया है। एक आरोपी फरार है। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तार आरोपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हैं। तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, यह पोस्ट कितना सही है इसको अभी वेरिफाई किया जाना है। पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का जिक्र कर लिखा गया है, "सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सलमान खान की हेल्प करेगा, वो अपना हिसाब किताब बनाकर रखे।

सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिद्दीकी और सलमान खान करीबी दोस्त माने जाते थे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंबई में सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के छह महीने बाद हुई है।

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 2004 से 2008 के बीच वह विभिन्न विभागों के राज्य मंत्री और म्हाडा के अध्यक्ष भी रहे थे।

स्वर्गवासी होकर ध्रुवतारा बन गए हैं रतन टाटा, खूब हो रही है तारीफ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।